नई दिल्लीकिआ मोटर्स इंडिया अपनी बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet को 7 अगस्त को पेश करेगी। कंपनी ने हाल में अपनी इस छोटी एसयूवी का पहला स्केच जारी किया है। साथ ही कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। एक बार फिर Sonet SUV की टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें इसका फ्रंट और रियर लुक साफ नजर आ रहा है। किआ मोटर्स की भारतीय बाजार में तीसरी कार होगी। नई लीक तस्वीरों की बात करें, तो इनमें बोनट को छोड़कर सॉनेट का फ्रंट साफ दिख रहा है, यानी इस पर कोई कवर नहीं है। इसके फ्रंट में किआ की सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल साफ दिख रही है। टेस्टिंग मॉडल एसयूवी का मिड-वेरियंट लग रहा है, क्योंकि इसमें फॉग लैम्प, रूफ रेल्स, ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज और सनरूफ नहीं हैं। पीछे की तरफ स्पोर्टी बंपर और एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं। किआ की यह नई एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स सेल्टॉस से लिए जाएंगे। सॉनेट में प्रीमियम इंटीरियर मिलने की उम्मीद है। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लामेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन, रियर एसी वेंट्स और UVO कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे फीचर्स मिलेंगे। वेन्यू वाले इंजन के इंजन ह्यूंदै वेन्यू से लिए जाएंगे। इनमें 1.2-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और क्लच-लेस IMT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाले सेगमेंट में आ रही सॉनेट किआ सॉनेट जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाले सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आ रही है। इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू से लेकर महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सॉन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी पहले से मौजूद हैं, जिनसे सॉनेट की टक्कर होगी। इमेज
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/3hC5i0S
No comments:
Post a Comment