Saturday, July 27, 2019

₹9.99 लाख हो सकती है Kia Seltos की शुरुआती कीमत, 22 अगस्त भारत में लॉन्चिंग

नई दिल्ली बहुप्रतीक्षित SUV किआ सेल्टॉस () की लॉन्चिंग में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है। यह कार 22 अगस्त को भारतीय बाजार में दस्तक देगी। भारत में इस कार की टक्कर ह्युंदै क्रेटा, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर को टक्कर देगी। हालांकि यह कार पहले से ही साउथ कोरिया में बिक रही है। जहां कार का बेस वेरियंट नजर आया। हालांकि इस कार का भारतीय वेरियंट कोरियन वेरियंट से अलग होगा। भारत में सेल्टॉस की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 17 लाख रुपये हो सकती है। बेस पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर इंजन मौजूद होगा है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले इस वेरियंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये हो सकती है। किआ मोटर्स ने सेल्टॉस को कई प्रीमियम और स्मार्ट फीचर्स से लैस किया है। इस एसयूवी में हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, साउंड मूड लैम्प, रियर शेड कर्टन, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, कनेक्टेड एयर-प्यूरिफायर और 8-स्पीड बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेल्टॉस में कुल तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ये तीनों इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन मिलेगा। अन्य दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया हैं। इन दोनों इंजन के साथ भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन उपलब्ध है। सेल्टॉस में तीन ड्राइविंग मोड्स- नॉर्मल, इको और स्पोर्ट्स हैं। सेल्टॉस कनेक्टेड कार है। इसमें UVO Connect नाम का कनेक्टिविटी सिस्टम है, जो ह्यूंदै के ब्लूलिंक सिस्टम जैसा है। यूवीओ कनेक्ट में 5 कैटिगरी (नेविगेशन, सेफ्टी-सिक्यॉरिटी, वीइकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और कन्वीनियेंस) के तहत 37 फीचर्स दिए गए हैं। यह कनेक्ट सिस्टम आपको आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वॉयस कमांड, स्टोलेन वीइकल ट्रैकिंग और इम्मोबिलाइजेशन, सेफ्टी अलर्ट, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप और एयर प्यूरिफायर के लिए रिमोट कंट्रोल जैसी सुविधाएं देता है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2YnHST5

No comments:

Post a Comment