Wednesday, January 1, 2020

चीनी वेबसाइट पर रेडमी K30 का 5G वैरिएंट हुआ स्पॉट, 10GB रैम से होगा लैस

गैजेट डेस्क. चीनी वेबसाइट टेना (TENAA) ने रेडमी K30 को लिस्टेड किया है। ये 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है। जो 10GB रैम से लैस होगा। रेडमी K30 और रेडमी K30 5G स्मार्टफोन इस महीने में लॉन्च हो सकते हैं। इसे पहले 12GB रैम के साथ भी टेना पर स्पॉट किया गया है। अब ये स्मार्टफोन 6GB, 8GB और 10GB रैम ऑप्शन के साथ 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज में स्पॉट हुआ है।

रेडमी K30 5G को टेना पर मॉडल नंबर M2001G7AC के साथ स्पॉट किया गया है। ये 10GB रैम के साथ लॉन्च हो सकता है। कंपनी इसे 256GB स्टोरेज वैरिएंट में ऑफर कर सकती है। हालांकि, ये मॉडल पहले स्पॉट हुए मॉडल से पूरी तरह अलग है। पहले जिस मॉडल को स्पॉट किया गया था उसका मॉडल नंबर M2001G7AE था, जो 12GB रैम के साथ दिखा था।

रेडमी K30 का मौजूदा वैरिएंट

चीनी बाजार में अभी रेडमी K30 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ रहा है, जो इसका टॉप एंड वैरिएंट भी है। इसकी कीमत CNY 2,899 (लगभग 29,100 रुपए) है। ऐसे में अब इसे 10GB और 12GB रैम वैरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी मौजूदा वैरिएंट से ज्यादा होगी।

रेडमी K30 5G के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.67-इंच फुल-HD+ पंचहोल डिस्पेल मिलेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया है। फोन में हाइब्रिड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मिलेगा जो 256GB तक का कार्ड सपोर्ट करेगा। इसमें 4,500mAh बैटरी और 30 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी। ये कंपनी के MIUI 11 बेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

फोन में क्वाड कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) और 3.5mm ऑडियो जैक मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi K30's 5G variant spot on Chinese website, will be equipped with 10GB RAM


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F9pNkr

No comments:

Post a Comment