Saturday, July 27, 2019

Kawasaki W800 भारत में लॉन्च, ₹7.99 लाख है कीमत

नई दिल्ली बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी रेट्रो क्लासिक रोडस्टर भारत में लॉन्च कर दी है। यह बाइक भारत में और को टक्कर देगी। भारत में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इस बाइक की डिलिवरी अगस्त में शुरू होगी। 2018 में हुई थी रिलॉन्च कंपनी ने 2016 में इस बाइक का प्रॉडक्शन बंद कर दिया था क्योंकि यह बाइक ग्लोबल यूरो 4 एमिशन नॉर्म्स का पालन नहीं करती थी। बाइक को 2018 में रिलॉन्च किया गया। बाइक में सिंगल पीस सीट दी गई है। रेट्रो स्टाइल LED टेल लैंप इस बाइक को नीट लुक देती हैं। इंजन कावासाकी डब्ल्यू800 में 773cc, एयरकूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,500rpm पर 47.5hp का पावर और 4,800rpm पर 62.9Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी ने इस रेट्रो स्टाइल वाली बाइक में कई मॉडर्न फीचर्स दिए हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट, स्लिपर क्लच और ड्यूल चैनल एबीएस फीचर्स मौजूद हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 270mm डिस्क है। भारत में सिर्फ स्ट्रीट वेरियंट हुआ लॉन्च बाइक में 18-इंच की वील्ज हैं। राइडर की सेफ्टी के लिए बाइक में ड्यूल चैनल ABS भी दिया गया है। भारत में अभी सिर्फ स्ट्रीट वेरियंट ही लॉन्च किया गया है। जल्द ही कंपनी कैफे वेरियंट भी लॉन्च कर सकती है। इंटरनैशनल मार्केट में कावासाकी डब्ल्यू800 दो वेरियंट, स्ट्रीट और कैफे रेसर में उपलब्ध है। कैफे रेसर वेरियंट में हेडलाइट के चारों ओर काउल और स्पोर्टी सीट दी गई है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2YBb9xO

No comments:

Post a Comment