Tuesday, December 31, 2019

रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350, हुए हैं कई बदलाव

नई दिल्ली अपनी 350सीसी वाली बाइक्स को एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करके बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है। अपडेटेड कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगी है, जहां से बाइक की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों से साफ हुआ है कि बीएस6 इंजन के अलावा अपडेटेड में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। अपडेटेड क्लासिक 350 में अलॉय वील्ज, फ्यूल टैंक पर नए रेड व गोल्ड डेकल्स और इंजन व वील्ज पर मैट ब्लैक फिनिश दी गई है। लीक तस्वीरों में क्लासिक 350 के पीछे ब्लैक कलर की एक और क्लासिक मोटरसाइकल दिख रही है। पीछे दिख रही बाइक में अलग टैंक ग्राफिक्स हैं, जिससे माना जा रहा है कि यह दूसरी बाइक अपडेटेड क्लासिक 500 हो सकती है। कॉस्मेटिक बदलावों को छोड़कर अपडेटेड क्लासिक 350 काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह है। बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलेंगे। फ्रंट में ट्विन फोर्क और रियर में शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं। मौजूदा मॉडल की तरह बीएस6 क्लासिक 350 में भी हैलोजन लाइट्स के साथ स्टैंडर्ड हेडलैम्प, टेललैम्प और दो अलग-अलग सीट्स मिलेंगे। पावर क्लासिक 350 के अपडेटेड मॉडल में बीएस6 कम्प्लायंट 346cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 5250 rpm पर 19.8bhp का पावर और 4000 rpm पर 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। उम्मीद है कि बीएस6 वर्जन में भी इंजन का आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही रहेगा। पढ़ें: न्यू-जेनरेशन क्लासिक रेंज पर भी काम कर रही कंपनी बता दें कि यह बाइक क्लासिक 350 का फेसलिफ्ट वर्जन है, जो मौजूदा जेनरेशन मॉडल है। इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी न्यू-जेनरेशन क्लासिक रेंज पर भी काम कर रही है। नए जेनरेशन वाली क्लासिक बाइक्स की टेस्टिंग के दौरान की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों से साफ हुआ है कि नई क्लासिक बाइक की स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल से अलग होगी। साथ ही इनमें लेटेस्ट फीचर्स भी मिलेंगे। न्यू-जेनरेशन क्लासिक बाइक साल 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है। पढ़ें:


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2QeMKsU

पेराक की बुकिंग आज से शुरू, कीमत 1.95 लाख रु; वर्ल्ड वॉर-2 के वक्त थी इसकी धूम

ऑटो डेस्क. जावा की मोस्ट अवेटेड पेराक मोटरसाइकिल की बुकिंग आज से शुरू हो रही है। कंपनी शाम 6 बजे से इसकी प्री-बुकिंग ओपन करेगी। इस बॉबर डिजाइन वाली बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपए है। इसमें बीएस-6 मानक वाला इंजन लगा है, जिसके चलते इसकी कीमत 6 हजार रुपए ज्यादा हो गई। दरअसल, कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत 1.89 लाख रुपए बताई थी।

जावा पेराक का इंजन

जावा पेराक का नाम साल 1946 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पेरिस मोटर शो में पेश पेराक बाइक से लिया गया है। नई पेराक बाइक में 334सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 31 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

ये बॉबर स्टाइल बाइक है, जिसमें लंबा स्विंगआर्म और पीछे ट्विन सस्पेंशन की जगह मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें डुअल चैनल ABS के साथ दोनों टायर में डिस्क ब्रेक्स दिए हैं। बाइक में सिंगल पैसेंजर के लिए सीट दी है।

रॉयल एनफील्ड से मुकाबला

भारतीय ऑटो बाजार में जावा पेराक मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की 350cc और 500cc बुलेट से हो सकता है। थंडरबर्ड 350X की ऑनरोड कीमत करीब 1.78 लाख रुपए है। जबकि, क्लासिक 500 की कीमत करीब 2.02 लाख रुपए है। यानी एनफील्ड के इन सभी मॉडल को जावा चुनौती दे सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jawa Perak bookings commence on January 1 at 6pm


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35g8jNG

Contestants Cover Up at First Women's Bodybuilding Competition in Bangladesh

Bangladesh’s first women’s bodybuilding championship was won by a 19-year-old student in a contest where most of her muscle was covered up to prevent controversy in the Muslim-majority nation.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/39sfK7S

वॉट्सऐप पर अपने फोटो या नए साल वाले स्टीकर से दें लोगों को बधाई, 2 ऐप्स से होगा काम

