Tuesday, July 30, 2019

मारुति ने लॉन्च की BS6 अर्टिगा, जानें कीमत

नई दिल्ली ने BS6 पेट्रोल इंजन वाली लॉन्च कर दी। नए एमिशन नॉर्म्स वाले इंजन के साथ इस पॉप्युलर एमपीवी की कीमत भी करीब 10 हजार रुपये तक बढ़ गई है। BS6 की कीमत 7.54 लाख से 10.05 लाख रुपये के बीच है। इससे पहले इसकी (सिर्फ पेट्रोल इंजन) कीमत 7.44 लाख से 9.95 लाख रुपये के बीच थी। ने सीएनजी वाली अर्टिगा की लॉन्चिंग के कुछ दिनों बाद ही बीएस6 पेट्रोल इंजन वाली अर्टिगा लॉन्च की है। कंपनी ने शुक्रवार को फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ अर्टिगा को 8.87 लाख रुपये कीमत में बाजार में उतारा है। इसके VXI वेरियंट में सीएनजी का विकल्प दिया गया है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी वाली अर्टिगा का माइलेज 26.20 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। अर्टिगा सीएनजी में K15B 1.5-लीटर इंजन है, जो 92 hp का पावर और 122 Nm टॉर्क जनरेट करता है। मारुति बंद कर देगी डीजल इंजन वाली कारें की बात करें, तो इसमें अपडेटेड इंजन के अलावा कोई और बदलाव नहीं किया गया है। अर्टिगा में K15B 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अब नए एमिशन नॉर्म्स बीएस6 के अनुरूप है। बता दें कि मारुति सिर्फ पेट्रोल इंजन को बीएस6 में अपडेट कर रही है, क्योंकि कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह अप्रैल 2020 से डीजल इंजन वाली कारें बंद कर देगी। बीएस6 एमिशन नॉर्म्स सभी नई गाड़ियों में अप्रैल 2020 से अनिवार्य हो जाएगा। सेफ्टी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2SSs7SO

No comments:

Post a Comment