from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/3cL1Xvf
Wednesday, September 30, 2020
फोर्ड ला रही 3 दमदार एसयूवी, इनसे होगा मुकाबला
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/3cL1Xvf
इस स्मार्ट प्लग का इस्तेमाल तुरंत बंद करें, इससे घर में आग लगने का खतरा; कंपनी ने अपने स्टोर से इसे हटाया
अगर आपके पास भी हिक्टकोन (Hictkon) कंपनी का स्मार्ट प्लग है, तब उसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दीजिए। कंज्यूमर वॉचडॉग ने एक जांच में बताया कि इस प्लग में आग लगने का खतरा है। अमेजन ने भी इस प्लग को अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। ये प्लग डुअल यूएसबी पोर्ट के साथ आता है।
इस स्मार्ट प्लग का लाइव कनेक्शन एनर्जी मॉनिटरिंग चिप के काफी करीब है। जिसकी वजह से दो इलेक्ट्रोड के बीच इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज होने का खतरा बन जाता है। इससे पुराने वायर वाले घरों में आग लगने का खतरा बन जाता है।
नकली सेफ्टी मार्क का इस्तेमाल हो रहा
प्लग की जुड़े जांचकर्ता ने कहा कि इस प्रोडक्ट का सीई मार्क सामान्य रूप से कठोर यूरोपीय सुरक्षा मानकों के साथ जुड़े थे, जो मिस लीडिंग था। कुछ चीनी कंपनियां 'चीन निर्यात' को नामित करने के लिए एक समान सीई मार्क का उपयोग करती हैं। दूसरे लोग नकली सेफ्टी मार्क लगा देते हैं, क्योंकि इसे चेक करने के लिए कोई डेटाबेस नहीं है। क्लेवर कम्प्लायंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्स स्ट्रालिन ने कहा, "जब तक कंपनियां ऐसा नहीं करतीं, तब तक वे दूर नहीं हो जाते।" इसी तरह की मामला 2015 में भी सामने आया था।
चीन में तैयार हो रहे ऐसे प्रोडक्ट
अमेजन ने कहा कि खरीद के बारे में चिंतित ग्राहकों को ग्राहक सेवा टीम से संपर्क करना चाहिए। हम प्रोडक्ट सेफ्टी कन्सर्न के लिए हमारे स्टोर में बेचे जाने वाले उत्पादों की निगरानी करते हैं। प्रोडक्ट को स्टोर से हटाने से पहले सेलर, मैन्युफैक्चर और सरकारी एजेंसी से बात की जाती है।
कम्प्यूटिंग एडिटर केट बेवन ने कहा, "अननॉन ब्रांड्स के बहुत सारे खतरनाक प्रोडक्ट को ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर बेचा जा रहा है। कई मामलों में ऐसे प्रोडक्ट चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स राजधानी शेनजेन से तैयार होते हैं, जिनकी जवाबदेही नहीं होती और ऐसी कंपनी से संपर्क करना लगभग असंभव होता है।
ऑनलाइन कई प्रोडक्ट मौजूद
वॉचडॉग के मुताबिक, हिक्टकोन के मसल मसाज, अल्ट्रावायलेट लैम्प, टचस्क्रीन मॉनिटर और हैलो-इन मास्क जैसे प्रोडक्ट भी है, जो सिर्फ अमेजन पर उपलब्ध हैं। ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर ब्रिटेन के शीर्ष 10,000 विक्रेताओं में से कई चीन में भी आधारित थे। अमेजन मार्केटप्लेस पर 36%, ईबे पर 30% और विश पर 95% प्रोडक्ट मिलते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34h0qZQ
Joe Biden's 'Inshallah' Dig at Trump Has Confused Americans. Now They are Asking Google for Answers
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/33grs4o
Dilip Kumar Urges People of Peshawar to Share Pictures of His Ancestral Home bought by KPK Govt
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/30jc2uk
10-Year-Old Gujarat Boy Dresses Up as Mahatma Gandhi While Getting Tested for Covid-19
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/3l3kOo8
Redmi 9i Goes On Sale On Flipkart And Mi.com: Price, Availability and Specifications Details Here
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3jwMim1
Google Pixel Fans, Rejoice! Google Confirms Pixel 4a Will Be Available in India from October 17
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3n8nUsL
गूगल ने पिक्सल 5 और पिक्सल 4a 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए, एक्सट्रीम सेवर मोड से बैटरी लाइफ 48 घंटे बढ़ जाएगी; भारत में लॉन्चिंग की घोषणा नहीं हुई
