
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2QeMKsU
ऑटो डेस्क. जावा की मोस्ट अवेटेड पेराक मोटरसाइकिल की बुकिंग आज से शुरू हो रही है। कंपनी शाम 6 बजे से इसकी प्री-बुकिंग ओपन करेगी। इस बॉबर डिजाइन वाली बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपए है। इसमें बीएस-6 मानक वाला इंजन लगा है, जिसके चलते इसकी कीमत 6 हजार रुपए ज्यादा हो गई। दरअसल, कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत 1.89 लाख रुपए बताई थी।
जावा पेराक का इंजन
जावा पेराक का नाम साल 1946 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पेरिस मोटर शो में पेश पेराक बाइक से लिया गया है। नई पेराक बाइक में 334सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 31 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपए के करीब हो सकती है।
ये बॉबर स्टाइल बाइक है, जिसमें लंबा स्विंगआर्म और पीछे ट्विन सस्पेंशन की जगह मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें डुअल चैनल ABS के साथ दोनों टायर में डिस्क ब्रेक्स दिए हैं। बाइक में सिंगल पैसेंजर के लिए सीट दी है।
रॉयल एनफील्ड से मुकाबला
भारतीय ऑटो बाजार में जावा पेराक मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की 350cc और 500cc बुलेट से हो सकता है। थंडरबर्ड 350X की ऑनरोड कीमत करीब 1.78 लाख रुपए है। जबकि, क्लासिक 500 की कीमत करीब 2.02 लाख रुपए है। यानी एनफील्ड के इन सभी मॉडल को जावा चुनौती दे सकती है।
गैजेट डेस्क. नए साल पर आप अपने फोटो वाला वॉट्सऐप स्टीकर लोगों को भेजकर शुभकामनाओं को मेजदार बना सकते हैं। हालांकि, कई यूजर्स ये नहीं जानते कि वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर तैयार कैसे किया जाता है। क्योंकि डिफॉल्ट स्टीकर में यूजर को ये ऑप्शन नहीं मिलता है। ऐसे में हम यहां इस तरह के स्टीकर बनाने की ट्रिक बता रहे हैं।
2 ऐप्स की होगी जरूरत
वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन में Background Eraser और Personal stickers for WhatsApp नाम के 2 ऐप्स इन्स्टॉल करने होंगे। एंड्रॉइड यूजर्स इन ऐप्स को प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।
1. Background Eraser : इस ऐप की मदद से आप किसी फोटो का बैकग्राउंड मिटा सकते हैं। ऐप में फोटो क्रॉप करने के साथ, उसे इरेज करने का ऑप्शन मिलता है। फोटो के बैकग्राउंड ऑटो, मैनुअल, मैजिक, रिपेयर टूल की मदद से आसानी से इरेज कर सकते हैं। फोटो इरेज करने के बाद उसे सेव कर लें। यदि आप ऐप पर फोटो का बैकग्राउंड डिलीट नहीं कर पा रहे, तब उसे कम्प्यूटर पर फोटोशॉप या दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से इरेज कर लें। बाद में फोटो को PNG फॉर्मेट में सेव करें। इस तरह से आप फोटो या नाम के कम से कम 3-4 स्टीकर तैयार कर लें। ये फोटो ही स्टीकर का काम करेंगे।
2. Personal stickers for WhatsApp : आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो PNG फॉर्मेट में सेव फोन की सभी फाइल यहां नजर आएंगी। आपके द्वारा तैयार किए गए फोटो भी यहां दिखाई देंगे। आपको सिर्फ इन फोटो के सामने ADD पर टैब करना है। इसके बाद आपके सामने एक मिनी विंडो आएगी इस पर एक बार फिर ADD कर लें। इस तरह आपके द्वारा तैयार किए गए स्टीकर्स वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे।
स्टीकर सेंड करने की प्रोसेस
वॉट्सऐप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे स्टीकर सेंड करना है।
अब टाइपिंग स्पेस के पास दिए गए स्माइली पर टैब करें।
यहां सबसे नीचे की तरफ स्माइली के साथ GIF और स्टीकर का लोगो नजर आएगा।
स्टीकर के लोगो पर टैब करें और ऊपर दी गी लिस्ट से बनाया गया स्टीकर सिलेक्ट करें।
स्टीकर पर टैब करें वो सेंड हो जाएगा।
ऐप्स को यहां से डाउनलोड करें
Personal stickers for WhatsApp
Background Eraser
ऐप पर भी मिलेंगे स्टीकर्स
