नए साल की शाम दुनियाभर के यूजर्स ने वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया। फेसबुक ने अपनी पोस्ट में बताया कि वॉट्सऐप यूजर्स ने नए साल की पूर्व संध्या पर 140 करोड़ से ज्यादा वॉयस और वीडियो कॉल किए। यह प्लेटफॉर्म पर एक ही दिन में किए गए कॉल का सबसे अधिक आंकड़ा है। वॉट्सऐप दुनिया भर में 200 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स के साथ सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है।
पिछले साल से 50% ज्यादा है यह आंकड़ा
- कंपनी ने आगे कहा कि- यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा है। इसका पूरा श्रेय कोरोनावायरस महामारी को जाता है, जिसने लोगों को घरों में रहने को मजबूर किया और इसी कारण अधिक यूजर्स ने अपने प्रियजनों के संपर्क में रहने के लिए वीडियो और वॉयस कॉलिंग का रुख किया।
- 2020 में वीडियो कॉलिंग यकीनन सबसे अधिक मांग वाला फीचर बन गया, क्योंकि लोगों ने संपर्क में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग और घर में रहने के जनादेश के साथ काम करने के लिए टेक्नोलॉजी की ओर रुख किया।
मार्च 2020 में ट्रैफिक उच्चतम स्तर पर था
- फेसबुक के टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर ने केटलीन बानफोर्ड ने एक बयान में कहा कि- "कोविड -19 से पहले, नए साल की पूर्व संध्या पर दुनिया भर में आधी रात को मैसेजिंग, फोटो अपलोड और सोशल शेयरिंग में फेसबुक की सबसे बड़ी स्पाइक्स जनरेट हुईं।
- हालांकि, मार्च 2020 में, महामारी ने ट्रैफिक स्पाइक का प्रोड्यूस किया जो नए साल की पूर्व संध्या को कई बार धूमिल कर देगा और यह महीनों तक चला।" इस साल, नए साल की पूर्व संध्या बहुत अलग दिख रही थी, और हमारे पास फेसबुक के ऐप्स में इंजीनियरिंग टीम थी, जो किसी भी मुद्दे का सपोर्ट करने के लिए तैयार थी।
फेसबुक-इंस्टाग्राम पर हुए 5.5 करोड़+ लाइव ब्रॉडकास्ट
- मैसेंजर में लोगों को प्रभाव के साथ मनाया गया और अमेरिका में शीर्ष एआर (ऑग्मेंटेड रियलिटी) इफेक्ट '2020 फायरवर्क' था।
- फेसबुक ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या 2020 अमेरिका में मैसेंजर ग्रुप वीडियो कॉल (3+ लोग) के लिए सबसे बड़ा दिन था, औसत दिन की तुलना में दिन में लगभग 2 गुना अधिक समूह वीडियो कॉल किए गए।
- कंपनी ने कहा कि- नए साल की पूर्व संध्या पर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 5.5 करोड़ से अधिक लाइव ब्रॉडकास्ट हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rQDaNg
No comments:
Post a Comment