Thursday, October 24, 2019

सेल्टॉस की बंपर बुकिंग, डबल शिफ्ट में प्रॉडक्शन

केतन ठक्कर, मुंबईSeltos की लगातार बुकिंग मिलने के चलते ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में प्रॉडक्शन की दूसरी शिफ्ट शुरू की है। साथ ही कंपनी ने एक हजार कर्मचारियों की भर्ती की है, जिससे अब उसकी मंथली प्रॉडक्शन कपैसिटी बढ़कर 15 हजार यूनिट से ज्यादा हो गई है। साउथ कोरिया की कंपनी किआ को सेल्टॉज के लिए अब तक 60 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। ने 4 मीटर से छोटी, यानी सब-कॉम्पैक्ट SUV का प्रॉडक्शन अप्रैल 2020 से शुरू करने की योजना बनाई है। एसयूवी की बंपर मांग बनी रहने की स्थिति में कंपनी तीसरी शिफ्ट में प्रॉडक्शन शुरू करने की तैयारी को भी समझने में जुट गई है। किआ मोटर्स 3 लाख यूनिट की सालाना प्रॉडक्शन कपैसिटी को बढ़ाकर 4 लाख पहुंचाने पर भी विचार कर सकती है। कंपनी जनवरी 2020 तक प्रीमियम मल्टी परपज वीइकल (MPV) कार्निवल लॉन्च करेगी। इसके बाद जुलाई 2020 तक सब-कॉम्पैक्ट SUV ला सकती है। कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट और हेड (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) मनोहर भट्ट ने ईटी को बताया कि SUV के लिए अब तक 60 हजार से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि अच्छे रिस्पॉन्स के चलते कंपनी ने दूसरी प्रॉडक्शन शिफ्ट शुरू की है। भट्ट ने बताया, 'उत्पादन बढ़ाना एक जटिल प्रक्रिया है। इसके लिए वेंडर्स के अलावा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सप्लाई चेन के रिऑर्गनाइजेशन पर ध्यान देना पड़ता है। हमने डिलीवरी की रफ्तार बढ़ाई है। भारत में हमारे प्रॉडक्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। यहां बड़ी संभावनाएं हैं।' बड़े शहरों में ही नहीं टियर-I, II और III शहरों में नई कंपनियों की गाड़ियों की खरीदारी बढ़ी है। देशभर में गाड़ियों की 60 पर्सेंट बिक्री टॉप 10 शहरों में हो रही है, जबकि बाकी गाड़ियां टियर II और टियर III शहरों में बिक रही हैं। अगले तीन साल तक हर छह महीने पर एक नया प्रॉडक्ट लाने की योजना किआ मोटर्स और उसके वेंडर्स ने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में एक-एक अरब डॉलर से अधिक के निवेश का कमिटमेंट किया है। कंपनी ने अगले तीन साल तक देश में हर छह महीने पर एक नया प्रॉडक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई है। सेल्टॉस पहले ही मार्केट की टॉप तीन मिड-साइज SUV में जगह बना चुकी है और किआ सिर्फ इस मॉडल के दम पर 3.5 पर्सेंट मार्केट शेयर हासिल कर चुकी है। पढ़ें: पुरानी कंपनियों से ज्यादा मार्केट शेयर किआ का मार्केट शेयर फॉर्ड, फोक्सवैगन और स्कोडा जैसी कंपनियों से अधिक है, जो भारतीय बाजार में एक दशक से अधिक समय से हैं। किआ एक साल के भीतर प्रीमियम MPV कार्निवल और 4 मीटर से छोटी SUV लॉन्च करके 5 पर्सेंट मार्केट शेयर हासिल कर सकती है। पढ़ें:


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2pMRf34

No comments:

Post a Comment