नई दिल्ली कार निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault) ने अपनी पॉप्युलर कार रेनॉ ट्राइबर () को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कार का एंट्री लेवल मॉडल अब पहले से 4,000 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, BS6 इंजन के साथ आए टॉप वेरियंट की कीमत 29,000 रुपये बढ़ गई है। भारत में यह कार अगस्त में लॉन्च हुई थी। कार को भारत में 4.95 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने हाल ही में इस कार की कीमत बढ़ाई थी। कौन सा वेरियंट कितना महंगा इस कार के RxE वेरियंट की कीमत अब 4.99 लाख रुपये हो गई है जो पहले से 4,000 रुपये ज्यादा है। RxL वेरियंट की कीमत अब 5.74 लाख रुपये हो गई है। यह वेरियंट पहले 25,000 रुपये महंगा हुआ है। RxT वेरियंट अब 6.24 लाख रुपये में खरीदा जा सकत है। यह वेरियंट भी 25 हजार रुपये महंगा हुआ है। RxZ वेरियंट की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा किया गया है। अब यह वेरियंट 6.78 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा। पहले भी बढ़ चुकी है कीमत रेनॉ ट्राइबर के बेस वेरियंट RXE को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट्स के दाम हाल ही में बढ़ाए गए थे। रेनॉ ट्राइबर के RXL, RXT और RXZ वेरियंट के दाम नवंबर में बढ़ाए गए थे। अब इन वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 5.59 लाख, 6.09 लाख और 6.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) हो गई है। हालांकि, ट्राइबर का बेस वेरियंट RXE 4.96 लाख रुपये में ही मिलेगा। यह दूसरा मौका है, जब टॉप वेरियंट RXZ की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले, 15 इंच वीइल्स के एडिशन पर इसके दाम में 4,250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। अगस्त में हुई थी लॉन्च भारत में यह कार अगस्त में लॉन्च की गई थी। रेनॉ ने इस कार में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250 rpm पर 72 PS का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। रेनॉ ट्राइबर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में हैं। टॉप वेरियंट्स में 2 और एयरबैग्स यानी कुल 4 एयरबैग्स हैं।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2uDsOHL
No comments:
Post a Comment