नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (() ने बीते सितंबर महीने में कार सेल के नए रेकॉर्ड बनाए हैं। मारुति सुजुकी ने सितंबर 2020 में 1,52,608 कारें बेची हैं। इतनी कारें पिछले दो साल के दौरान किसी भी महीने में नहीं बिकी हैं। यानी लॉकडाउन खुलने के बाद मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सितंबर 2018 में मारुति सुजुकी ने डोमेस्टिक मार्केट में 1.51 लाख कारें बेची थीं, जिसके बाद अब कंपनी ने सितंबर 2020 में कारों की रेकॉर्ड बिक्री की है। बीते गुरुवार को कंपनी ने घोषणा की कि सितंबर 2020 में मारुति सुजुकी कारों की डोमेस्टिक और ओईएम सेल में 32.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 1,51,452 कारें बेची थीं। मारुति सुजुकी ने मिनी सेगमेंट मॉडल यानी ऑल्टो और एस-प्रेसो की बीते महीने 27,246 यूनिट बेची हैं, जो कि सितंबर 2019 के मुकाबले 35.7 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- जानें कौन की कारें ज्यादा बिकींसितंबर 2020 में मारुति सुजुकी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की 1,47,912 यूनिट बिकी हैं, जो कि सितंबर 2019 के मुकाबले करीब 34 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल सितंबर में मारुति सुजुकी ने 1,10,454 यूनिट बेची थी। डोमेस्टिक सेल में पैसेंजन व्हीकल और कॉमर्शियल व्हीकल को मिला दें तो मारुति सुजुकी ने पिछले महीने डेढ़ लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। मारुति सुजुकी ने की मिनी सेगमेंट मॉडल और ऑल्टो और एस-प्रेसो का जलवा कायम है और ये दोनों ही कारें खूब बिक रही हैं। इन दोनों कारों की बिक्री में लॉकडाउन के बाद जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं, मारुति सुजुकी के कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बात करें तो वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, टूर एस और डिजायर कारों की सेल में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। मारुति सुजुकी ने सितंबर 2020 में इस सेगमेंट की 84,213 यूनिट बेची हैं, जो कि सितंबर 2019 की अपेक्षा 47.3 फीसदी ज्यादा है। मारुति सुजुकी की एसयूवी सेगमेंट की कारों की बिक्री में सितंबर 2019 के मुकाबले सितंबर 2020 में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और कंपनी ने एर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रीजा, एक्सएल6 समेत अन्य एसयूवी कारों की 23,699 यूनिट बीते महीने बेची हैं। हालांकि, मिड साइज सिडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज की सेल 10 फीसदी घटी है। पिछले साल सितंबर में सियाज की 1,715 यूनिट बिकी थी, लेकिन सितंबर 2020 में महज 1,534 सियाज बिकी। कुल मिलाकर मारुति सुजुकी ने सितंबर 2020 में डोमेस्टिक और विदेशी मार्केट में सितंबर 2020 के दौरान एक लाख 60 हजार से ज्यादा कारें बेची हैं, जो कि सितंबर 2019 के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है। पिछले महीने मारुति सुजुकी की कारों के एक्सपोर्ट में 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने सितंबर 2019 में 7,188 कारें विदेशों में बिक्री के लिए भेजी थी।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2Si7j7N
No comments:
Post a Comment