
नई दिल्ली ने हाल में इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाया है। कंपनी इसे Urbnite ब्रैंड के तहत लेकर आई है। अब कंपनी की क्वॉड्रिसाइकल के इलेक्ट्रिक मॉडल को पहली बार पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इलेक्ट्रिक की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। कंपनी इसे भी अर्बनाइट ब्रैंड के तहत लॉन्च करेगी। लीक तस्वीर में क्यूट पर ‘Q Car’ नाम का बैज दिया गया है, जिससे माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक वीइकल को Bajaj QCar या Bajaj Qute QCar नाम से लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि बैज में 'कार' शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जबकि क्यूट कार नहीं, बल्कि एक क्वॉड्रिसाइकल है। इसके अलावा लीक तस्वीर में क्यूट के पीछे की तरफ 'लेफ्ट हैंड ड्राइव' का स्टिकर दिख रहा है, जिससे संकेत मिल रहा है कि इलेक्ट्रिक क्यूट को पहले इंटरनैशनल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि भारत में क्यूट क्वॉड्रिसाइकल को लॉन्च करने से पहले, ने रूस और तुर्की जैसे कई इंटरनैशनल मार्केट में इसकी बिक्री शुरू कर दी थी। कुछ नियमों की वजह से भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग देरी से हुई है। लुक की बात करें, तो इलेक्ट्रिक क्यूट काफी हद तक स्टैंडर्ड क्यूट की तरह है। दोनों मॉडल्स के अलॉय वील्ज की शेप और डिजाइन में अंतर देखने को मिल सकता है। इलेक्ट्रिक क्यूट की बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन पहले भारत से बाहर, यानी इंटरनैशनल मार्केट में शुरू होगी। इंजन समेत इसके कुछ पार्ट्स और टेक्नॉलजी कंपनी के आने इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर से लिए जा सकते हैं। पढ़ें: लॉन्चिंग और कीमत को भारत में अगले साल चेतक स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद किसी समय लॉन्च किया जा सकता है। चेतक की तरह इसे भी फेज में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें पहले पुणे और उसके बाद बेंगलुरु हो सकता है। क्यूट क्वॉड्रिसाइकल अभी पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 2.5 लाख से 2.8 लाख रुपये के बीच है। इलेक्ट्रिक क्यूट की कीमत इससे कुछ ज्यादा होगी। पढ़ें:
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/31OKb3d
No comments:
Post a Comment