Wednesday, September 30, 2020

फोर्ड ला रही 3 दमदार एसयूवी, इनसे होगा मुकाबला

नई दिल्ली अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड मोटर्स ( Motor Company) भारत में जल्द ही 3 एसयूवी लॉन्च करने वाली है और इसके लिए उसने भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) से पार्टनरशिप की है। इन तीनों एसयूवी के नाम फोर्ड सी-एसयूवी (), फोर्ड बीएक्स775 () और नेक्स्ट जेनरेशन इकोस्पोर्ट (Next Generation Ecosport) हो सकते हैं। ये तीनों एसयूवी महिंद्रा के मालिकाना हक वाली इटैलियन कंपनी Pininfarina की मदद से डिजाइन की जाएंगी। टोयोटा और मारुति सुजुकी की पार्टनशिप के बाद अब फोर्ड और महिंद्रा ने भी पार्टनरशिप की है, जिसके तहत भारतीय एसयूवी मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे, जो बाकी कार कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सके और एसयूवी सेगमेंट में बाकी कंपनियों के वर्चस्व को चुनौती दे। इस पार्टनरशिप के तहत जहां महिंद्रा भारत में फोर्ड की कारों के डेवलपिंग, डिस्ट्रिब्यूशन और सेलिंग का ध्यान रखेगी, वहीं फोर्ड महिंद्रा को ग्लोबल मार्केट में पकड़ मजबूत करने में मदद करेगी। यह भी पढ़ें- Ford C-SUV पर टिकी निगाहें फोर्ड और महिंद्रा पार्टनरशिप के तहत पहली कार अगले साल लॉन्च हो सकती है, जिसका नाम है C-SUV। यह एसयूवी फोर्ड इंडिया की डीलरशिप में बेची जाएगी। इस एसयूवी को महिंद्रा की पॉप्युलर एसयूवी XUV500 की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी है और यह न्यू फ्रंट वील ड्राइव प्लैटफॉर्म पर डेवलप होगी।फोर्ड की इस नई एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसे 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। फोर्ड सी-एसयूवी का 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन 180 ब्रेक हॉर्सपावर जेनरेट कर सकता है। फोर्ड C-SUV की टक्कर जीप कंपस और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से होने वाली है। यह भी पढ़ें- फोर्ड की बाकी दोनों एसयूवी में क्या है खास महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ पार्टनरशिप के तरह लॉन्च होने वाली फोर्ड की दूसरी कार का नाम Ford BX745 है। यह मिड साइज एसयूवी है, जिसकी ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस और निसान किक्स जैसी कार से टक्कर होने वाली है। इस एसयूवी को फोर्ड इकोस्पोर्ट और फिगो की तरह ही Ford B-platform पर डेवलप करने की तैयारी है। आने वाले समय में इसी प्लैटफॉर्म पर महिंद्रा अपनी मिड साइज एसयूवी Mahindra XUV400 डेवलप कर सकती है। महिंद्रा की एसयूवी की तरह ही फोर्ड बीएक्स745 के 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की संभावना है। फोर्ड की तीसरी एसयूवी है, जो कि मौजूदा मिड साइज एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट का अपग्रेडेड वर्जन है। यह एसयूवी काफी सारे बदलाव और नए फीचर्स के साथ साल 2020 में लॉन्च होगी। इसे मौजूदा Fiesta B-platform पर डेवलप किए जाने की संभावना है। नेक्स्ट जेनरेशन फोर्ड इकोस्पोर्ट महिंद्रा के 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/3cL1Xvf

No comments:

Post a Comment