गूगल ने बीती रात 'Launch Night In' इवेंट में अपने नए पिक्सल 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। साथ ही, 4a सीरीज का 5G वर्जन भी लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और टाइटन एम सिक्योरिटी चिप दी है। पिक्सल 5 और पिक्सल 4a 5G दोनों में एक जैसे डुअल रियर कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। कंपनी ने फोन में एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड दिया है जिससे बैटरी की लाइफ 48 घंटे तक बढ़ा सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन एल्युमिनियम बॉडी और IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।
गूगल पिक्सल 5 और पिक्सल 4a 5G की कीमत
स्मार्टफोन | कीमत |
पिक्सल 5 | $699 (करीब 51,400 रुपए) |
पिक्सल 4a 5G | $499 (करीब 37,000 रुपए) |
दोनों स्मार्टफोन को सबसे पहले 5G मार्केट जैसे ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, जापानी, ताइवान, यूके और यूएस में मिलेगा। पिक्सल 4a 5G को सबसे पहले जापान में 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद दूसरे देशों में इसे नवंबर तक लॉन्च किया जाएगा। इन फोन पर 100GB का क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा। हालांकि, इन स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च करने को लेकर कंपनी ने कोई प्लानिंग नहीं की है।
गूगल पिक्सल 5 स्पेसिफिकेशन
- ये स्मार्टफोन डुअल सिम (नैनो+ईसिम) को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। फोन में 6-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। स्क्रीन को प्रोटेक्शन देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 लगाया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR4 रैम दी है।
- फोटो और वीडियो के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें प्राइमरी 12.2 मेगापिक्सल सेंसर और 16-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल लेंस दिया है। दोनों कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें माइक्रो SD कार्ड का स्लॉट नहीं मिलेगा। हालांकि, गूगल 100GB का क्लाउड स्टोरेज दे रही है। इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। फोन में बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन दिए हैं।
- फोन में 4,080mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 151 ग्राम है। वहीं इसका डायमेंशन 144.7x70.4x8.0mm है।
गूगल पिक्सल 4a 5G स्पेसिफिकेशन
- ये स्मार्टफोन डुअल सिम (नैनो+ईसिम) को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। फोन में 6.2-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। स्क्रीन को प्रोटेक्शन देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 6GB LPDDR4 रैम दी है।
- फोटो और वीडियो के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें प्राइमरी 12.2 मेगापिक्सल सेंसर और 16-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल लेंस दिया है। दोनों कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें माइक्रो SD कार्ड का स्लॉट नहीं मिलेगा। हालांकि, गूगल 100GB का क्लाउड स्टोरेज दे रही है। इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। फोन में बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन दिए हैं।
- फोन में 3,885mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 168 ग्राम है। वहीं इसका डायमेंशन 153.9x74.0x8.2mm है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l07hOe
PewDiePie Posted a Body Transformation Pic on Instagram and Everyone Had the Same Response
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2GkEYem
Hillary Clinton Having a Zoom 'Limit Reached' Notification Pop Up During Live TV is Peak 2020
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/3ijlPqn
Pixel 4a Will Be Available in India from October 17, Google Confirms
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/34beYdC
