नई दिल्ली बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने यह कंफर्म किया है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपना पहली इलेक्ट्रिक वीइकल लॉन्च करेगी। फाइनेंशल इयर 2020 के पहले क्वार्टर में कंपनी ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट्स में 1,012 करोड़ का नेट प्रॉफिट जनरेट किया। यह प्रॉफिट कंपनी ने ऐसे समय में जनरेट किया है जब टू वीइलर मार्केट में धीमी बिक्री का दौर है। ब्रैंडिंग के साथ आएगा स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक डिविजन Bajaj Urbanite के माध्यम से बाजार में उतारा जाएगा। बजाज अर्बनाइट स्कूटर को देश में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। हाल में भी इस स्कूटर की टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें और विडियो ऑनलाइन लीक हुए हैं। यह स्कूटर इस के अंत या साल 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। बाजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी संभावना है कि इसकी स्टाइलिंग कुछ हद तक कंपनी के पुराने स्कूटर्स जैसी होगी, जो रेट्रो लुक वाले स्कूटर्स की याद दिलाएगा। बजाज क्यूट का भी आएगा इलेक्ट्रिक वर्जन कंपनी अपनी छोटी कार बजाज क्यूट का भी इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी एक इलेक्ट्रिक थ्री वीइलर भी मार्केट में लाएगी जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। अप्रैल में लॉन्च हुई थी बजाज क्यूट कंपनी ने अपनी छोटी कार बजाज क्यूट अप्रैल में लॉन्च की थी। बजाज क्यूट में 216 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल DTSi इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500rpm पर 13 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं 4,000rpm पर यह इंजन 18.9 एनएम का टॉर्क देता है। बात अगर इसके सीएनजी वेरियंट की करें तो यह 5,500rpm पर 11 बीएचपी का पावर देने के साथ 4,000rpm पर 16.1 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करता है। इस क्वॉड्रीसाइकल में डैशबोर्ड माउंटेड फाइव-स्पीड सीक्वेंशल मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। क्यूट में चार लोग बैठ सकते हैं। क्यूट की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। छोटा इंजन होने के कारण क्यूट 35 किलोमीटर प्रति लीटर का ऐवरेज देती है। सीएनजी वेरियंट की बात करें तो एक किलोग्राम सीएनजी क्यूट 43 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2YpuKgb
No comments:
Post a Comment