नई दिल्लीKia Motors की पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई SUV इंडियन मार्केट में जबरदस्त पॉप्युलर है। कंपनी जल्द को अपडेट करने की तैयारी में है। इंटरनेट पर लीक हुए डॉक्युमेंट से इसका खुलासा हुआ है। लीक डॉक्युमेंट के अनुसार में ज्यादातर अपडेट इसकी फीचर लिस्ट में देखने को मिलेंगे। अपडेटेड Seltos की कीमत में भी कुछ इजाफा हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी ऑफिशली इसके बारे में घोषणा नहीं की है। लीक डॉक्युमेंट के अनुसार, अब के HTE वेरियंट से फ्रंट व रियर USB चार्जिंग और इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल फीचर मिलेंगे। इसका मतलब अब ये फीचर्स सेल्टॉस के सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड होंगे। दूसरी ओर, HTK+ वेरियंट में लेदर फिनिश गियर नॉब, डायनैमिक पैटर्न के साथ ग्लॉस ब्लैक डैशबोर्ड, ड्यूल मफलर डिजाइन और की-FOB के इस्तेमाल से रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर शामिल किए गए हैं। अपडेटेड के HTX और HTX+ वेरियंट में Kia के लोगो के साथ मेटल स्कफ प्लेट मिलेगा। HTX, HTX+, GTX और GTX+ वेरियंट में एसी कंट्रोल पैनल और ग्रैब हैंडल पर मेटल गार्निश देखने को मिलेगी। HTX और GTX वेरियंट्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ और एलईडी रूम लैंप भी शामिल किए गए हैं। नए AI वॉयस कमांड फीचर्स किआ मोटर्स अपनी इस पॉप्युलर एसयूवी में नए AI वॉयस कमांड फीचर्स भी पेश करेगी, जिसमें 'हेलो किआ' वेक अप कमांड, क्रिकेट स्कोर सर्च और इंडियन हॉलिडे इंफो सर्च आदि शामिल हैं। कंपनी HTX+ और GTX+ वेरियंट्स पर ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर स्कीम भी पेश करेगी। इसके अलावा GTX+ वेरियंट में रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक इंटीरियर कलर स्कीम मिलेगी। मकैनिकल बदलाव होने की उम्मीद नहीं किआ सेल्टॉस के अपडेटेड मॉडल में मकैनिकली कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। एसयूवी में अभी की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन होंगे। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा पेट्रोल इंजन के साथ CVT और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है। वहीं, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड DCT यूनिट से लैस है।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2XIc64M
No comments:
Post a Comment