Thursday, December 31, 2020

मारुति सुजुकी ने 20% ग्रोथ के साथ बेचे कुल 1,60,226 यूनिट्स; एस्कॉर्ट्स के बिक्री अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर

ऑटो निर्माताओं के लिए साल 2020 काफी मुश्किलों भरा रहा। महामारी के कारण ऑटो उद्योग ने काफी उतार-चढ़ाव देखें। हालांकि समय के साथ सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी और दोबारा पहली जैसी स्थिति में आने ने सफल रहा। दिसंबर 2020 के भी कंपनियों ने काफी अच्छे बिक्री आंकड़े हासिल किए। महिंद्रा-एंड-महिंद्रा ने फार्म इक्विपमेंट में 25 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। चलिए एक-एक कर बात करते हैं

1. महिंद्रा-एंड महिंद्रा- घरेलू बिक्री में 21,173 यूनिट्स के साथ 23% ग्रोथ

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन ने दिसंबर 2020 में बिक्री में 35,187 के साथ 10.3% की गिरावट दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 39,230 यूनिट्स बेची थी।
  • कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 16,182 यूनिट्स के साथ 3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की जबकि 2,210 यूनिट्स के साथ निर्यात में 3% वृद्धि देखी गई।
  • महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के चीफ एक्जीक्यूटिव विजय नाकरा ने कहा- लगातार बदलते वैश्विक परिवेश से संबंधित सप्लाई चेन चुनौतियों के कारण हमारी कुल बिक्री प्रभावित हुई है, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट में उपयोग किए जाने वाले माइक्रो-प्रोसेसर (सेमी-कंडक्टर्स) की सप्लाई में कमी देखी गई।
  • दूसरी ओर, फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट ने दिसंबर 2020 में 22,417 यूनिट्स की बिक्री में 25% की वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 17,991 यूनिट्स थीं।
  • घरेलू बिक्री 21,173 यूनिट्स पर 23% थी, जबकि निर्यात 60% बढ़कर 1,244 यूनिट्स था।

2. मारुति में बेची कुल 1,60,226 यूनिट्स, 20.2% की ग्रोथ दर्ज की

  • मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर 2020 में कॉम्पैक्ट वाहनों, एलसीवी और वैन के नेतृत्व में कुल 1,60,226 यूनिट्स की बिक्री की। देश के सबसे बड़े वाहन निर्माता ने एक बयान में कहा, यह पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 1,33,296 यूनिट्स से 20.2% अधिक है।
  • घरेलू बिक्री 19.5% बढ़कर 1,50,288 यूनिट्स और निर्यात 31.4% बढ़कर 9,938 यूनिट्स पर पहुंच गया।
  • मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4,95,897 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ 13.4% की वृद्धि दर्ज की।

हम लगातार इसे अपडेट कर रहे हैं...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Sales In December 2020|M&M Reports 25% Growth In Farm Equipment Sales, Escorts Reports Highest Ever December Sales, Maruti Suzuki Posts 20% Sales Growth


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nbdo36

No comments:

Post a Comment