
नई दिल्लीKia Motors ने पिछले साल Seltos एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की। यह एसयूवी भारत में हिट रही। Kia Seltos को 9.69 लाख से 16.99 लाख रुपये कीमत में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय कंपनी ने कहा था कि सेल्टॉस की कीमत इंट्रोडक्टी है। अब कंपनी ने इस एसयूवी के दाम बढ़ा दिए हैं। सेल्टॉस की कीमत में 35 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये हो गई। नई कीमत जनवरी से लागू हो गई है। कीमत में इजाफा होने के बाद सेल्टॉस का पेट्रोल इंजन मॉडल अब 9.89 लाख से 14.09 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है। इसके बेस वेरियंट का दाम 20 हजार और टॉप वेरियंट का 30 हजार रुपये बढ़ा है। टर्बो पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत में 30 हजार रुपये का इजाफा हुआ और यह मॉडल अब 13.79 लाख से 17.29 लाख रुपये में उपलब्ध है। डीजल इंजन वाली सेल्टॉस की कीमत 35 हजार रुपये तक बढ़कर 10.34 लाख से 17.34 लाख रुपये हो गई है। कितनी बढ़ी कीमत? टेक लाइन - सेल्टॉस टेक लाइन मॉडल के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाले बेस वेरियंट HTE की कीमत 20 हजार रुपये बढ़ी है। अब यह वेरियंट 9.89 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है। - टेक लाइन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाले HTK, HKT+, HTX और HTX AT वेरियंट की कीमत में 30 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। - टेक लाइन 1.5-लीटर डीजल इंजन वाले सभी वेरियंट की कीमत 35 हजार रुपये बढ़ी है। जीटी लाइन - 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के सभी वेरियंट की कीमत में 30 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। - जीटी लाइन में उपलब्ध डीलज इंजन वाले मॉडल का दाम 35 हजार रुपये बढ़ा है। पढ़ें: पावर कीमत बढ़ने के अलावा सेल्टॉस एसयूवी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह एसयूवी दो डिजाइन लाइन (टेक लाइन और जीटी लाइन) में आती है। इसमें 115hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल, 115hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल और 140hp पावर वाला 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। पढ़ें-
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2ueGGYJ
No comments:
Post a Comment