नई दिल्ली की भारत में पहली कार को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने अगस्त में इसकी बिक्री शुरू की थी। सिर्फ के दम पर किआ ने भारतीय बाजार में पहले महीने ही बिक्री (होलसेल) के मामले में करीब आधा दर्जन कार कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। अगस्त में देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने के मामले में 7वें नंबर पर रही। वहीं, दूसरी नई कंपनी ने कुल 14 कंपनियों में (मास ब्रैंड्स) 11वें नंबर पर जगह बनाई है। किआ मोटर्स ने अगस्त में 6,200 सेल्टॉस एसयूवी बेची। इसी के साथ इसने रेनॉ, फॉर्ड, फोक्सवैगन, एमजी मोटर, निसान, स्कोड और फिएट जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। रेनॉ और फॉर्ड के पास कई कारें हैं, फिर भी इनकी बिक्री किआ से कम क्रमश: 5,700 और 5,517 यूनिट रही। दूसरी नई कंपनी एमजी मोटर की बात करें, तो इसने भी लंबे समय से भारतीय बाजार में मौजूद निसान और स्कोडा जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ा है। एमजी मोटर ने अगस्त में 2,018 एसयूवी बेची (रिटेल सेल्स), जबकि निसान ने 1,413 और स्कोडा ने 1,164 कारों की बिक्री की। बता दें कि हेक्टर की बिक्री का यह आंकड़ा रिटेल सेल्स का है, क्योंकि एमजी मोटर सिर्फ यही आंकड़ा शेयर कर रही है। पढ़ें: किआ मोटर्स ने सेल्टॉस और एमजी मोटर ने हेक्टर एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की है। इन दोनों एसयूवी की बड़ी संख्या में बुकिंग हुई है। किआ मोटर्स को सेल्टॉस की 32 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। दूसरी ओर, एमजी मोटर को भी हेक्टर की 28 हजार बुकिंग मिली है। एमजी मोटर अब हेक्टर एसयूवी का प्रॉडक्शन बढ़ाने की भी तैयारी में है। पढ़ें: कीमतसेल्टॉस की कीमत 9.69 लाख से 15.99 लाख रुपये के बीच है। वहीं, एमजी हेक्टर की बात करें, तो इसकी कीमत 12.18 लाख रुपये शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 16.88 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2PDDaS4
No comments:
Post a Comment