नई दिल्लीउड़ने वाली कारें ट्रांसपोर्टेशन का भविष्य हो सकती हैं। यही वजह है कई बड़ी कंपनियां इस पर फोकस कर रही हैं। अब साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मोटर ग्रुप भी इसकी तैयारी कर रही है। ने इसके लिए एक नया अर्बन एयर मोबिलिटी डिविजन लॉन्च किया है। यह डिविजन कमर्शल टेक्नॉलजी के डिवेलपमेंट से संबंधित है। ह्यूंदै ने अपने एयर मोबिलिटी डिविजन का हेड नासा के अनुभवी एयरोनॉटिक्स इंजिनियर डॉक्टर जयोन शिन को बनाया है। शिन हाल में नासा के एरोनॉटिक्स रिसर्च मिशन डायरेक्टरेट के प्रमुख रहे हैं। नासा में रहते हुए शिन सुपरसोनिक एक्स-प्लेन, यूएएस ट्रैफिक मैनेजमेंट और अर्बन एयर मोबिलटी जैसे बड़े प्रॉजेक्ट से जुड़े रहे हैं। जयोन शिन की लीडरशिप में ह्यूंदै खुद को अर्बन एयर मोबिलिटी में मजबूती से स्थापित करना चाहती है। शिन का कहना है कि अगले 20 साल में अर्बन एयर मोबिलिटी सेक्टर का मार्केट 1.5 ट्रिलियन डॉलर होने की उम्मीद है। अर्बन एयर मोबिलिटी डिविजन दुनिया भर में बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या के इनोवेटिव और स्मार्ट समाधान लाएगा। इन समाधान में फ्लाइंग कारें भी शामिल हैं। पढ़ें: उड़ने वाली कारों का कॉन्सेप्ट काफी पहले सामने आया था। उबर और वोलोकॉप्टर जैसी कंपनियां लंबे समय से इस पर काम कर रही है। अब ह्यूंदै भी इस उभरती इंडस्ट्री में एंट्री कर चुकी है। इससे माना जा रहा है कि अगले 10 साल में कमर्शल फ्लाइंग टैक्सी या उड़ने वाली कारें देखने को मिल सकती हैं।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/2nGq5tT
No comments:
Post a Comment