Google TV & Android TV, It is All About To Get Pretty Complicated But That’s Cool For The New Chromecast
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3cJVzUW
Facebook Integrates Instagram DMs and Messenger
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/36jtPW8
'Ready For Don 3': Shah Rukh Khan's New Look During Kolkata Knight Riders' IPL Match Goes Viral
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/30kTtG6
Pawsome News: South Korean Art Exhibition Is For Both Humans and Dogs Alike
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/3cLpBYp
'Nothing Can Replace It': One of South Korea's Most Iconic Clubs Shuts Down Due to Covid-19 Impact
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/34g4zx9
New Show on Twitch Aims to Tell Female Narrative About Women in Male-Dominated Professions
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/3leEdCX
Google Nest Audio Is Well Placed To Take On The New Amazon Echo, As Smart Speaker Battles Get Serious
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3n5ARDR
Singtel Names Insider As New Group CEO Amid Sector Slump
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3jkoLEq
लंबे सफर पर जा रहे हैं तो कार में जरूर रखें पोर्टेबल जंप स्टार्टर, इमरजेंसी न सिर्फ कार स्टार्ट करेगा बल्कि जरूरी गैजेट भी चार्ज करता रहेगा
कार की बैटरी डिस्चार्ज हो जाए या कार रास्ते में चलते-चलते अचानक बंद हो जाए, तो हम परेशान हो जाते हैं, धक्का लगाते हैं और स्टार्ट करने के लिए कई तरह के जतन करते हैं। तमाम कोशिशें करने के बाद भी जब कार स्टार्ट नहीं होती तो हम मैकेनिक को बुलाते हैं। मैकेनिक, जंपर केबल की मदद से या तो बैटरी या किसी दूसरी कार से कनेक्शन देकर कार स्टार्ट कर देता है और इसके लिए 400 से 500 रुपए तक ले लेता है।
यही परेशानी रात के समय किसी सुनसान जगह या हाईवे पर आ जाए तो समझो मुसीबत डबल हो गई है। क्योंकि वहां मदद करने वाला शायद ही कोई मिले।
अगर आप अक्सर फैमिली के साथ या अकेले लंबा सफर करते रहते हैं, और इस तरह की मुसीबत में नहीं पड़ना चाहते तो आपको कार में पोर्टेबल जंप स्टार्टर पावर बैंक जरूर रख लेना चाहिए ताकि इमरजेंसी में दूसरा पर निर्भर न रहना पड़े। अब आप सोच रहें होंगे ये क्या चीज है। तो चलिए बात करते हैं क्या है जंप स्टार्टर, कैसे काम करता है साथ ही जानते हैं इसके फायदे और कीमत...
क्या है पोर्टेबल पावर बैंक जंप स्टार्टर?
- यह गैजेट हूबहू पावरबैंक सा दिखता है और काम भी वैसा ही करता है। जैसा की नाम से समझ आ रहा है यह इमरजेंसी में कार को स्टार्ट करने का काम करता है। अगर यह छोटा सा गैजेट आपके पास है तो न किसी मैकेनिक की जरूरत पड़ेगी न ही किसी दूसरी बैटरी की, पोर्टेबल जंप स्टार्टर अकेला ही आपकी बंद पड़ी कार को स्टार्ट करने का काम कर सकता है।
- बाजार में 69800mAh तक की कैपेसिटी वाले पावरबैंक जंप स्टार्टर मौजूद हैं। आम पावर बैंक की तुलना में यह काफी पावरफुल होता है। यह मल्टी फंक्शनैलिटी के साथ आता है, यानी इससे कई सारे काम भी किए जा सकते हैं।
- बाजार में अलग-अलग कैपेसिटी और ब्रांड के जंप स्टार्टर मौजूद हैं। इसकी किट में जंपर केबल के अलावा कई तरह की चार्जिंग केबल, सॉकेट और एक्सेसरीज मिलती है। कई जंप स्टार्टर की किट में एयर कम्प्रेसर भी मिल जाता है।
कैसे काम करता है यह पोर्टेबल जंप स्टार्टर?
कार को जंप स्टार्ट कराने के लिए इसमें डेडिकेटेड जंपर केबल मिलती है, जिसमें दो क्लिप लगी होती हैं, ये रेड और ब्लैक कलर के क्लिप ठीक वैसे ही होती हैं जैसे जंपर केबल में मिलती है। केबल का प्लग जंप स्टार्टर में दिए गए डेडिकेटेड पोर्ट में लगाना होता है। केबल के प्लग बैटरी के टर्मिनल्स से कनेक्ट कर पावर ऑन करना होता है। कनेक्शन करने के बाद जैसे ही आप गाड़ी का इग्निशन ऑन करेंगे या सेल्फ स्टार्ट करेंगे, गाड़ी आराम से स्टार्ट हो जाएगी।
इसके क्या-क्या फायदे हैं?
