नई दिल्ली देश में 6 सीट वाली कार ला रही है। नाम से आने वाली यह कार 21 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। यह अर्टिगा पर आधारित प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) है। कंपनी इसे अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचेगी, जबकि 7 सीट वाली अर्टिगा अरीना डीलरशिप से बेची जाती है। हाल में इस नई कार की तस्वीरें लीक होने के बाद अब इसके वेरियंट, इंजन और कई प्रमुख फीचर्स के डीटेल लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो वेरियंट (Zeta और Alpha) में बेची जाएगी। इस 6 सीट वाली कार के प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो इसमें दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स, एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स), अर्टिगा जैसी एलईडी टेल लाइट्स, ब्लैक इंटीरियर, हाइट-अजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर वॉशर-वाइपर शामिल हैं। मारुति एक्सएल6 के दोनों वेरियंट में स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। टॉप वेरियंट अल्फा में रिवर्स कैमरा, लेदर सीट्स, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल-टोन कलर स्कीम और ब्लैक अलॉय वील्ज होंगे। इंजनरिपोर्ट्स में कहा गया है कि मारुति अपनी इस कार को दो गियरबॉक्स ऑप्शन में लॉन्च करेगी। इसमें बीएस6 वाला 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्टवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। लुकलुक की बात करें, तो अर्टिगा के मुकाबले मारुति एक्सएल6 सामने की तरफ से थोड़ी ऊंची होगी। इसमें ड्यूल क्रोम स्ट्रिप के साथ नई ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट के साथ नए ड्यूल-टोन बंपर, वील आर्च, साइड व पीछे की तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग और रूफ रेल्स दिए गए हैं। नई कार के दरवाजे और पीछे का गेट स्टैंडर्ड अर्टिगा वाले ही हैं। हालांकि, इनमें हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2On8FyU
No comments:
Post a Comment