Sunday, December 27, 2020

होंडा की इन दो टूव्हीलर्स पर मिल रहा है 2 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार तक का कैशबैक, देखें डिटेल्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपने दो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल होंडा एक्टिवा 6G और होंडा सीबी शाइन 125 पर ईयर-एंड ऑफर देने की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत कंपनी ने खरीदारों को आकर्षिक करने के लिए कई स्कीम्स का ऐलान किया है। हालांकि, ये ऑफर सीमित अवधि के लिए ही मान्य हैं।

यहां उन ऑफर्स की एक सूची दी गई है जो वर्तमान में होंडा एक्टिवा 6G और होंडा सीबी शाइन 125 के साथ पेश किए जा रहे हैं -

  • 2,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस
  • 100% फाइनेंस की उपलब्धता
  • ब्याज दर 7.99% से कम से शुरू
  • पेटीएम माध्यम से 2,500 रुपए तक का कैशबैक
  • कार्ड ईएमआई पर 5,000 रुपए तक का 5% कैशबैक
  • इन ऑफर्स के अलावा, होंडा CSD के लिए एक विशेष योजना भी प्रदान कर रही है, जिसके तहत 2,000 रुपए तक की नकद छूट दी जा रही है।
  • इसके अलावा, कंपनी सरकारी कर्मचारियों के लिए अन्य लाभ भी दे रही है।
  • वर्तमान में होंडा एक्टिवा 6G की शुरुआती कीमत 65,892 रुपए है, जो टॉप-एंड 20th एनिवर्सरी एडिशन DLX के लिए 68,892 रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

2800 रु. में खरीदें 78 हजार का फोन, सैमसंग एक्सेसरीज पर 60% तक की छूट; कारों पर होगी 3 लाख तक की बचत, देखें लिस्ट

एक्टिवा 6G/सीबी शाइन 125 की इंजन डिटेल्स

  • दूसरी ओर, वर्तमान में सीबी शाइन दो अलग-अलग वैरिएंट में पेश की जा रही है, जिनका नाम है ड्रम और डिस्क, जिसकी कीमत क्रमशः 69,415 रुपए और 74,115 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
  • बाइक को पावर देने के लिए इसमें 124 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन है जो 7500 आरपीएम पर 10.7 पीएस की अधिकतम पावर देता है, साथ ही 6000 आरपीएम पर 11 एनएम का पीक टॉर्क भी देता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • दूसरी ओर, एक्टिवा 6G 109.5 सीसी, फैन-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर मोटर से लैस है जो 8000 आरपीएम पर 7.8 पीएस की अधिकतम पावर और 5250 आरपीएम पर 8.8 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करता है।

भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक क्रिडन की डिलीवरी शुरू, जानें कीमत से लेकर टॉप स्पीड तक सारी डिटेल्स

नवंबर में कंपनी की कुल बिक्री 4.13 लाख यूनिट थी
नवंबर 2020 में एक्टिवा 6G होंडा की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर थी, वहीं सीबी शाइन उसी महीने में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल थी। दोनों प्रोडक्ट ने होंडा को पिछले महीने भारत में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन निर्माता बनने में मदद की, जिसकी कुल बिक्री लगभग 4.13 लाख यूनिट थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्तमान में होंडा एक्टिवा 6G की शुरुआती कीमत 65,892 रुपए है, जो टॉप-एंड 20th एनिवर्सरी एडिशन DLX के लिए 68,892 रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34JoMgc

No comments:

Post a Comment