नई दिल्ली बजाज ने अपना चेतक 16 अक्टूबर 2019 के पेश किया था। यह स्कूटर कंपनी नए इलेक्ट्रिक डिविजन ब्रैंड अर्बनाइट ( Urbanite) के तहत लॉन्च किया जाएगा। यह स्कूटर कंपनी के चकन प्लांट पर मैन्युफैक्चर किया जाएगा। स्कूटर को कई फेज में सेल किया जाएगा और कंपनी जनवरी से इसकी डिलिवरी शुरू कर देगी। ये हो सकती है कीमत कंपनी के इस स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये से कम हो सकती है। कंपनी ने लॉन्चिंग के वक्त इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी थी। यह स्कूटर IP 67 हाई-टेक लीथियम-आयन बैटरी से लैस होगा। अथर 450 से होगी टक्कर चेतक की टक्कर भारतीय बाजार में अथर 450 से होगी। बात करें दोनों स्कूटर के फीचर्स की तो बजाज चेतक में 4kW और अथर 450 में 5.4kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, यानी अथर 450 के मुकाबले बजाज चेतक कम पावरफुल है। इन दोनों स्कूटर्स की बैटरी IP67 रेटेड है, जिसका मतलब है कि 1 मीटर की गहराई तक पानी में डूबे रहने पर भी बैटरी को कोई नुकसान नहीं होगा, यानी इन स्कूटर्स को आप बारिश के दौरान भी चला सकते हैं। बजाज ने बताया है कि चेतक इलेक्ट्रिक की बैटरी रिमूव नहीं की जा सकती, यानी इसकी बैटरी को स्कूटर से निकालकार कहीं दूसरी जगह चार्ज करने का ऑप्शन नहीं है। कंपनी स्कूटर के साथ एक इन-बिल्ट चार्जर देगी। इसके अलावा ग्राहकों को मामूली लागत पर एक होम चार्जर भी दिया जा सकता है। अथर 450 को 5 amp सॉकिट से पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग 4 घंटे लगते हैं। फास्ट चार्जिंग पॉइंट से यह 1 किलोमीटर प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज किया जा सकता है। दूसरी ओर, चेतक इलेक्ट्रिक में फार्स्ट चार्जिंग सपॉर्ट नहीं है। इसकी बैटरी को 5-15 amp सॉकिट से 3-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/32SjewC
No comments:
Post a Comment