1. कार या बाइक की बैटरी डिस्चार्ज हो गई है, तो जंप स्टार्टर पावर बैंक से आप अपनी गाड़ी दोबारा स्टार्ट कर सकते हैं।
2. यह इतने पावरफुल होता है कि इससे लैपटॉप भी चार्ज किया जा सकता है। लैपटॉप चार्ज करने के लिए सॉकेट इसकी किट में ही मिलते हैं।
3. इसमें कई सारे यूएसबी पोर्ट भी मिलते हैं, इसकी मदद से फोन, टैबलेट, डिजिटल कैमरा, गेमिंग सिस्टम, पोर्टेबल जीपीएस डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं।
4. इससे 12V इलेक्ट्रिक डिवाइस जैसे वैक्यूम क्लीनर, एयर कम्प्रेसर को भी ऑपरेट किया जा सकता है। इसके लिए किट में ही अलग से केबल मिलती है।
5. इसमें टॉर्च और SOS इमरजेंसी लाइट्स मिलती हैं, अंधेरे में या मुसीबत में फंसे होने पर इसे मदद मांगने या अलर्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. कई जंप स्टार्टर में इमरजेंसी में कार के कांच तोड़ने के लिए मेटल ग्लास ब्रेकर और सीट बेल्ट काटने के लिए कटर भी लगा मिल जाता है। (ये मॉडल पर निर्भर करता है।)
7. कई मॉडल्स के साथ किट में ही एयर कम्प्रेसर भी मिल जाता है, यानी इससे टायर्स में हवा भी भरी जा सकती है। (ये मॉडल पर निर्भर करता है।)
8. इसे किसी भी तरह की कार (पेट्रोल/डीजल/सीएनजी) और बाइक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
कितनी है इसकी कीमत?
ई-कॉमर्स साइट पर इसकी काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है। कैपेसिटी और ब्रांड के हिसाब से इनकी कीमत अलग-अलग है। अमेजन पर सबसे सस्ता जंप स्टार्टर 3999 रुपए का है जबकि फ्लिपकार्ट पर इसकी शुरुआती कीमत 3800 रुपए है।
ये भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ji60Sl
Twitter Removes 130 Accounts Disrupting Public Conversation During Trump-Biden Debate
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2Sefemx
Facebook Bans US Ads That Call Voting Fraud Widespread or Election Results Invalid
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/33fykz6
Facebook Sees Uptick In Proud Boys Content After Presidential Debate
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3n3TDvj
Tuesday, September 29, 2020
Trailblazing Vietnamese Beauty Queen Who Defied Conformism is Pushing Girls to Stay in School
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/3ih9OSg
Twitter Started 'Read the News Story' Experiment. Here is How Users Responded to it
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2SaDNRh
Elon Musk Says He and His Family Won't Get Vaccinated Against Covid-19. Here is Why
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/36jGHLO
Animal Baby Boom at Taipei Zoo Lightens Virus Blues as Pandemic Keeps Visitors Away
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2GjruPZ
US Women Drank More During Pandemic, But Men Continued to be 'Biggest Drinkers'
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/3cKG6nv
JK Rowling, Hemingway, Sartre, Van Gogh and Other Doyens who Produced Masterpieces from Cafés
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/30jtsak
Collective Amnesia or Consumerism? Why the Urban Middle Class Don’t Seem to Care About Covid-19
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/3n1TsRa
Rooftop Farming Sprouts on High Rises in Singapore amid Push For Local Food
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/3l3y3Fz
Chinese Teacher Sentenced to Death for Poisoning 25 Students after Duel with Colleague
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/3l3kfKX
As Coronavirus Spread Keeps Temples Shut And Curbs Nepal's Festivities, Devotees Fear Gods' Wrath
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/3jfYCqh
Dhoni's CSK Falls to Last Spot on IPL Points Table After SRH Vs DC Clash and Fans Have a Field Day
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/3mWTYzQ
Alibaba Cloud Division to be Profitable Within 2021, to Invest $29 Billion in 3 Years, Says Finance Officer
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3ih4FJW
Poco M2 Goes On Sale On Flipkart Today: Rs 10,999 Onwards With Exchange, Discount & Cashback Offers
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3jtmmrr
Absolute Chaos: Tweets Sum Up What Watching the US Presidential Debate Between Trump-Biden Was Like
from Top Buzz News- News18.com https://ift.tt/2GiAeGf
Realme Narzo 20A to Go On Sale Today: All You Need to Know
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/30jb0P0
Amazon Great Indian Festival Sale & Flipkart Big Billion Days Sale: New Details, OnePlus 8T 5G & More
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2EIxstc
U.S. House Judiciary Antitrust Report Likely To Come Out As Soon As Monday Oct. 5 - Source
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3n0RJvr
फोन होल्डर का झंझट खत्म! घर की दीवार हो या कार का डैशबोर्ड, यह प्रोडक्ट कहीं भी चिपका देगा आपका फोन, साइज इतना छोटा की पॉकेट में समा जाएगा
कार या बाइक चलाते समय फोन पर नेविगेशन देखना हो तो इसके लिए एक फोन होल्डर की जरूरत होगी ताकि फोन उसमें फिट कर मैप देखा जा सके लेकिन यह न सिर्फ ज्यादा घेरता है बल्कि प्लास्टिक का बना होने से इसके टूटने का भी डर बना रहता है इसका एक निगेटिव पॉइंट यह भी है कि इसे हर जगह यूज नहीं किया जा सकता और बार-बार इसकी जगह बदलना भी सिर दर्द भरा काम है क्योंकि इसके लिए ऐसी जगह ढूंढनी पड़ती है, जहां इसका माउंट फिट किया जा सके। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं और फोन होल्डर का विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आपको सिलिकॉन जेल पेड खरीद लेना चाहिए। क्या है ये सिलिकॉन जेल पेड, क्या हैं फायदे और इसकी कीमत कितनी है। चलिए इन सभी पहलूओं पर बात करते हैं....
