नई दिल्ली कार इंडिया अपनी बहुप्रतीक्षित Honda WR-V फेसलिफ्ट को 2 जुलाई को लॉन्च करेगा। कंपनी ने टीजर जारी कर इसकी ऑफिशल जानकारी दी है। 2020 Honda WR-V की बुकिंग शुरू है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप से इसे बुक कर सकते हैं। अपडेटेड Honda WR-V फ्रेश स्टाइलिंग, अपडेटेड इंटीरियर और अपग्रेडेड इंजन के साथ बाजार में उतारी जाएगी। स्टाइलिंग की बात करें, तो Honda WR-V फेसलिफ्ट में मल्टीपल हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ नई बोल्ड फ्रंट ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और फॉक्स स्किड प्लेट दिए गए हैं। अपडेटेड WR-V में इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स और पोजिशन लैम्प के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प मिलेंगे। पीछे की तरफ एसयूवी में अडवांस्ड C-शेप एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प दिए गए हैं। होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ रिवाइज्ड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा। पुराने मॉडल में इन्फोटेनमेंट यूनिट नेविगेशन, वॉयस कमांड और मिररलिंक कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध था। इसके अलावा अपडेटेड मॉडल में नई सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। हाई-एंड फीचर्स अपडेटेड डब्ल्यूआर-वी कई हाई-एंड फीचर्स से लैस होगी। इनमें वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डीजल वर्जन में क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक अजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, रिवर्स कैमरा और की-लेस एंट्री ऐंड गो जैसे फीचर शामिल हैं। हालांकि, ये फीचर्स टॉप-एंड वेरियंट VX में मिलेंगे। इंजन नई डब्ल्यूआर-वी बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। पेट्रोल इंजन 89bhp की पावर और 110Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 99bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। माइलेज लीक रिपोर्ट के मुताबिक, WR-V फेसलिफ्ट के पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.5 किलोमीटर और डीजल इंजन का माइलेज 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसका माइलेज थोड़ा कम है। पुराने, यानी बीएस4 मॉडल में WR-V पेट्रोल का माइलेज 17.5 किलोमीटर और डीजल मॉडल का 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर था।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/38jWzgn
No comments:
Post a Comment