गैजेट डेस्क. नए साल पर आप अपने फोटो वाला वॉट्सऐप स्टीकर लोगों को भेजकर शुभकामनाओं को मेजदार बना सकते हैं। हालांकि, कई यूजर्स ये नहीं जानते कि वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर तैयार कैसे किया जाता है। क्योंकि डिफॉल्ट स्टीकर में यूजर को ये ऑप्शन नहीं मिलता है। ऐसे में हम यहां इस तरह के स्टीकर बनाने की ट्रिक बता रहे हैं।

2 ऐप्स की होगी जरूरत

वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन में Background Eraser और Personal stickers for WhatsApp नाम के 2 ऐप्स इन्स्टॉल करने होंगे। एंड्रॉइड यूजर्स इन ऐप्स को प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।

1. Background Eraser : इस ऐप की मदद से आप किसी फोटो का बैकग्राउंड मिटा सकते हैं। ऐप में फोटो क्रॉप करने के साथ, उसे इरेज करने का ऑप्शन मिलता है। फोटो के बैकग्राउंड ऑटो, मैनुअल, मैजिक, रिपेयर टूल की मदद से आसानी से इरेज कर सकते हैं। फोटो इरेज करने के बाद उसे सेव कर लें। यदि आप ऐप पर फोटो का बैकग्राउंड डिलीट नहीं कर पा रहे, तब उसे कम्प्यूटर पर फोटोशॉप या दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से इरेज कर लें। बाद में फोटो को PNG फॉर्मेट में सेव करें। इस तरह से आप फोटो या नाम के कम से कम 3-4 स्टीकर तैयार कर लें। ये फोटो ही स्टीकर का काम करेंगे।

2. Personal stickers for WhatsApp : आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो PNG फॉर्मेट में सेव फोन की सभी फाइल यहां नजर आएंगी। आपके द्वारा तैयार किए गए फोटो भी यहां दिखाई देंगे। आपको सिर्फ इन फोटो के सामने ADD पर टैब करना है। इसके बाद आपके सामने एक मिनी विंडो आएगी इस पर एक बार फिर ADD कर लें। इस तरह आपके द्वारा तैयार किए गए स्टीकर्स वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे।

स्टीकर सेंड करने की प्रोसेस

वॉट्सऐप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे स्टीकर सेंड करना है।
अब टाइपिंग स्पेस के पास दिए गए स्माइली पर टैब करें।
यहां सबसे नीचे की तरफ स्माइली के साथ GIF और स्टीकर का लोगो नजर आएगा।
स्टीकर के लोगो पर टैब करें और ऊपर दी गी लिस्ट से बनाया गया स्टीकर सिलेक्ट करें।
स्टीकर पर टैब करें वो सेंड हो जाएगा।

ऐप्स को यहां से डाउनलोड करें

Personal stickers for WhatsApp
Background Eraser

ऐप पर भी मिलेंगे स्टीकर्स

हैप्पी न्यू ईयर 2020 के स्टीकर्स के लिए 'New Year Stickers for WhatsApp' ऐप को भी इन्स्टॉल कर सकते हैं। यहां पर कई डिजाइन के स्टीकर्स दिए हैं। ऐप को इन्स्टॉल करने के बाद इन स्टीकर्स को डायरेक्ट वॉट्सऐप पर ले सकते हैं। इस ऐप का साइज 12MB है। इसे एंड्रॉयड 4.1 या उससे ऊपर की ऑपरेटिंग सिस्टम पर इन्स्टॉल किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Happy New Year 2020 WhatsApp Stickers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QcRBe0

'The Book of Two Ways' Details the Deep-Rooted Egyptian Belief That 'Death Was a New Life'

The images were only applied in paint, but the hieratic texts were written in black or red ink and later traced, coarsely, with a knife.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2QzYJAa

Mariah Carey's Twitter Account Hacked: Offensive Posts, Racial Slurs Posted

The hackers claimed to be The Chuckling Squad, also broke into the account of Twitter CEO Jack Dorsey and actress Chloe Grace Moretz.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2F7RLwQ

Kiss Your Lover at Midnight, Don't Eat Lobster: How New Years Superstitions Came into Being

“People were afraid of demons and bad spirits and would do anything to make sure things did not hurt them. These traditions are handed down so people feel safe.”

