Sunday, September 29, 2019

इलेक्ट्रिक बाइक ला रहा ओकिनावा, जानें खास बातें

नई दिल्लीइलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब देश में इलेक्ट्रिक बाइक की एंट्री शुरू हो गई है। हाल में Revolt Intellicorp ने अपनी दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल RV400 और RV300 लॉन्च की हैं। अब देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-वीलर कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी में है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक अपनी ई-बाइक लॉन्च करेगी। यह कम्यूटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल होगी, जो फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक चलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि यह बाइक उसका प्रीमियम प्रॉडक्ट होगी, लेकिन इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम रखी जाएगी। ओकिनावा की इलेक्ट्रिक बाइक के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक और बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा। ओकिनावा की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलैम्प, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इनसे होगी टक्कर ओकिनावा की इलेक्ट्रिक बाइक की टक्कर देश की पहली कम्यूटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल रिवोल्ट आरवी400 और रिवोल्ट आरवी300 से होगी। इसके अलावा जल्द लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक बाइक Tork T6X से भी इसे टक्कर मिलेगी। साथ ही पुणे की एक स्टार्टअप कंपनी भी इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लाने की तैयारी में है। पढ़ें: 90 हजार इलेक्ट्रिक टू-वीलर बेचने का लक्ष्य बता दें कि ओकिनावा साल 2015 से देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उपस्थित है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 45 हजार इलेक्ट्रिक टू-वीलर बेचे। वहीं, इस वित्त वर्ष में कंपनी का लक्ष्य देश में 75-90 हजार यूनिट तक इलेक्ट्रिक टू-वीलर बेचने का है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2nCrS2R

No comments:

Post a Comment