हैप्पी न्यू ईयर 2020 के स्टीकर्स के लिए 'New Year Stickers for WhatsApp' ऐप को भी इन्स्टॉल कर सकते हैं। यहां पर कई डिजाइन के स्टीकर्स दिए हैं। ऐप को इन्स्टॉल करने के बाद इन स्टीकर्स को डायरेक्ट वॉट्सऐप पर ले सकते हैं। इस ऐप का साइज 12MB है। इसे एंड्रॉयड 4.1 या उससे ऊपर की ऑपरेटिंग सिस्टम पर इन्स्टॉल किया जा सकता है।
मृत्युंजय महापात्रा महानिदेशक, मौसम विभाग. देश के 2000 ब्लॉक में इस साल से ब्लॉक स्तर का सटीक मौसम पूर्वानुमान मिलने लगेगा। हर रोज पांच दिन का पूर्वानुमान और फसल एडवाइजरी सीधे मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलेगी। इसका सीधा फायदा 5 करोड़ किसानों को मिलेगा। 2022 तक देश के सभी 6612 ब्लॉक में यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा शहरों में अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग-अलग पूर्वानुमान की सुविधा भी इसी साल शुरू हो रही है। जैसे दिल्ली में सात स्थानों का पूर्वानुमान मिलेगा। पहले चरण में सभी राज्यों की राजधानी समेत 100 स्थान चुने गए हैं। यहां अगले 3 घंटे का मौसम अनुमान बताया जाएगा। इसके अलावा किसी क्षेत्र में मौसम बिगड़ने पर उस क्षेत्र के सभी मोबाइल ग्राहकों को चेतावनी एसएमएस पर मिलेगी।
एयरपोर्ट पर हर 30 मिनट में कोहरे का पूर्वानुमान
ग्लोबल वॉर्निंग/2020 सबसे गर्म होगा, गर्मी-लू के दिन भी बढ़ेंगे
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मिटियोरोलॉजी की स्टडी के मुताबिक देश में साल 2020 में लू चलने और गर्मी के महीनों की समय सीमा बढ़ने वाली है। दक्षिण भारत के तटीय क्षेत्र भी बड़े पैमाने पर प्रभावित होने वाले हैं, जहां अब तक हीट वेव का इतना प्रभाव नहीं था। ऐसा अल नीनो से अलग एक वेदर सिस्टम 'अल निनो मोडोकी' के विकसित होने से हुआ है। वहीं नासा के अनुमान के अनुसार, 2020 अब तक का सबसे गर्म साल होगा। वैश्विक तापमान औसत से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक हो सकता है। 2018 में वैश्विक तापमान 1951 से 1980 के औसत तापमान से 0.83 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था, जो 1880 के बाद से अब तक का चौथा सबसे गर्म साल रहा।
गैजेट डेस्क. नए साल में टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं लोगों की रोजाना की जरूरत बन चुका सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सऐप भी नए साल से कई स्मार्टफोन में पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा। कंपनी के इस फैसले से सिर्फ विंडोज फोन ही नहीं बल्कि कई एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस भी प्रभावित होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप 31 जनवरी 2019 के बाद से विंडोज फोन में पूरी तरह से चलना बंद हो जाएगा।
वॉट्सऐप FAQ सेक्शन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एंड्रॉयड 2.3.7 ओएस या उससे पुराने वर्जन पर चल रहे एंड्रॉयड फोन के अलावा आईओएस 8 या उससे पुराने वर्जन पर काम कर रहे आईफोन में 1 फरवरी 2020 के बाद से वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। यानी इन डिवाइस के यूजर्स न तो वॉट्सऐप चैटिंग कर पाएंगे न ही अकाउंट को दोबारा वैरिफाई करा पाएंगे। हालांकि KaiOS 2.5.1+ ओएस समेत जियो फोन और जियो फोन 2 पर वॉट्सऐप की सुविधा मिलती रहेगी।
किसी भी स्मार्टफोन से आप क्या उम्मीद रखते हैं? इसमें दमदार फीचर्स हों, आकर्षक डिजाइन हो और आपका फोन हर तरह से यूजर फ्रेंडली हो। इन सभी मामलों में HONOR विश्व भर में जाना जाता है। साथ ही भविष्य की तकनीक को यूजर्स तक सबसे पहले पहुंचाने में भी HONOR आगे हैं। शुरुआत से ही HONOR भारत में हर मोबाइल फोन क्रांति का अहम हिस्सा रहा है और भारतीय यूजर्स को टेक्नोलॉजी, क्वालिटी और आफ्टर सेल सर्विस के मामले में बेहतरीन अनुभव देने में सबसे आगे है। इन्हीं वजहों से दुनिया में सबसे तेज बढ़ते ब्रांड्स में शुमार HONOR भारतीय युवाओं द्वारा भी पसंद किया जा रहा है।
गुणवत्ता और तकनीक में हमेशा आगे