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2ZIAdAJ

TikTok Transparency Report: India Logged Maximum Interventions To Take Down Content

From India, as many as 107 legal requests were sent to TikTok, of which 8 were categorized as emergency requests.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/39t22BJ

खराब मौसम की मोबाइल पर तुरंत मिलेगी चेतावनी, 100 पर्यटन स्थलों के अपडेट आएंगे

मृत्युंजय महापात्रा महानिदेशक, मौसम विभाग. देश के 2000 ब्लॉक में इस साल से ब्लॉक स्तर का सटीक मौसम पूर्वानुमान मिलने लगेगा। हर रोज पांच दिन का पूर्वानुमान और फसल एडवाइजरी सीधे मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलेगी। इसका सीधा फायदा 5 करोड़ किसानों को मिलेगा। 2022 तक देश के सभी 6612 ब्लॉक में यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा शहरों में अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग-अलग पूर्वानुमान की सुविधा भी इसी साल शुरू हो रही है। जैसे दिल्ली में सात स्थानों का पूर्वानुमान मिलेगा। पहले चरण में सभी राज्यों की राजधानी समेत 100 स्थान चुने गए हैं। यहां अगले 3 घंटे का मौसम अनुमान बताया जाएगा। इसके अलावा किसी क्षेत्र में मौसम बिगड़ने पर उस क्षेत्र के सभी मोबाइल ग्राहकों को चेतावनी एसएमएस पर मिलेगी।

एयरपोर्ट पर हर 30 मिनट में कोहरे का पूर्वानुमान

  • सर्दी के मौसम में सभी एयरपोर्ट के लिए हर आधे घंटे में कोहरे का पूर्वानुमान मिलने लगेगा। कोहरे की हर 15 मिनट में जानकारी मिलेगी। मुंबई में अर्बन फ्लड वार्निंग सिस्टम शुरू होगा।
  • मौसम विभाग सोशल मीडिया पर पूर्वानुमान और चेतावनी जारी करने के साथ वेबसाइट लॉन्च करेगा। इसके अलावा देश के 100 पर्यटन स्थलों के मौसम का रियल टाइम अपडेट मिलेगा।

ग्लोबल वॉर्निंग/2020 सबसे गर्म होगा, गर्मी-लू के दिन भी बढ़ेंगे

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मिटियोरोलॉजी की स्टडी के मुताबिक देश में साल 2020 में लू चलने और गर्मी के महीनों की समय सीमा बढ़ने वाली है। दक्षिण भारत के तटीय क्षेत्र भी बड़े पैमाने पर प्रभावित होने वाले हैं, जहां अब तक हीट वेव का इतना प्रभाव नहीं था। ऐसा अल नीनो से अलग एक वेदर सिस्टम 'अल निनो मोडोकी' के विकसित होने से हुआ है। वहीं नासा के अनुमान के अनुसार, 2020 अब तक का सबसे गर्म साल होगा। वैश्विक तापमान औसत से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक हो सकता है। 2018 में वैश्विक तापमान 1951 से 1980 के औसत तापमान से 0.83 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था, जो 1880 के बाद से अब तक का चौथा सबसे गर्म साल रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
bad weather get an alert on mobile


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QEPpep

'No Points for Guessing': Rajasthan Royals 'Mankads' Ashwin in a Cheeky Tweet

Rajasthan Royals, on Tuesday, retweeted a user who had tweeted a picture of cricket balls with the word 'Mankad' written on them.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/36iATzi

Watch: Pope Francis Pushes Away Woman Who Grabbed His Hand and Pulled Him Towards Her

A visibly indignant Pope Francis had to pull himself away from a woman in a crowd in St Peter’s Square on Tuesday after she grabbed his hand and yanked him toward her.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2u49i6J

10 हजार रुपये में आज से बुक करें जावा पेरक

नई दिल्लीJawa Motorcycles की बॉबर स्टाइल बाइक की बुकिंग आज (1 जनवरी) शाम 6 बजे शुरू होगी। कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप पर इस बाइक को 10 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है। इसकी डिलिवरी 2 अप्रैल 2020 को शुरू होगी। नवंबर 2019 को लॉन्च की गई थी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपये है। जावा पेरक फिलहाल देश की सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड (कंपनी की बनाई गई) बॉबर बाइक है। इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है। बाइक में दिए गए राउंड हेडलैम्प, सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक वील्ज, बार-एंड मिरर्स, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक बॉबर बाइक का लुक देते हैं। पेरक में इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट स्टैंडर्ड दी गई है, जो इसे कम्प्लीट बॉबर लुक देती है। हालांकि, बाइक में पिछली सीट का भी ऑप्शन है। इसकी सीट हाइट 750mm, वील बेस 1485mm और इसका वजन 179 किलोग्राम है। बाइक की फ्यूल टैंक कपैसिटी 14 लीटर है। इंजन पेरक जावा इंडिया की पहली बीएस6 कम्प्लायंट बाइक है। इसमें 334cc सिंगल-सिलिंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 31Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पढ़ें: ब्रेकिंग और सस्पेंशन पेरक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। सस्पेंशन की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट दी गई है। पढ़ें:


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2MNc7Qd

A Photo of Sheep in Bra Has Caught the Fancy of the Internet. Here's Why

A bizarre picture of a sheep in the UK wearing a bra is doing rounds on the Internet. The photos were posted by Franklin Vets Lifestyle Farms captioned: 'Sheep in a bra! This photo is not staged.'

