नई दिल्लीKia Motors ने फरवरी में भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम एमपीवी Carnival लॉन्च की थी। वहीं, दूसरी ओर कंपनी के न्यू-जेनरेशन मॉडल पर काम कर रही है। नई कार्निवल मौजूदा मॉडल से हर मामले में बेहतर होगी। सबसे खास बात यह है कि न्यू-जेनरेशन मॉडल 4-सीटर ऑप्शन में भी आएगा। के 4-सीटर वर्जन में ड्राइवर सीट के पीछे एक लाइन में दो कैप्टन सीट्स होंगी। इन दोनों सीट्स का अरेंजमेंट लग्जूरिअस Mercedes-Maybach S-class की तरह होगा। 4-सीटर कार्निवल की ऑफिशल तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं। उम्मीद है कि इसकी सीट्स काफी आरामदायक होंगी और इन्हें वर्क स्पेस के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा, क्योंकि 4-सीटर एमपीवी सीईओ और कॉर्पोरेट एग्जिक्युटिव्स के बीच काफी पॉप्युलर हैं। 4-सीटर वेरियंट के अलावा नई कार्निवल मौजूदा मॉडल की तरह 7-सीटर, 8-सीटर, 9-सीटर और 11-सीटर वेरियंट में भी उपलब्ध रहेगी। न्यू-जेनरेशन कार्निवल के लुक और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल में नई अग्रेसिव और एसयूवी स्टाइल की फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैम्प, एलईडी फॉग लैम्प और एलईडी टेललैम्प मिलेंगे। कैबिन नई कार्निवल के इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इंटीरियर की कुछ डिजाइन और फीचर्स कंपनी की नई सोरेंटो एसयूवी से लिए जाने की उम्मीद है। एमपीवी में नए डिजाइन का डैशबोर्ड, नए एयर-कॉन वेंट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और नई सीट्स मिलेंगी। पावरकुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नेक्स्ट-जेनरेशन कार्निवल में ऑल-वील-ड्राइव का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें मौजूदा मॉडल वाला 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 198bhp का पावर और 440Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, मौजूदा मॉडल में मिलने वाले 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के बजाय नई कार्निवल में 8-स्पीड वेट-प्लेट DCT गियरबॉक्स दिया जा सकता है। कब होगी लॉन्च? नई किआ कार्निवल इस साल की दूसरी छमाही में कोरियन मार्केट में लॉन्च की जाएगी। भारतीय बाजार में इसे साल 2022 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/3bIcbv4
No comments:
Post a Comment