Thursday, July 25, 2019

रॉयल एनफील्ड: 650cc वाली बाइक्स विदेश में ज्यादा पसंद

नई दिल्ली ने पिछले साल नवंबर में 650cc वाली दो बाइक्स इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी लॉन्च की थी। ये दोनों अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स बनकर उभरी हैं। भारतीय बाजार में नवंबर से जून तक 11 हजार से ज्यादा और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक्स बिक चुकी हैं। यह आंकड़ा प्रतिद्वंद्वी मोटरसाइकल्स की बिक्री से ज्यादा है। नवंबर से जून के दौरान हार्ली-डेविडसन स्ट्रीट 750, 390 ड्यूक, यामाहा वाईजेडएफ-आर3, कावासाकी निन्जा और टीवीएस अपाचे आरआर 310 की कुल बिक्री भी की 650 सीसी वाली बाइक्स के बराबर नहीं है। बिक्री के मामले में नवंबर से जून के दौरान रॉयल एनफील्ड की इन बाइक्स के सबसे करीब बाजाज डॉमिनर 400 रही। इस दौरान 6,215 यूनिट डॉमिनर 400 बाइक्स बिकीं। विदेश में ज्यादा डिमांडभारतीय बाजार में अप्रैल और मई की बिक्री के मुकाबले रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स की बिक्री जून में कम रही। मगर खास बात यह है कि विदेश में ये ज्यादा पसंद की गईं, यानी ग्लोबल मार्केट में इनका एक्सपोर्ट जून में भारत की बिक्री से ज्यादा रहा। इससे इसकी पूरी बिक्री (घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट) प्रभावित नहीं हुई। मई में इन दोनों बाइक की 1,580 यूनिट एक्सपोर्ट की गई थी और जून में यह आंकड़ा बढ़कर 2,359 यूनिट पर पहुंच गया। घरेलू यानी भारतीय बाजार में मई में ये बाइक्स 2,472 यूनिट बिकीं थी, लेकिन जून में यह घटकर 1,751 यूनिट हो गया। हालांकि, एक्सपोर्ट बढ़ने की वजह से इनकी कुल बिक्री (घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट) प्रभावित नहीं हुई। इतना ही नहीं, अप्रैल से इन बाइक्स की कुल बिक्री का आंकड़ा लगातार तीसरे महीने बढ़ा है। अप्रैल में 650 ट्विन्स की कुल बिक्री 3,411 थी, जो मई में 4,007 और जून में 4,110 यूनिट पर पहुंच गया है। 3 लाख से कम में इकलौती 650cc की बाइक्सरॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में 2.5 लाख रुपये की आक्रामक शुरुआती कीमत में 650cc वाली बाइक्स लॉन्च करके इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी कर दी है। फिलहाल 650 ट्विन्स देश में इकलौती 650cc की बाइक्स हैं, जो 3 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं। यही वजह है कि इन बाइक्स को काफी पसंद किया जा रहा है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.5 लाख और कॉन्टिनेन्टल जीटी की कीमत 2.65 लाख रुपये है। पावररॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स में 648cc, ऑयलकूल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,250rpm पर 47bhp का पावर और 5,250rpm पर 52Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच से लैस है। बिना फ्यूल के रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 का वजन 202 किलोग्राम और का वजन 198 किलोग्राम की है। इंटरसेप्टर 650 को लंबी दूरी की राइडिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 कैफे रेसर मोटरसाइकल है। इंटरसेप्टर 650 में 13.7 लीटर का और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में इससे थोड़ा छोटा 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इंटरसेप्टर में 804mm ऊंची और कॉन्टिनेन्टल में 789mm ऊंची सीट है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2Y5wNKT

No comments:

Post a Comment