टीवीएस जूपिटर में 109.7cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7000 rpm पर 7.3hp की पावर और 5500 rpm पर 8.4Nm टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा ऐक्टिवा 6जी में 109.51cc का इंजन मिलता है, जो करीब 7.7hp की पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
जूपिटर की लंबाई 1834mm, चौड़ाई 678mm, ऊंचाई 1286mm, वीलबेस 1275mm और ग्राउंड क्लियरेंस 150mm है। ऐक्टिवा 6जी की लंबाई 1833mm, चौड़ाई 697mm, ऊंचाई 1156mm, वीलबेस 1260mm और ग्राउंड क्लियरेंस 171mm है। ऐक्टिवा 6जी के मुकाबले जूपिटर की लंबाई, ऊंचाई और वीलबेस ज्यादा है। वहीं, ऐक्टिवा में जूपिटर से ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा और इसकी चौड़ाई भी जूपिटर से ज्यादा है।
होंडा ऐक्टिवा 6जी का फ्यूल टैंक 5.3-लीटर, जबकि जूपिटर का फ्यूल टैंक 6-लीटर का है। जूपिटर का वजन 109 किलोग्राम और ऐक्टिवा 6जी का 107 किलोग्राम है।
दोनों स्कूटर्स के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। दोनों स्कूटर में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। होंडा ऐक्टिवा 6जी स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, जूपिटर में कुल 13 कलर ऑप्शन हैं।
ऐक्टिवा 6जी दो वेरियंट STD और DLX में आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 65,419 रुपये और 66,919 रुपये है। टीवीएस जूपिटर तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसके बेस वेरियंट की कीमत 63,102 रुपये, ZX वेरियंट की 65,102 रुपये और Classic वेरियंट की 69,602 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।
पढ़ें: नई Mahindra Scorpio कब होगी लॉन्च? यहां जानें डीटेल
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2EeOfU8
No comments:
Post a Comment