Thursday, September 3, 2020

मारुति की इस कार को 10 साल पूरे, 7 लाख से ज्यादा की बिक्री

नई दिल्ली () के भारत में 10 साल हो गए हैं। इस अवधि के दौरान की 7 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं। वैन सेगमेंट में मारुति सुजुकी इको की 90 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, मारुति इको साल 2019-20 में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक रही है। कंपनी का कहना है कि मारुति इको के 84 फीसदी से ज्यादा कस्टमर्स प्री-डिटर्मन्ड बायर्स हैं। वहीं, 66 फीसदी Eeco ओनर्स का मानना है कि दूसरी वैन्स के मुकाबले इको लंबी ड्राइव्स के लिए बेहद आरामदायक है। 12 वेरियंट्स में आ रही मारुति इको मारुति इको () ने अपने स्पेशियस डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के दम पर अलग पहचान बनाई है। Maruti Suzuki Eeco बिजनेस और पर्सनल दोनों ही जरूरतों को पूरा करती है। इको के 50 फीसदी से ज्यादा कस्टमर्स बिजनेस और पर्सनल दोनों ही काम में इसका इस्तेमाल करते हैं। मारुति सुजुकी की यह वैन 12 वेरियंट्स में आती है, जिनमें 5 सीटर, 7 सीटर, कार्गो और एंबुलेंस शामिल हैं। यह भी पढ़ें- मारुति इको के अलग-अलग वेरियंट का माइलेज मारुति सुजुकी इको में 1.2 लीटर पेट्रोल BS6 इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि मारुति इको 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इको में लगा इंजन 6000rpm पर 54kW का पावर और 3000rpm पर 98Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इको का सीएनजी वेरियंट 6000rpm पर 46kW का पावर और 3000rpm पर 85Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह वेरियंट प्रति किलो CNG पर 20.88 किलोमीटर का माइलेज देता है। अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मारुति इको में ड्राइवर एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया गया है। यह भी पढ़ें-


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/3lO04C7

No comments:

Post a Comment