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2ZHPB0A

TikTok Transparency Report: Government is Watching Everything You Are Sharing

From India, as many as 107 legal requests were sent to TikTok, of which 8 were categorized as emergency requests.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2QEwbp9

If The FASTag For Your Car Is Not Read by Scanners at Toll Plazas, Your Trip is Free

As of December 15, the government says that 1.15 crore FASTags have been issued.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/39u4BDK

Greta Thunberg's Father Was Asked If He Was Proud of Her, And He Said 'No'

Teenage climate activist Greta Thunberg's father, Svante was asked on a BBC programme if he was proud of his daughter, and his reply is definitely not what you'd expect.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/35ckVp9

Bangladeshi Artist Apologises for 'Feminist' Stunt Which Shows Man Being Led By Dog Leash

Two Bangladeshi artists who feature in viral videos of a man being led in the street on a dog leash have apologised for offending the country's "culture" after being summoned by police.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2FaJxEo

Mom Accidentally Takes Selfie Instead of Recording Daughter's Wedding Proposal

A future mother-in-law tasked with making a phone recording of her future son-in-law proposing to her daughter apparently missed the moment.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2tiF5kc

Google Doodle Rings in New Year with Froggy Pondering over Resolutions 2020

The New Year's special Google doodle has Froggy seated on a high-rise watching the skyline and the magnificent and symbolic sunrise signifying the dawn of a new morning.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2ZKHNuL

नए साल से इन स्मार्टफोन में बंद हो जाएगा वॉट्सऐप, देखें कहीं आपका फोन भी इस लिस्ट में तो नहीं

गैजेट डेस्क. नए साल में टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं लोगों की रोजाना की जरूरत बन चुका सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सऐप भी नए साल से कई स्मार्टफोन में पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा। कंपनी के इस फैसले से सिर्फ विंडोज फोन ही नहीं बल्कि कई एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस भी प्रभावित होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप 31 जनवरी 2019 के बाद से विंडोज फोन में पूरी तरह से चलना बंद हो जाएगा।

वॉट्सऐप FAQ सेक्शन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एंड्रॉयड 2.3.7 ओएस या उससे पुराने वर्जन पर चल रहे एंड्रॉयड फोन के अलावा आईओएस 8 या उससे पुराने वर्जन पर काम कर रहे आईफोन में 1 फरवरी 2020 के बाद से वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। यानी इन डिवाइस के यूजर्स न तो वॉट्सऐप चैटिंग कर पाएंगे न ही अकाउंट को दोबारा वैरिफाई करा पाएंगे। हालांकि KaiOS 2.5.1+ ओएस समेत जियो फोन और जियो फोन 2 पर वॉट्सऐप की सुविधा मिलती रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp will not work in these smartphones from the new year, if your phone is also included in this list


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SF5GlX

Monday, December 30, 2019

होंडा सिटी की टक्कर में टाटा लाएगा नई कार?

