नए साल में कई कंपनियां अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। सैमसंग, मोटोरोला के फोल्डेबल फोन पहले से भारतीय बाजार में मिल रहे हैं। शाओमी भी अपने तीन फोल्डेबल फोन इस साल लॉन्च करेगी। ऐसे में अब इस लिस्ट में एपल का नाम भी शामिल हो चुका है। पहले भी एपल के फोल्डेबल फोन को लेकर खबरें आती रही हैं। अब नई रिपोर्ट की मानें तो एपल के दो फोल्डेबल प्रोटोटाइप आईफोन का टेस्ट किया गया है।
ताइवान पब्लिकेशन मनी की रिपोर्ट के मुताबिक, एपल ने चीन स्थित फॉक्सकॉन फैक्ट्री में जिन दो प्रोटोटाइप आईफोन का इंटरनल ड्यूरेबिलिटी किया है, उनमें एक डुअल-स्क्रीन और क्लेमशेल फोल्डेबल मॉडल शामिल है। इसका डिजाइन लगभग सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप और मोटोरोला रेजर जैसा हो सकता है।
अगले साल हो सकते हैं लॉन्च
- रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों प्रोटोटाइप आईफोन ने फैक्ट्री में किए गए सभी टेस्ट पास कर लिए हैं। ऐसी भी खबरें है कि क्लेमशेल फोल्डेबल आईफोन में कंपनी सैमसंग के फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकती है।
- यूट्यूबर जॉन प्रोसेर ने खुलासा किया कि फोल्डेबल आईफोन को सितंबर 2022 या 2023 में रिलीज किया जा सकता है। जॉन ने फोल्डेबल आईफोन का एक कॉन्सेप्ट रेंडर भी पेश किया, जो सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप की तरह दिखता है।
- इकोनॉमिक डेली की एक पिछली रिपोर्ट बताती है कि चीनी सप्लायर्स फॉक्सकॉन और न्यू निकको ने फोल्डिंग फोन के नमूने एपल को भेजे हैं। एपल फोल्डेबल आईफोन बनाने में कामयाब होती है तब वो सैमसंग, हुवावे और मोटोरोला की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।
- गिज्मोचाइना की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपने फोल्डेबल आईफोन के लॉन्च होने के बाद एपल आईपैड मिनी को बंद कर देगा। इसके पीछे कारण यह है कि फोल्डेबल आईफोन फोल्डेबल आईफोन और आईपैड मिनी के बीच एक क्रॉस होगा।
- नया फोल्डेबल आईफोन आईपैड मिनी के समान डिस्प्ले में सामने आएगा। इसके बेस मॉडल की कीमत 1,499 डॉलर यानी एक लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
शाओमी भी लाएगी 3 फोल्डेबल फोन
- सोशल मीडिया से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी कंपनी शाओमी नए साल में तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। शाओमी के आने से लोगों को सस्ते फोल्डेबल फोन का ऑप्शन भी मिल सकता है।
- इस बारे में डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसलटेंट (DSCC) के सीईओ रॉस यंग बताया कि अगला फोल्डेबल फोन शाओमी का होने वाला है। कंपनी 2021 में आउट-फोल्डिंग, इन-फोल्डिंग और क्लेमशेल डिजाइन वाले 3 फोल्डेबल फोन लाएगी।
- रॉस एंग ने कहा कि शाओमी का आउट-फोल्डिंग फोन हुवावे मेट एक्स की तरह होगा। यानी शाओमी का फोल्डिंग स्मार्टफोन बड़े साइज के होने की उम्मीद है। आउट-फोल्डिंग स्मार्टफोन का डिस्प्ले अन-फोल्ड होने के बाद 8-इंच तक का हो सकता है।
सैमसंग भी लाएगी नया फोल्डेबल फोन
रॉस यंग सोशल मीडिया पर ये भी बता चुके हैं कि सैमसंग अपने गैलेक्सी Z फोल्ड 3 स्मार्टफोन को गैलेक्सी Z फोल्ड 2 से छोटे डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। इस फोल्डेबल फोन का मेन डिस्प्ले 7.59-इंच से घटकर 7.55-इंच का हो जाएगा। वहीं, कवर डिस्प्ले 6.21-इंच का होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hBdLTb
No comments:
Post a Comment