
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2KVali9
ऑटो निर्माताओं के लिए साल 2020 काफी मुश्किलों भरा रहा। महामारी के कारण ऑटो उद्योग ने काफी उतार-चढ़ाव देखें। हालांकि समय के साथ सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी और दोबारा पहली जैसी स्थिति में आने ने सफल रहा। दिसंबर 2020 के भी कंपनियों ने काफी अच्छे बिक्री आंकड़े हासिल किए। महिंद्रा-एंड-महिंद्रा ने फार्म इक्विपमेंट में 25 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। चलिए एक-एक कर बात करते हैं
1. महिंद्रा-एंड महिंद्रा- घरेलू बिक्री में 21,173 यूनिट्स के साथ 23% ग्रोथ
2. मारुति में बेची कुल 1,60,226 यूनिट्स, 20.2% की ग्रोथ दर्ज की
हम लगातार इसे अपडेट कर रहे हैं...
अमेरिका की फोर्ड मोटर कंपनी और भारत की महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ज्वाइंट वेंचर खत्म करने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने इसके लिए कोविड-19 महामारी के कारण उपजी चुनौतियों को वजह बताया है। दोनों कंपनियों ने इस बारे में अलग-अलग बयान जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि बीते सवा साल में ग्लोबल आर्थिक परिस्थितियों में जो बदलाव हुए हैं, उन्हें देखते हुए पूंजी खर्च करने की प्राथमिकताओं पर दोबारा विचार करने पर मजबूर होना पड़ा है।
अक्टूबर 2019 में ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की थी
फोर्ड प्रवक्ता टी.आर. रीड ने कहा, “ग्लोबल आर्थिक परिस्थितियां और बिजनेस का वातावरण अब वैसा नहीं रहा, जैसा पिछले साल अक्टूबर में था।” अक्टूबर 2019 में ही दोनों कंपनियों ने ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए दोनों के बीच जो समझौता हुआ था, उसके मुताबिक कंपनियों को ज्वाइंट वेंचर को 31 दिसंबर 2020 तक अंतिम रूप देना था। लेकिन कंपनियों ने समझौते को अंतिम रूप देने के बजाय उसे खत्म करने का फैसला किया है।
यूटिलिटी और इलेक्ट्रिक व्हीकल डेवलप करने की थी योजना
अक्टूबर 2019 में समझौते के बाद फोर्ड और महिंद्रा ने कहा था कि गाड़ियां तैयार करने का खर्च घटाने और विकासशील देशों में उन्हें बेचने के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाया जाएगा। तब उन्होंने कहा था कि मिड-साइज एसयूवी समेत तीन यूटिलिटी व्हीकल लांच किए जाएंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मिलकर डेवलप किया जाएगा। यह पूछने पर कि क्या अब उन गाड़ियों का प्रोजेक्ट रद्द कर दिया गया है, रीड ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। रीड ने स्पष्ट किया कि भारत में फोर्ड का अलग से बिजनेस पहले की तरह जारी रहेगा। महिंद्रा ने कहा कि ज्वाइंट वेंचर टूटने का उसके प्रोडक्ट प्लान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इलेक्ट्रिक एसयूवी डेवलप करने की कोशिशों में वह और तेजी लाएगी।
बढ़ते खर्च को साझा करने के लिए ज्वाइंट वेंचर बना रही हैं कंपनियां
गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक और सेल्फ-ड्राइविंग कार डेवलप करने में आने वाला खर्च बढ़ रहा है। इसलिए कंपनियां विलय और गठबंधन पर जोर दे रही हैं, ताकि खर्च को साझा किया जा सके। पिछले दिनों फ्रांस की पीएसए और फिएट क्रिसलर ने विलय की घोषणा की थी। 38 अरब डॉलर का यह विलय 2021 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।
एपल ने गुरुवार को अपने चाइना स्टोर पर 39,000 गेम ऐप्स को हटा दिया, जो एक दिन में अब तक की सबसे बड़ा रिमूवल है, क्योंकि इसने सभी गेम पब्लिशर्स के लिए साल के अंत तक लाइसेंस प्राप्त करने की समय-सीमा निर्धारित की गई थी। चीनी अथॉरिटी के बिना लाइसेंस वाले गेम्स को रोकने के लिए कार्रवाई की गई।
एपल ने हटाए कुल 46 हजार ऐप्स
31 दिसंबर तक की थी समय-सीमा
कोई खामी न छूटे, इसलिए उठाया यह कदम
कुछ लोग रश ड्राइविंग करते हैं, जिससे गाड़ी के पार्ट्स समय से पहले खराब होने लगते हैं। रश ड्राइविंग का सबसे ज्यादा असर ब्रेक सिस्टम पर भी पड़ता है क्योंकि तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने पर ब्रेक सिस्टम जल्दी खराब होने लगता है, फिर चाहें वो कार के ब्रेक हों या मोटरसाइकिल के।
अमूमन हम ब्रेक को लेकर ज्यादा गंभीरता नहीं बरतते जबकि कुछ बातों का ध्यान रखकर, न केवल गाड़ी के ब्रेक की लाइफ बढ़ाई जा सकती है बल्कि मेंटेनेंस पर होने वाले खर्च की भी बचत की जा सकती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो बातें....
