नई दिल्ली की लॉन्चिंग के बाद ने अब भारत के लिए एक नई कार पर काम शुरू कर दिया है। यह नया प्रॉडक्ट कॉम्पैक्ट होगी, जिसे HBC कोडनाम दिया गया है। रेनॉ आने वाले महीनों में इस नई का ग्लोबल डेब्यू करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जा सकता है। नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉ-निसान के ग्लोबल CMF-A+ मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल एमपीवी के लिए भी किया गया है। एचबीसी एसयूवी की लंबाई 4 मीटर से कम होगी और इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के लोअर-ऐंड (कम कीमत वाली) में बाजार में उतारा जाएगा। इसका मतलब, रेनॉ की यह नई एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी को टक्कर देगी। एचबीसी की लॉन्चिंग 2020 के अंत या 2021 की शुरुआत में होगी। कीमत कम रखने के लिए इस नई एसयूवी के कई पार्ट्स रेनॉ और कंपनी की दूसरी कारों से लिए जाएंगे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एचबीसी में भी ट्राइबर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। हालांकि, इसके टॉप वेरियंट्स में 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो ज्यादा पावरफुल होगा। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। पढ़ें: रेनॉ आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में डीजल इंजन वाली कारें बंद कर देगी। इसका मतलब है कि ट्राइबर की तरह एचबीसी में भी डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं होगा। बता दें कि रेनॉ की इस एसयूवी को मार्केट में किसी अन्य नाम से लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि एचबीसी इसका सिर्फ कोडनाम है।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2kkmyzD
No comments:
Post a Comment