नई दिल्ली Motor India ने पिछले महीने अपनी फुल साइज एसयूवी लॉन्च की थी। कंपनी ने इस कार को 28.8 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। MG की यह कार बेहद आधुनिक फीचर्स से लैस है। अब सवाल है कि इस कार को भारत में लोग कितना पसंद कर रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में यह कन्फर्म किया है कि इस कार के लिए 2000 से ज्यादा बुकिंग्स अभी तक आ चुकी हैं। एमजी ग्लॉस्टर की कीमत एमजी ने ग्लॉस्टर को Super, Smart, Sharp और Savvy ट्रिम्स में लॉन्च किया है, जिसके कुल 5 वेरियंट हैं। सुपर ट्रिम 7 सीटर वेरियंट की कीमत 29.98 लाख रुपये है। वहीं स्मार्ट ट्रिम 7 सीटर वेरियंट की कीमत 30,98,000 रुपये है। 7 सीटर एमजी ग्लॉस्टर शार्प वेरियंट को 33,69,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं एमजी ग्लॉस्टर 6 सीटर शार्प वेरियंट की कीमत 33,98,000 रुपये रखी गई है। आखिर में टॉप मॉडल एमजी ग्लॉस्टर सैवी वेरियंट 6 सीटर की कीमत 35 लाख 38 हजार रुपये रखी गई है। मिलेगा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन एमजी ने ग्लॉस्टर को दो इंजन ऑप्शन 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है। एमजी ग्लॉस्टर में मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं है और यह सिर्फ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है। ये फीचर्स भी मौजूद एमजी ग्लॉस्टर का टॉप वेरियंट यानी 6 सीटर एमजी ग्लॉस्टर सैवी अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है, जिसमें फॉरवर्ड कोलीसन वॉर्निंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर ऑन-ऑफ, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, समेत कई अन्य फीचर्स हैं।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2TV0mup
No comments:
Post a Comment