नई दिल्लीHyundai न्यू-जेनरेशन Creta का 7-सीटर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है, जहां से एसयूवी की लीक तस्वीरें सामने आई हैं। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि 5-सीट वाली के मुकाबले इसके 7-सीटर वर्जन की स्टाइलिंग थोड़ी अलग होगी। साथ ही इसके स्ट्रक्चर में भी कुछ बदलाव होंगे। 7-सीटर की नई तस्वीर लीक हुई है, जिसमें एसयूवी की रियर स्टाइलिंग दिख रही है। 7-सीटर ह्यूंदै क्रेटा का रियर लुक अलग होगा। नई लीक तस्वीर से साफ हुआ है कि इसमें सी-शेप ब्रेक लाइट के साथ अलग डिजाइन के बड़े टेललैम्प मिलेंगे। इसमें 5-सीटर वर्जन से अलग नए डिजाइन का टेलगेट दिया गया है। हालांकि, नई एसयूवी में भी 5-सीट वाली क्रेटा की तरह ट्विन एग्जॉस्ट है। लीक तस्वीर में रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना के साथ दिख रही है। फ्रंट लुक में भी बदलावइससे पहले लीक हुई तस्वीर में 7-सीटर क्रेटा का फ्रंट लुक दिखा था। इसमें क्रोम इन्सर्ट्स के साथ अलग डिजाइन की ग्रिल मिलेगी, जबकि एलईडी हेडलाइट 5-सीट वाली नई क्रेटा जैसी ही है। फॉग-लैम्प को फ्रंट बंपर पर नीचे की तरफ लगाया गया है। 7-सीटर एसयूवी में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। तीसरी लाइन की सीट के लिए रियर ओवरहैंग 5-सीटर मॉडल से काफी लंबा है। मिल सकते हैं मौजूदा मॉडल वाले इंजन7-सीट वाली ह्यूंदै क्रेटा के इंजन डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं। उम्मीद है कि इसमें भी 5-सीटर मॉडल वाले इंजन ही मिलेंगे। इनमें 1.5-लीटर के पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। हालांकि, इंटरनैशनल मार्केट में इस एसयूवी को 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल या 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन साथ पेश किया जा सकता है, जो ग्लोबल मार्केट में किआ सेल्टॉस में भी दिया गया है। पढ़ें: कब तक होगी लॉन्च? ह्यूंदै क्रेटा का 7-सीटर वर्जन भारतीय बाजार में साल 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है। मार्केट में इसकी टक्कर टाटा ग्रैविटस और एमजी हेक्टर प्लस से होगी। पढ़ें:
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2JxyoiV
No comments:
Post a Comment