नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने टू वीलर्स सेल के मामले में नया रेकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने सिर्फ 9 महीने में 11 लाख BS6 टू वीलर्स सेल किए। कंपनी ने सितंबर 2019 में BS6 वाहनों की सेल शुरू की थी। ऐसे में ध्यान देने की बात ये है कि कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते बीते कुछ महीने ऑटो सेक्टर की सेल्स के लिए काफी मुश्किल रहे। ऐसे में होंडा का यह कीर्तिमान और खास हो जाता है। भारतीय बाजार में होंडा का सबसे बड़ा कॉमप्टिटर हीरो मोटोकॉर्प रहा। हीरो ने BS6 वाहनों की सेल इस साल ही शुरू की है। 6 साल तक की वॉरंटी देता है होंडा मौजूदा समय में लोग अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह निजी वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग, आकर्षक रीटेल फाइनेंस स्कीम और 6 साल तक की वॉरंटी जैसी सर्विस लाई है। ऐक्टिवा 6G कंपनी का बेस्ट सेलिंग मॉडल होंडा के लिए ऐक्टिवा 6G इस दौरान कंपनी का बेस्ट सेलिंग मॉडल रहा। नए होंडा ऐक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नया ऐक्टिवा पुराने मॉडल से बड़ा है। ऐक्टिवा 6जी का वीलबेस ऐक्टिवा 5जी से ज्यादा और सीट भी लंबी है। नए स्कूटर में फ्लोर स्पेस भी ज्यादा है। नए स्कूटर का सस्पेंशन भी अपडेट किया गया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में 3-स्टेप अजस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं। खूब बिकी होंडा शाइन 125 ऐक्टिवा के लिए कंपनी का दूसरा बेस्टसेलिंग मॉडल रहा। कंपनी ने फरवरी में होंडा शाइन 125 को BS6 इंजन के साथ उतारा था। BS6 इंजन के साथ आई होंडा साइन में नया 5 स्पीड ट्रांसमिशन और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। BS6 कंप्लायंट इंजन वाली न्यू जेनरेशन Honda Shine की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 67,857 रुपये है। होंडा साइन और Honda SP 125 में एक सा इंजन दिया गया है। होंडा साइन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc मोटरसाइकल है।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2CP7vHB
No comments:
Post a Comment