Sunday, October 27, 2019

नई होंडा सिटी: लॉन्च से पहले लीक हुए डीटेल

नई दिल्ली अपनी पॉप्युलर मिड-साइज सिडैन कार City को नए अवतार में लाने की तैयारी में है। लॉन्चिंग से पहले के अपडेटेड मॉडल के डॉक्युमेंट लीक हो गए हैं। इससे बीएस6 इंजन वाली नई सिटी के कई डीटेल सामने आए हैं। साथ ही यह भी साफ हो गया है कि कार 4 वेरियंट में लॉन्च की जाएगी। लीक डॉक्युमेंट के अनुसार, नई में BS-VI एमिशन नॉर्म्स वाला 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 6,600 rpm पर 118 bhp का पावर जेनरेट करता है। साथ ही डॉक्युमेंट से यह भी पता चला है कि नई सिटी- SV, V, VX और ZX नाम से चार वेरियंट में आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा सिटी के अपडेटेड मॉडल में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, 15-इंच के अलॉय वील्ज, रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, ब्यूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड, यानी शुरुआती वेरियंट से मिलेंगे। मिड वेरियंट्स, यानी V में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री और रियर व्यू कैमरा मिलेगा। VX वेरियंट में सनरूफ, स्टीयरिंग वील के लिए टेलेस्कोपिक अजस्टमेंट, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर्स और 16-इंच के अलॉय वील्ज दिए जा सकते हैं। टॉप वेरियंट ZX में ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, लेदर अपहोस्ट्री और साइड कर्टन एयरबैग्स मिल सकते हैं। कीमत कीमत की बात करें, तो अभी होंडा सिटी का दाम 9.81-14.16 लाख रुपये के बीच है। की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी। मार्केट में इसकी शानदार सिडैन कार की टक्कर मारुति सियाज और ह्यूंदै वरना जैसी कारों से है। पढ़ें: बता दें कि बीएस6 इंजन होंडा सिटी के मौजूदा जेनरेशन मॉडल में दिया जा रहा है। इसे जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी ओर कंपनी होंडा सिटी का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल भी तैयार कर रही है, जो अलग और पूरी तरह नई कार है। पढ़ें:


from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2JtXLm9

No comments:

Post a Comment