Sunday, June 28, 2020

हीरो, होंडा, TVS... देखें सबसे सस्ते स्कूटर

नई दिल्ली।देश में स्कूटर का सेगमेंट काफी बढ़ रहा है। आरामदायक सवारी और स्टोरेज स्पेस जैसी खूबियों की वजह से स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। यही वजह है कि भारतीय बाजार में मौजूद ज्यादातर प्रमुख टू-वीलर कंपनियां स्कूटर बेचती हैं। इनमें 110cc तक के स्कूटर ज्यादा पॉप्युलर हैं। अगर आप भी स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस लिस्ट पर जरूर नजर डालें। यहां हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद सभी कंपनियों के सबसे सस्ते स्कूटर के बारे में बता रहे हैं। ये स्कूटर 110cc तक के हैं।

यह TVS का सबसे सस्ता स्कूटर है। स्कूटी पेप प्लस में 87.8cc का इंजन है, जो करीब 5.4hp की पावर और 6.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कम वजन वाले इस स्कूटर में डेटाइम रनिंग लाइट, नई स्पेशल पैटर्न सीट और नया 3डी लोगो जैसे फीचर हैं। टीवीएस स्कूटी पेप प्लस तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 52,554 रुपये से शुरू होती है।

प्लेजर प्लस हीरो मोटोकॉर्प का सबसे सस्ता स्कूटर है। इसमें 110cc का इंजन है, जो 8 bhp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और यूटिलिटी बॉक्स, अलॉय वील्ज, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, रेट्रो हेडलैम्प, स्पोर्टी टेल लैम्प, एनालॉग स्पीडोमीटर, ड्यूल टेक्सचर्ड सीट और एलईडी बूट लैम्प जैसे फीचर मिलते हैं। प्लेजर प्लस दो वेरियंट में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 55,600 रुपये है।

यह होंडा का सबसे सस्ता स्कूटर है। होंडा डिओ में 109.51cc का इंजन है, जो 7.6 hp की पावर और 9 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा के इस स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प, एलईडी पोजिशन लैम्प, ट्यूबलेस टायर, फुल डिजिटल मीटर, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ जैसे फीचर मिलेंगे। होंडा डिओ दो वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 60,542 रुपये और 63,892 रुपये है।

पढ़ें: हीरो, होंडा, बजाज... ये हैं सबसे सस्ती बाइक

बता दें कि टीवीएस, हीरो और होंडा के अलावा देश में मौजूद दो अन्य प्रमुख टू-वीलर कंपनियां यामाहा और सुजुकी भी स्कूटर बेचती हैं। मगर इन कंपनियों के पास 110cc कपैसिटी वाले स्कूटर नहीं हैं। ये दोनों कंपनियां अब 125सीसी वाले स्कूटर बेचती हैं।

पढ़ें: हीरो से रॉयल एनफील्ड तक, जल्द आ रहीं ये 5 धांसू बाइक



from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2Zm2BZV

No comments:

Post a Comment