विश्व भर में नई तकनीकों से लैस मोबाइल फोन को उपभोक्ताओं तक सबसे पहले पहुंचाने में HONOR कार्यरथ है। वर्ष 2019 में HONOR नें HONOR View20 में आठ ऐसी नई तकनीकें पेश की गई थी, जो दुनिया ने पहली बार देखी। इनमें दुनिया का पहला 48MP रियर कैमरा , Sony IMX586 सेंसर और TOF 3D कैमरा शामिल हैं, जो ऑल - व्यू डिस्प्ले दिखाता है। इसी तरह Honor 20 सीरीज के फोन में विश्वसनीय परफॉर्मेंस, कैमरा सेटअप, शानदार डिजाइन और दूसरे फीचर्स किफायती मूल्य पर पेश किए गए। Honor 20 में चार कैमरा सेटअप है, जिसमें माइक्रो लेंस भी है और Honor 20i में तीन कैमरा सेटअप है। इनसे यूजर्स सभी तरह की लाइट्स और एन्वायरमेंट में शानदार तस्वीरें खीच सकते हैं। इसी तरह Honor 8C दुनिया का ऐसा पहला फोन है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 632 chipset की ताकत का इस्तेमाल हुआ है और इसमें आकर्षक केट - आई डिजाइन भी दिया गया है।
HONOR के लिए भारतीय उपभोक्ता हमेशा ही प्राथमिकता में रहे हैं और HONOR के हर फोन में उनके लिए खास फीचर्स रखे जाते हैं। इसके अलावा HONOR ने भारतीय उपभोक्ताओं के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए देश में एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर बनाए हैं, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं को सेम - डे - सर्विस का अनुभव मिल सके। HONOR का लक्ष्य है कि वह गुणवत्ता और आफ्टर-सेल्स-सर्विस के मामले में भारत का सर्वश्रेष्ठ ब्रांड बने। इसके बाद ब्रांड का लक्ष्य है कि वह चरणबद्ध रूप से भारत में किफायती मूल्य पर क्वालिटी प्रोडक्ट्स लाए और उनके अनुभवों को और बेहतर बनाए। HONOR अपने हर प्रोडक्ट को क्वालिटी चेक प्रोसेस के बाद ही बाज़ार में पेश करता है, जिससे उपभोक्ताओं के हाथों तक पंहुचने वाला हर एक फोन सर्वश्रेष्ठ होता है।
गेमर्स और मल्टीटास्कर्स के लिए स्मार्टफोन
इसके अलावा HONOR ने अपने प्रोडक्ट्स में GPU Turbo तकनीक को भी आजमाया है जो गेमर्स और मल्टीटास्कर्स के अनुभव को शानदार बनाती है। इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को ग्राफिक प्रोसेसिंग ऐक्सेलरेशन के साथ इस तरह से इस्तेमाल किया जाता है कि यूजर्स को तेज स्पीड और लेग - फ्री प्रोसेसिंग का खास अनुभव मिलता है। GPU Turbo ग्राफिक्स प्रोसेसिंग में 60% तक सुधार लाता है और साथ में 30% तक एनर्जी कंजप्शन कम करता है। गेमर्स के लिए GPU Turbo 3.0 के रहते स्मार्टफोन में 25 गेम्स सपोर्ट करती है, जिनमें PUBG, ASPHALT 9, NBA 2K19, Mobile Legends, Fortnite, FIFA Mobile और Modern Combat 5 जैसे विश्वप्रसिद्ध गेम्स शामिल हैं। आपको बता दें कि HONOR के लगभग सभी स्मार्टफोन, चाहे वो HONOR Play हो, HONOR 8X, HONOR 10 lite, HONOR View 20 हो, या फिर HONOR 20 सीरीज, गेम्स और मल्टीटास्किंग के मामले में बहुत ही शानदार हैं।
होम -ग्रोन चिपसेट
HONOR अपने प्रोडक्ट्स में होम - ग्रोन चिपसेट HiSilicon का उपयोग करता है। इनमें चिपसेट 990 और 710 शामिल हैं। चिपसेट 990 64 -बिट प्रोसेसर है जो आपके फोन को दमदार फोन बनाता है। सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले 710 प्रोसेसर में 8 प्रोसेसर कोर, ARM Mali G51 MP4, डुअल - चैनल LPDDR4 मेमोरी कंट्रोलर और LTE रेडियो शामिल है जिसमें 600 Mbps डाउनलोड और 150 Mbps अपलोड की सुविधा है। इन सभी खूबियों की वजह से HONOR का हर फोन परफॉर्मेंस के मामले में बेमिसाल रहता है।
HONOR 8X, HONOR 10 Lite और HONOR 20i सहित कई स्मार्टफोन्स में HiSilicon Kirin 710 चिपसेट ही इस्तेमाल किया गया है। इस चिपसेट की खासियत यह है कि इससे फोन की परफॉर्मेंस शानदार रहती है और गेमर्स को दमदार स्पीड मिलती है। इसके अलावा इससे विजुअल इंटरफेस की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है।
TechChic है मूल - मंत्र
