नई दिल्ली नॉर्म्स अगले साल 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा। ज्यादातर ब्रैंड्स ने अपने इंजन अपग्रेड करने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में कई कार ऐसी हैं जिन्हें कंपनियों ने अपग्रेड न करने का फैसला किया है। पेट्रोल इंजन को BS4 से BS6 में अपग्रेड करना डीजल इंजन की तुलना में कम महंगा पड़ता है। यहां हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद कर दी जाएंगी। मारुति अर्टिगा 1.5 डीजल मारुति ने अपने सभी डीजल वीकल्ज को बंद करने का फैसला किया है। नॉर्म्स लागू होने के बाद अर्टिगा सिर्फ पेट्रोल और CNG के साथ मिलेगी। पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। पेट्रोल वेरियंट में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। नई अर्टिगा की लंबाई 4,395mm, चौड़ाई 1,735mm और ऊंचाई 1,690mm है। वहीं, कार का वीलबेस 2,740mm है। नई Maruti पहले से 99mm लंबी, 40mm चौड़ी और 5mm ऊंची है। टोयोटा कोरोला अल्टिस BS6 की नॉर्म्स का असर टोयोटा की इस कार पर भी देखने को मिलेगा। इस कार को कंपनी ने बंद करने का फैसला किया है। नई कोरोला दो टाइप के इंजन में मिलती है- एक 4 सिलिंडर 1.4 लीटर का डी-4डी टर्बोचार्ज्ड डीजल और दूसरा 1.8 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल वीवीटी-आई इंजन। कोरोला मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेती है। कार का 1.4 लीटर डी-4 डीजल इंजन काफी पाप्युलर है जो कि 90पीएस की पीक पावर बनाता है और 205एनएम का पीक टार्क प्रड्यूस करता है। टाटा हेक्सा हैरियर की लॉन्चिंग के बाद इस कार की सेल पर काफी असर पड़ा है। BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी इस कार की सेल बंद कर देगी। कंपनी Buzzard नाम से हैरियर का 7 सीटर वेरियंट भी लॉन्च करेगी। मारुति सुजुकी स्विफ्ट यह कार अभी भी देश की बेस्टसेलर हैचबैक कारों में से एक है। यह कार शानदार लुक्स, लो रनिंग कॉस्ट और मिनिमम मेंटनेंस के चलते काफी पॉप्युलर है। मारुति सुजुकी डिजायर 1.3 डीजल मारुति की यह कार कमर्शल कार सर्विस प्रोवाइडर और प्राइवेट वीकल तौर पर काफी पसंद की जाती है। इस कार डीजल वेरियंट BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद कर दिया जाएगा और यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगी।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/369QAt1
No comments:
Post a Comment