Friday, July 26, 2019

CNG के साथ आई 2019 Maruti Ertiga, जानें कीमत

नई दिल्ली बीते कुछ समय से ऐसी चर्चा थी कि सेकंड जनरेशन मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) जल्द ही CNG किट के साथ लॉन्च की जा सकती है। अब कंपनी ने और Tour M CNG मॉडल्स लॉन्च किए हैं। इन दोनों मॉडल के साथ फैक्ट्री इंस्टॉल्ड सीएनजी किट मिलती है। अर्टिगा सीएनजी की कीमत 8.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और अर्टिगा टूर एम सीएनजी की कीमत 8.83 लाख रुपये है। 71,000 रुपये ज्यादा है कीमत ये CNG वर्जन VXi ट्रिम पर बेस्ड हैं और इनकी कीमत रेग्युलर पेट्रोल वर्जन की तुलना में करीब 71,000 रुपये ज्यादा है। ये दोनों वेरियंट्स 26.20 किमी/किग्रा ARAI रेटेड फ्यूल माइलेज देती है। ये नए CNG मॉडल्स इंटेलिजंट इंजेक्शन सिस्टम के साथ आते हैं। अर्टिगा सीएनजी ऑटो फ्यूल स्विच की सुविधा के साथ आती है जिससे आसानी से फ्यूल मॉडल स्विच किए जा सकते हैं। अर्टिगा CNG में 1.5 लीटर पेट्रोल मोटर दिया गया है जो 103.26 bhp पावर जनरेट करता है। वहीं 138Nm का टॉर्क यह मोटर जनरेट करता है। यह मोटर 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। हाल ही में लॉन्च हुआ था अर्टिगा का Tour M वेरियंट यह नया मॉडल V ट्रिम पर आधारित है। जिसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड लिमिटिंग फंक्शन, ब्लूटूथ के साथ स्टीरियो और स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल दिए गए हैं। इसके अलावा इस वर्जन में इलेक्ट्रिकल अजस्टेबल ORVM, रियर एसी वेंट्स और ड्यूल टोन इंटीरियर दिए गए हैं। इस वर्जन में 1.5 लीटर फोर सिलिंडर SHVS इंजन दिया गया है जिसका मैक्सिमम पावर आउटपुट 104.7 PS और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस वर्जन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। अर्टिगा का यह नया वर्जन कैब एग्रिगेटर्स को आकर्षित कर सकता है। Tour M में काफी सेफ्टी फीचर्स और पावरट्रेन मौजूद है। कंपनी का दावा है कि अर्टिगा का यह वर्जन 18.18 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2OklRER

No comments:

Post a Comment