HONOR की सोच है कि वह नयी पीढ़ी की लाइफ स्टाइल को तकनीक के साथ जोड़कर इसे अपग्रेड करे। इसके लिए यह अपने आने वाले प्रोडक्टस में इस तरह के फीचर्स ला रहा है जो युवाओं के जीवन को आसान और साथ में स्टायलिश भी बनाएँ। इस टेक्नोलॉजी और स्टाइल के मेल को HONOR TechChic कहते हैं। शुरुआत से ही HONOR एक TechChic ब्रांड के नाम से जाना जाता है और इसी मूल मंत्र के साथ अपने आने वाले प्रोडक्टस को भी HONOR मार्केट में ले कर आएगा। चाहे वो HONOR 9 का बोल्ड डिज़ाइन हो, HONOR 10 में डिसकलर्ड पोलर लाइट टेक्नोलॉजी या 990 chipset वाला HONOR 20 जिसमें डायनमिक होलोग्राफिक बैक डिज़ाइन है, HONOR के लगभग हर एक प्रॉडक्ट में ये TechChic अंदाज़ देखने को मिलता है।
1+8+N स्ट्रेटेजी के साथ स्मार्ट इकोसिस्टम
HONOR ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी तैयार की है जिसे उन्होनें 1+8+N स्ट्रेटेजी नाम दिया है। इसमें 1 का अर्थ स्मार्टफोन, 8 का अर्थ पीसी, टैबलेट, टीवी, ऑडियो, ग्लासेस, वॉच, लोकोमोटिव और हेडफोन्स से है। वहीं N का अर्थ मोबाइल ऑफिस, स्मार्ट होम और ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट से है।
HONOR की योजना है कि वह वर्ष 2020 में स्मार्टफोन्स के अलावा और भी शानदार प्रोडक्ट्स भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगा। वर्ष 2020 स्मार्टफोन्स क्रांति के मामले में खास साबित होगा और HONOR अपने इनोवेशन और तकनीकी श्रेष्ठता की बदौलत भारतीय बाज़ार में अव्वल स्थान पाने की ओर निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है।
वर्ष 2020 की 1+8+N योजना के अनुसार जब भी आप नया HONOR फोन खरीदेंगे तो आप उन्हें दूसरे स्मार्ट उपकरणों के साथ कनेक्ट कर पाएंगे। इस इकोसिस्टम में स्मार्टफोन, कनेक्टेड स्मार्ट उपकरण और कम्युनिकेशन नेटवर्क शामिल है। इसके लिए HONOR अपनी प्रोडक्ट रेंज में HONOR watch, HONOR vision और HONOR laptop जैसे उपकरण शामिल करने की तैयारी में है। यूं ही HONOR विश्व भर में लोगों की पहली पसंद नहीं है। 2020 HONOR के लिए काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है और हमें इंतज़ार रहेगा HONOR के नए प्रोडक्टस का।
गैजेट डेस्क. श्याओमी ने अपनी नई स्मार्टवॉच एमआई वॉच कलर को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की पहली वॉच है जिसमें राउंड शेप डायल मिलेगा। इसमें न सिर्फ हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे बल्कि QR कोड पेमेंट सपोर्ट का ऑप्शन भी मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन का ऐलान नहीं किया है। चीन में वॉच की बिक्री 3 जनवरी से शुरू होगी।
गैजेट डेस्क. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अक्टूबर महीने के मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो 2.8 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडाफोन आइडिया को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच गई है। जियो के ग्राहक 4.6 फीसदी की दर से बढ़े हैं।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में अब वोडाफोन आइडिया 2.75 करोड़ ग्राहकों के साथ दूसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी हो गई है। ट्राई के मुताबिक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में कुल 7.75 करोड़ ग्राहक है। सितंबर में इनकी संख्या 7.54 करोड़ थी।
अक्टूबर में मप्र, छग में 21.5 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े। मोबाइल ग्राहकों के मामले में पूरे देश में इस सर्किल ने 2.86 फीसदी की सबसे ज्यादा ग्रोथ दिखाई है।
भारती एयरटेल 1.48 करोड़ ग्राहकों के साथ तीसरे नंबर की कंपनी हो गई है। सभी टेलीकॉम कंपनियों में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़ने में रिलायंस जियो कामयाब रही। अक्टूबर में रिलायंस जियो ने 12.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। वहीं वोडाफोन आइडिया ने 1.7 लाख ग्राहक जोड़े। भारती एयरटेल के 54.4 हजार ग्राहक घटे हैं। पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 118.3 करोड़ हो गई है।