क्या है सिलिकॉन जेल पेड?
यह कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं बल्कि पॉलीयूथ्रेन (PU) रबर मटेरियल से बना प्रोडक्ट है। यह स्टीकी (Sticky) और फ्लेक्सिबल होता है, जो किसी भी सतह पर आसानी से चिप जाता है। यह वैक्यूम मैकेनिज्म पर काम करता है। सिलिकॉन जेल पेड को इस तरह से डिजाइन किया है कि सतह से चिपकने के बाद यह अपने अंदर वैक्यूम क्रिएट कर लेता है और फिर किसी भी गैजेट यानी फोन, टैबलेट को इसके ऊपर होल्ड कराया जा सकता है। इसे दोनों तरफ से यूज किया जा सकता है।
क्या है सिलिकॉन जेल पेड के फायदे?
1. यह साइज में काफी छोटा होता है। पोर्टेबल होने की वजह से इसे पॉकेट में रख कर आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
2. इसे किसी भी तरह की सतह जैसे कांच, दीवार, टाइल्स, कार डैशबोर्ड या लकड़ी पर इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन सतह समतल और स्मूद होना चाहिए।
3. खास बात यह भी है कि काम खत्म होने पर सतह से हटाने पर यह किसी भी तरह का निशान या चिपचिपापन नहीं छोड़ता।
4. यह वॉशेबल होता है, यानी इसे पानी से बार-बार वॉश कर लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
5. यह हाई टेंपरेचर रेजिस्टेंट होता है, यानी ज्यादा तापमान में भी न यह पिघलता है न ही इसका आकार बदलता है।
6. इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि चिपकाने के बाद यह एक से डेढ़ किलो तक का भार उठा सकता है।
कहां-कहां इस्तेमाल किया जा सकता है?
1. ड्राइविंग के दौरान कार के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग, पिलर्स, दरवाजे के कांच, सीट्स कहीं भी यूज किया जा सकता है। स्टीकी होने की वजह से यह कहीं भी चिपक जाता है।
2. कुकिंग करते समय अगर यूट्यूब पर कोई रेसिपी या मूवी देखना हो, तो इसे किचन की टाइल्स वाली दीवार, फ्रिज, लकड़ी के दरवाजे पर चिपकाकर इस पर फोन लगा सकते हैं।
3. घर में वर्कआउट कर रहे हों, तो इससे दीवार या कांच पर चिपकाकर फोन लगाया जा सकता है और आसानी से वर्कआउट किया जा सकता है।
4. फ्री टाइम में मूवी देखना हो तो भी इसे अपने रूम की दीवार पर लगाकर इसमें फोन या टैबलेट होल्ड किया जा सकता है।
नोट- इसे कांच, लकड़ी, टाइल्स पर यूज किया जा सकता है। लेकिन इस्तेमाल करने से पहले सुनिश्चित करना जरूरी है कि सतह साफ सुथरी हो क्योंकि यह पेपर, चुने की दीवार, रफ सरफेस या दानेदार सरफेस पर ये काम नहीं करता है।
कितनी है कीमत?
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इसकी काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है। यह अलग-अलग डिजाइन, शेप और साइज में उपलब्ध है। अमेजन पर सिलिकॉन जेल पेड की शुरुआती कीमत 80 रुपए से शुरू हो जाती है जबकि फ्लिपकार्ट पर इसकी शुरुआती कीमत 137 रुपए है।
ये भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mWKG6W