नई दिल्ली देश के कार मार्केट में अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने के लिए अग्रेसिव नजर आ रहा है। कंपनी अगले 4-5 साल में करीब 12-14 नई कारें लॉन्च करने वाली है। टाटा की आने वाली नई कारें कंपनी के नए ALFA और OMEGA प्लैटफॉर्म पर आधारित होंगी। इनमें भी ज्यादातर कारें ALFA प्लैटफॉर्म पर बनेंगी। इन नई कारों में एक मिड-साइज शामिल है, जो की टक्कर में आएगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति अर्टिगा की टक्कर में एक एमपीवी और क्रेटा की टक्कर में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगा। खास बात यह है कि कंपनी होंडा सिटी, और ह्यूंदै वरना जैसी कारों की टक्कर में एक मिड-साइज सिडैन कार भी लाने की तैयारी में है। यह बात दिलचस्प इसलिए है, क्योंकि पहले ऐसी खबरें थीं कि कंपनी ने मिड-साइज सिडैन लॉन्च करने का प्लान ड्रॉप कर दिया है और इसकी बजाय कॉम्पैक्ट एसयूवी डिवेलप करने पर फोकस करेगी। अब नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय बाजार में नई सिडैन कार टाटा की योजनाओं में शामिल है। 2018 में पेश किया कॉन्सेप्ट टाटा ने साल 2018 के जिनेवा मोटर शो में E-Vision नाम से कॉन्सेप्ट सिडैन कार पेश की थी। इस कॉन्सेप्ट ने मिड-साइज सिडैन के लिए कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज को दिखाया। टाटा की यह सिडैन कार ALFA मॉड्यूल प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज में किया गया है। पढ़ें: क्यों खास है अल्फा प्लैटफॉर्म?टाटा मोटर्स के अल्फा प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल 3.7 मीटर से 4.3 मीटर तक के प्रॉडक्ट बनाने के लिए किया जा सकता है। टाटा H2X आधारित मिनी एसयूवी समेत नेक्स्ट-जेनरेशन नेक्सॉन, टियागो और टिगोर भी इसी प्लैटफॉर्म पर आधारित होंगी। अल्फा प्लैटफार्म पर बनी कारों में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड समेत विभिन्न इंजन दिए जा सकते हैं। पढ़ें:


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2Qfh1I1

HONOR है विश्व भर में कई यूजर्स की पहली पसंद, जानिए क्यों

किसी भी स्मार्टफोन से आप क्या उम्मीद रखते हैं? इसमें दमदार फीचर्स हों, आकर्षक डिजाइन हो और आपका फोन हर तरह से यूजर फ्रेंडली हो। इन सभी मामलों में HONOR विश्व भर में जाना जाता है। साथ ही भविष्य की तकनीक को यूजर्स तक सबसे पहले पहुंचाने में भी HONOR आगे हैं। शुरुआत से ही HONOR भारत में हर मोबाइल फोन क्रांति का अहम हिस्सा रहा है और भारतीय यूजर्स को टेक्नोलॉजी, क्वालिटी और आफ्टर सेल सर्विस के मामले में बेहतरीन अनुभव देने में सबसे आगे है। इन्हीं वजहों से दुनिया में सबसे तेज बढ़ते ब्रांड्स में शुमार HONOR भारतीय युवाओं द्वारा भी पसंद किया जा रहा है।

गुणवत्ता और तकनीक में हमेशा आगे
विश्व भर में नई तकनीकों से लैस मोबाइल फोन को उपभोक्ताओं तक सबसे पहले पहुंचाने में HONOR कार्यरथ है। वर्ष 2019 में HONOR नें HONOR View20 में आठ ऐसी नई तकनीकें पेश की गई थी, जो दुनिया ने पहली बार देखी। इनमें दुनिया का पहला 48MP रियर कैमरा , Sony IMX586 सेंसर और TOF 3D कैमरा शामिल हैं, जो ऑल - व्यू डिस्प्ले दिखाता है। इसी तरह Honor 20 सीरीज के फोन में विश्वसनीय परफॉर्मेंस, कैमरा सेटअप, शानदार डिजाइन और दूसरे फीचर्स किफायती मूल्य पर पेश किए गए। Honor 20 में चार कैमरा सेटअप है, जिसमें माइक्रो लेंस भी है और Honor 20i में तीन कैमरा सेटअप है। इनसे यूजर्स सभी तरह की लाइट्स और एन्वायरमेंट में शानदार तस्वीरें खीच सकते हैं। इसी तरह Honor 8C दुनिया का ऐसा पहला फोन है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 632 chipset की ताकत का इस्तेमाल हुआ है और इसमें आकर्षक केट - आई डिजाइन भी दिया गया है।

HONOR के लिए भारतीय उपभोक्ता हमेशा ही प्राथमिकता में रहे हैं और HONOR के हर फोन में उनके लिए खास फीचर्स रखे जाते हैं। इसके अलावा HONOR ने भारतीय उपभोक्ताओं के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए देश में एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर बनाए हैं, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं को सेम - डे - सर्विस का अनुभव मिल सके। HONOR का लक्ष्य है कि वह गुणवत्ता और आफ्टर-सेल्स-सर्विस के मामले में भारत का सर्वश्रेष्ठ ब्रांड बने। इसके बाद ब्रांड का लक्ष्य है कि वह चरणबद्ध रूप से भारत में किफायती मूल्य पर क्वालिटी प्रोडक्ट्स लाए और उनके अनुभवों को और बेहतर बनाए। HONOR अपने हर प्रोडक्ट को क्वालिटी चेक प्रोसेस के बाद ही बाज़ार में पेश करता है, जिससे उपभोक्ताओं के हाथों तक पंहुचने वाला हर एक फोन सर्वश्रेष्ठ होता है।

