नई दिल्लीहीरो मोटोकॉर्प ने अपना पहला कम्प्लायंट स्कूटर Pleasure Plus लॉन्च कर दिया। यह स्कूटर दो वेरियंट- स्टील वील और अलॉय वील में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 54,800 और 56,800 रुपये है। BS6 110 FI स्कूटर की कीमत इसके बीएस4 मॉडल से 6,300 रुपये ज्यादा है। हीरो ने अपने टू-वीलर्स को पिछले साल ही बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करना शुरू कर दिया था। कंपनी ने देश की पहली बीएस6 बाइक स्प्लेंडर आईस्मार्ट नवंबर 2019 में लॉन्च की थी। प्लेजर प्लस में 110cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है। इंजन को बीएस6 कम्प्लायंट बनाने के लिए कंपनी ने इसे फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस किया है। साथ ही एग्जॉस्ट सिस्टम को भी रिवाइज्ड किया गया है। यह इंजन 8 bhp का पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि बीएस4 के मुकाबले का माइलेज 10 पर्सेंट ज्यादा है। अपडेटेड को कंपनी के जयपुर, राजस्थान स्थित रिचर्स और डिवेलपमेंट हब CIT (सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नॉलजी) में डिजाइन और डिवेपल किया गया है। स्कूटर में हेडलैम्प के चारों ओर क्रोम फिनिश, साइड में सिल्वर एक्सेंट्स, क्रोम 3डी बैजिंग और नए अलॉय वील दिए गए हैं। पढ़ें: कई कलर ऑप्शन में आता है स्कूटर बीएस6 प्लस 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें मैट रेड, मैट ग्रीन, मैट ऐक्सिस ग्रे, ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी ब्लू, ग्लॉसी वाइट और ग्लॉसी रेड शामिल हैं। मार्केट में इस स्कूटर की टक्कर होंडा ऐक्टिवा 6जी और टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 से है। पढ़ें:
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2uH8DbO
No comments:
Post a Comment