Saturday, October 26, 2019

Hyundai लाएगी नई MPV, अर्टिगा को देगी सीधी टक्कर

नई दिल्ली () भारत में काफी पॉप्युलर ब्रैंड है। और का इस ब्रैंड की पॉप्युलैरिटी बढ़ाने में काफी योगदान रहा है। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई वेन्यू (Venue) को भी भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ऑटो इंडस्ट्री में सेल्स स्लोडाउन के बावजूद इस कार को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अर्टिगा को टक्कर देने के लिए लाएगी नई MPV ह्युंदै भारत में MPV सेगमेंट में अपनी जगह बनाने के लिए नई MPV लॉन्च करेगी जिसकी सीधी टक्कर अर्टिगा से होगी। कंपनी ने साल 2012 के ऑटो एक्स्पो में HD-7 कॉन्सेप्ट पेश किया था लेकिन कंपनी ने अभी तक इसका प्रॉडक्शन वर्जन शुरू नहीं किया है। पिछले साल लॉन्च हुई थी सेकंड जनरेशन अर्टिगा कंपनी ने पिछले साल अर्टिगा का सेकंड जनरेशन मॉडल लॉन्च किया था। जिसे काफी पसंद किया गया। इसके बाद कंपनी ने इसका BS6 मॉडल भी लॉन्च किया था। नई अर्टिगा में सियाज सिडैन वाला नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 105hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल वेरियंट में 1.3-लीटर का इंजन है, जो 4,400rpm पर 90hp की पावर और 1,750rpm पर 200Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में SHVS माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जिसमें ड्यूल बैटरी मेकेनिज्म लगाया गया है। पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। पेट्रोल वेरियंट में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। नई अर्टिगा की लंबाई 4,395mm, चौड़ाई 1,735mm और ऊंचाई 1,690mm है। वहीं, कार का वीलबेस 2,740mm है। नई पहले से 99mm लंबी, 40mm चौड़ी और 5mm ऊंची है। नई अर्टिगा के LXi और LDi वेरियंट में ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और एलईडी टेल-लैम्प्स मिलेंगे। दोनों वेरियंट्स में सेकंड और थर्ड रो की सीट फोल्ड की जा सकती है। इसके अलावा इनमें टेकोमीटर, मैन्युअल एयरकंडीशनिंग, सामने की तरफ 12V चार्जिंग पॉइंट, पावर विंडो, टिल्ट अजस्ट स्टीयरिंग वील और 15-इंच स्टील रिम मिलती है।


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2olV4Md

No comments:

Post a Comment