गेमर्स और मल्टीटास्कर्स के लिए स्मार्टफोन

इसके अलावा HONOR ने अपने प्रोडक्ट्स में GPU Turbo तकनीक को भी आजमाया है जो गेमर्स और मल्टीटास्कर्स के अनुभव को शानदार बनाती है। इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को ग्राफिक प्रोसेसिंग ऐक्सेलरेशन के साथ इस तरह से इस्तेमाल किया जाता है कि यूजर्स को तेज स्पीड और लेग - फ्री प्रोसेसिंग का खास अनुभव मिलता है। GPU Turbo ग्राफिक्स प्रोसेसिंग में 60% तक सुधार लाता है और साथ में 30% तक एनर्जी कंजप्शन कम करता है। गेमर्स के लिए GPU Turbo 3.0 के रहते स्मार्टफोन में 25 गेम्स सपोर्ट करती है, जिनमें PUBG, ASPHALT 9, NBA 2K19, Mobile Legends, Fortnite, FIFA Mobile और Modern Combat 5 जैसे विश्वप्रसिद्ध गेम्स शामिल हैं। आपको बता दें कि HONOR के लगभग सभी स्मार्टफोन, चाहे वो HONOR Play हो, HONOR 8X, HONOR 10 lite, HONOR View 20 हो, या फिर HONOR 20 सीरीज, गेम्स और मल्टीटास्किंग के मामले में बहुत ही शानदार हैं।

होम -ग्रोन चिपसेट
HONOR अपने प्रोडक्ट्स में होम - ग्रोन चिपसेट HiSilicon का उपयोग करता है। इनमें चिपसेट 990 और 710 शामिल हैं। चिपसेट 990 64 -बिट प्रोसेसर है जो आपके फोन को दमदार फोन बनाता है। सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले 710 प्रोसेसर में 8 प्रोसेसर कोर, ARM Mali G51 MP4, डुअल - चैनल LPDDR4 मेमोरी कंट्रोलर और LTE रेडियो शामिल है जिसमें 600 Mbps डाउनलोड और 150 Mbps अपलोड की सुविधा है। इन सभी खूबियों की वजह से HONOR का हर फोन परफॉर्मेंस के मामले में बेमिसाल रहता है।

HONOR 8X, HONOR 10 Lite और HONOR 20i सहित कई स्मार्टफोन्स में HiSilicon Kirin 710 चिपसेट ही इस्तेमाल किया गया है। इस चिपसेट की खासियत यह है कि इससे फोन की परफॉर्मेंस शानदार रहती है और गेमर्स को दमदार स्पीड मिलती है। इसके अलावा इससे विजुअल इंटरफेस की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है।

TechChic है मूल - मंत्र

HONOR की सोच है कि वह नयी पीढ़ी की लाइफ स्टाइल को तकनीक के साथ जोड़कर इसे अपग्रेड करे। इसके लिए यह अपने आने वाले प्रोडक्टस में इस तरह के फीचर्स ला रहा है जो युवाओं के जीवन को आसान और साथ में स्टायलिश भी बनाएँ। इस टेक्नोलॉजी और स्टाइल के मेल को HONOR TechChic कहते हैं। शुरुआत से ही HONOR एक TechChic ब्रांड के नाम से जाना जाता है और इसी मूल मंत्र के साथ अपने आने वाले प्रोडक्टस को भी HONOR मार्केट में ले कर आएगा। चाहे वो HONOR 9 का बोल्ड डिज़ाइन हो, HONOR 10 में डिसकलर्ड पोलर लाइट टेक्नोलॉजी या 990 chipset वाला HONOR 20 जिसमें डायनमिक होलोग्राफिक बैक डिज़ाइन है, HONOR के लगभग हर एक प्रॉडक्ट में ये TechChic अंदाज़ देखने को मिलता है।

1+8+N स्ट्रेटेजी के साथ स्मार्ट इकोसिस्टम

HONOR ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी तैयार की है जिसे उन्होनें 1+8+N स्ट्रेटेजी नाम दिया है। इसमें 1 का अर्थ स्मार्टफोन, 8 का अर्थ पीसी, टैबलेट, टीवी, ऑडियो, ग्लासेस, वॉच, लोकोमोटिव और हेडफोन्स से है। वहीं N का अर्थ मोबाइल ऑफिस, स्मार्ट होम और ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट से है।
HONOR की योजना है कि वह वर्ष 2020 में स्मार्टफोन्स के अलावा और भी शानदार प्रोडक्ट्स भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगा। वर्ष 2020 स्मार्टफोन्स क्रांति के मामले में खास साबित होगा और HONOR अपने इनोवेशन और तकनीकी श्रेष्ठता की बदौलत भारतीय बाज़ार में अव्वल स्थान पाने की ओर निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है।

