नई दिल्लीएमजी हेक्टर एसयूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ज्यादा डिमांड के चलते कंपनी को जुलाई में इसकी बुकिंग रोकनी पड़ी। अब 29 सितंबर से हेक्टर की बुकिंग दोबारा शुरू हो रही है। वहीं, दूसरी ओर एमजी मोटर इस एसयूवी का 6 सीटर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। हाल में हेक्टर के 6 सीटर मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जहां से इसकी कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। लीक तस्वीरों से एसयूवी के कई डीटेल सामने आए हैं। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि 6 सीटर हेक्टर में नई हनीकॉम्ब ग्रिल, स्प्लिट एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, क्रोम इनसर्ट्स और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स के साथ दोबारा डिजाइन किए गए हेडलैम्प क्लस्टर हैं। इसके अलावा एसयूवी में नई टेललैम्प यूनिट और फॉक्स एग्जॉस्ट टिप्स के साथ नया रियर बंपर दिया गया है। 6 सीटर हेक्टर में रूफ रेल्स, शार्क फिल ऐंटीना, रूफ स्पॉइलर और नए डिजाइन के अलॉय वील्ज मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर की बात करें, तो 6 सीट वाली हैरियर में तीन लाइन में 6 सीटें होंगी। इनमें दूसरी लाइन में दो अलग-अलग कैप्टन सीट्स होंगी। इसके अलावा हेक्टर के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इंटीरियर में कुछ और हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, 10.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड हेक्टर वाला ही रहेगा। इंजन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हेक्टर के 5 सीट वाले मॉडल में दिए गए इंजन एसयूवी के 6 सीट वाले मॉडल में भी मिलेंगे। इसका मतलब है कि 6 सीटर हेक्टर में 143hp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 170hp पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन होगा। सभी इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2moEv1j
No comments:
Post a Comment