वर्ष 2020 की 1+8+N योजना के अनुसार जब भी आप नया HONOR फोन खरीदेंगे तो आप उन्हें दूसरे स्मार्ट उपकरणों के साथ कनेक्ट कर पाएंगे। इस इकोसिस्टम में स्मार्टफोन, कनेक्टेड स्मार्ट उपकरण और कम्युनिकेशन नेटवर्क शामिल है। इसके लिए HONOR अपनी प्रोडक्ट रेंज में HONOR watch, HONOR vision और HONOR laptop जैसे उपकरण शामिल करने की तैयारी में है। यूं ही HONOR विश्व भर में लोगों की पहली पसंद नहीं है। 2020 HONOR के लिए काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है और हमें इंतज़ार रहेगा HONOR के नए प्रोडक्टस का।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
HONOR is the first choice of many users worldwide, know why


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36eSJDA

WATCH: Heartwarming Video of Australian Men Rescuing Koala from Ocean Goes Viral

Ryan Farrow and his cousin Danny Schelfhout immediately stepped in after seeing the koala fall into the ocean.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/37qzBCq

Airtel Happy Holidays Offer: Get a Chance to Win an iPhone 11 Pro Max

The promotional offer is available for Airtel customers and is limited to Android device users only.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/39pOzKV

Fallen WWII Soldier's Dog Tags Return Home after 75 Years

The identification tags Roger Taylor wore around his neck during his 22 months of Army service were presented during an emotional ceremony on Sunday in Beloit, the Canton Repository reported.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2QaYZXj

WATCH: Lion and Tiger Get into an Ugly Fight. Guess Who Won the Bout?

The video, shared by Indian Forest Service officer Susanta Nanda on the microblogging site Twitter, seems to have gathered netizens' attention.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2F66lF7

Ocean Climate Patterns Linked to Diarrhea Outbreaks in Your Children, Finds Study

The identification tags Roger Taylor wore around his neck during his 22 months of Army service were presented during an emotional ceremony on Sunday in Beloit.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/37lBHnh

महिंद्रा ला रहा XUV400, जानें नई SUV की पूरी डीटेल

नई दिल्लीमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा एक नई एसयूवी पर काम कर रहा है। इसे Mahindra XUV400 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि नई एसयूवी महिंद्रा और फॉर्ड की पार्टनरशिप में पहला प्रॉडक्ट होगी। यह महिंद्रा एक्सयूवी300 और एक्सयूवी500 के बीच में उतारी जाएगी। एक्सयूवी400 को S204 कोडनाम दिया गया है। आइए आपको महिंद्रा की इस नई एसयूवी के बारे में डीटेल में बताते हैं। डिजाइन: महिंद्रा एक्सयूवी400 कंपनी की एक्सयूवी300 की तरह नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी। इसमें क्रोम ग्रिल और प्रोजेक्टर्स व इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प एलईडी हेडलैम्प होंगे। एसयूवी के दोनों तरफ स्किड प्लेट्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें नए प्रीसिशन कट अलॉय वील्ज, स्पोर्टी एलईडी टेललाइट्स और स्कॉर्पियो वाला रूफ स्पॉइलर देखने को मिल सकता है। फीचर्स: एक्सयूवी400 में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इसमें कई लेटेस्ट फीचर शामिल करेगी, जिनमें कुछ फीचर सेगमेंट फर्स्ट होंगे, यानी इस सेगमेंट की एसयूवी में पहली बार देखने को मिलेंगे। स्पेसिफिकेशन्स: महिंद्रा एक्सयूवी400 के इंजन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि यह नई एसयूवी पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। कंपनी प्लग-इन हाइब्रिड वेरियंट पर तेजी से काम कर रही है। इसके अलावा कंपनी पहले ही कह चुकी है कि भविष्य में वह अपनी सभी कारों का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च करेगी। इससे साफ है कि आने वाले समय में एक्सयूवी400 का इलेक्ट्रिक अवतार भी लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग: महिंद्रा अपनी इस नई एसयूवी को साल 2022 में लॉन्च करने वाला है। पढ़ें: इनसे होगा मुकाबला: एक्सयूवी400 देश में तेजी से बढ़ रहे मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च होगी। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति एस-क्रॉस, होंडा एचआर-वी, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और निसान किक्स जैसी एसयूवी से होगी। इसके अलावा फोक्सवैगन और स्कोडा भी इस सेगमेंट में एसयूवी लाने की तैयारी कर रहे हैं, जिनसे भी एक्सयूवी400 का मुकाबला होगा। पढ़ें:


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2MKCaHL

Realme Developing Fast Charging Technology Called 'SuperDart'

Realme could simply rebrand Oppo's VOOC 4.0 and Super VOOC fast charging systems and use them in its upcoming smartphones in 2020 as Dart and SuperDart systems.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/37sebVP

हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटरिंग फीचर वाली Mi वॉच कलर लॉन्च, राउंड डायल वाली कंपनी की पहली स्मार्टवॉच

गैजेट डेस्क. श्याओमी ने अपनी नई स्मार्टवॉच एमआई वॉच कलर को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की पहली वॉच है जिसमें राउंड शेप डायल मिलेगा। इसमें न सिर्फ हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे बल्कि QR कोड पेमेंट सपोर्ट का ऑप्शन भी मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन का ऐलान नहीं किया है। चीन में वॉच की बिक्री 3 जनवरी से शुरू होगी।

 Mi वॉच कलर
Mi वॉच कलर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sqj2bh

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो पहले स्थान पहुंची, एयरटेल का तीसरा स्थान

गैजेट डेस्क. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अक्टूबर महीने के मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो 2.8 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडाफोन आइडिया को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच गई है। जियो के ग्राहक 4.6 फीसदी की दर से बढ़े हैं।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में अब वोडाफोन आइडिया 2.75 करोड़ ग्राहकों के साथ दूसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी हो गई है। ट्राई के मुताबिक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में कुल 7.75 करोड़ ग्राहक है। सितंबर में इनकी संख्या 7.54 करोड़ थी।

अक्टूबर में मप्र, छग में 21.5 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े। मोबाइल ग्राहकों के मामले में पूरे देश में इस सर्किल ने 2.86 फीसदी की सबसे ज्यादा ग्रोथ दिखाई है।

भारती एयरटेल 1.48 करोड़ ग्राहकों के साथ तीसरे नंबर की कंपनी हो गई है। सभी टेलीकॉम कंपनियों में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़ने में रिलायंस जियो कामयाब रही। अक्टूबर में रिलायंस जियो ने 12.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। वहीं वोडाफोन आइडिया ने 1.7 लाख ग्राहक जोड़े। भारती एयरटेल के 54.4 हजार ग्राहक घटे हैं। पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 118.3 करोड़ हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reliance Jio reached first position in Madhya Pradesh and Chhattisgarh, Airtel ranks third


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/357ECOR

How Social Media Came Together to Tie Indians With Love in 2019

Like most years, 2019 too saw a wave of events which divided the world on many fronts and united on others.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2SH78UU

Ocean Climate Patterns Linked to Diarrhea Outbreaks in You Children, Finds Study

The researchers said El Nino-Southern Oscillation (ENSO) is a coupled ocean-atmosphere system spanning the equatorial Pacific Ocean.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2F7QGVR

Delhi Metro Pays a Fitting Tribute to Departing Decade With a Dank Meme

Delhi Metro Rail Corporation shared two images of the popular superhero series 'Power Rangers' comparing the beginning and end of the decade for Delhi Metro Rail Corporation.

from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2SG6iIg

Year in Review: Microsoft in 2019 Was All About Microsoft in 2020

It wasn’t the smoothest year for Microsoft, but the groundwork seems to be in place for a solid showing in 2020.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/36c7vuJ

Huawei Gets The Green Light For 5G Trials in India

Communications Minister Ravi Shankar Prasad on Monday said that the government will allow all market players to perform 5G trials in India.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2ZC6VDY

इग्निस का फेसलिफ्ट 2020 के मध्य में लॉन्च होगा, एस-प्रेसो जैसी नई ग्रिल मिलेगी

ऑटो डेस्क. मारुति इग्निस का फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है, जिसे 2020 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। अब इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिनसे इसकी स्टाइलिंग के बारे में काफी डीटेल सामने आए हैं। इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल में मारुति एस-प्रेसो जैसी नई ग्रिल मिलेगी। कार में नए फ्रंट और रियर बंपर होंगे। दोनों बंपर के साथ फॉक्स स्कफ प्लेट्स दिए गए हैं। नई इग्निस की बाकी स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल की तरह ही है। मारुति इग्निस की टक्कर फोर्ड फ्रीस्टाइल और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी जैसी कारों से मानी जाती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tg81Jt