1. ब्रेक सिस्टम को गर्म न रहने दें
अगर ब्रेक सिस्टम ज्यादा देर तक गर्म बने रहें तो इनके पार्ट्स की उम्र तो कम होती ही है यह खराब भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको ही ब्रेक के तापमान को कम रखने की कोशिश करना होगी। अमूमन ब्रेक का तापमान चढ़ाई से उतारने पर या तेज गति में बार-बार गाड़ी रोकने से बढ़ जाता है। ऐसे में इस बात का पूरा ख्याल रखें। अनावश्यक रूप से बार-बार ब्रेक न लगाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो इस आदत को तुरंत बदले लें।
फिंगरप्रिंट स्टार्टर में उंगली टच करते ही स्टार्ट होगी बाइक, चाबी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी
2. ब्रेक को समय-समय पर चेक कराते रहें
आपकी गाड़ी की भले ही सर्विसिंग हो गई हो लेकिन फिर भी आप समय-समय पर ब्रेक चेक करवाते रहें। विशेष रूप से ऐसे लोगों को इस बात का कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना चाहिए जिनको गाड़ी के पार्ट्स या उनकी सर्विस को लेकर कुछ खास जानकारी नहीं होती और वह पूरी तरह से अपने मैकेनिक पर ही निर्भर होते हैं।
इन 10 बातों का ख्याल रखेंगे तो सालों साल चमकती-दमकती रहेगी आपकी कार,
3. दूसरी गाड़ी से बनाए रखें निश्चित दूरी
आगे चलने वाली गाड़ी के अगर आप अपनी गाड़ी बेहद करीब रखेंगे तो आपको बार-बार ब्रेक लगाना पड़ेगा और जितनी ज्यादा ब्रेकिंग उतना ज्यादा घिसाव। ऐसे में आगे चलने वाली गाड़ी से जितनी अधिक दूरी रहेगी, गाड़ी को कंट्रोल करने के उतने ज्यादा विकल्प आपके पास होंगे।
घर ला रहे हैं पहली कार, तो उत्सुकता में चेक करना न भूले ये 6 फीचर
4. गियर डाउन करने के फायदे
गाड़ी की स्पीड को कम करने के लिए गियर कम करने की युक्ति भी अपनाई जाती है। एक तयशुदा स्पीड पर जब गियर कम करते हैं तो इससे गियर बॉक्स पर बुरा असर नहीं पड़ता और मोटरसाइकिल प्रभावी ढंग से धीमी भी हो जाती है। कम से कम पहाड़ी ढलान या घाट पर उतरते वक्त तो ऐसा किया ही जा सकता है।
सर्दी के साथ दूसरे मौसम में काम आती है ये ड्राइविंग टिप्स
साइबर सिक्योरिटी के शोधकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर एड फिशिंग कैंपेन का खुलासा किया है, जिसमें ओपन सोर्स रिपॉजिटरी गिटहब (GitHub) के पेजों में छेड़छाड़ करके कम से कम 50 देशों के 6.15 लाख से अधिक फेसबुक यूजर्स के अकाउंट्स को निशाना बनाया गया है।
नेपाल बेस्ड साइबर सिक्योरिटी फर्म थ्रेटनिक्स (ThreatNix) के अनुसार, प्रभावित यूजर्स की लिस्ट प्रति मिनट 100 से अधिक एंट्रीज की तेज गति से बढ़ रही है।
असली पेज की हूबहू कॉपी बनाकर देते हैं झांसा
कई देशों के फेसबुक यूजर्स को निशाना बनाया गया
कोविड के दौरान साइबर क्राइम पांच गुना बढ़ा, वैक्सीन बुकिंग के नाम पर भी हो रही है ठगी
शोधकर्ताओं ने लगभग 500 संवेदनशील पेज खोजें
चोरी हो चुकी हैं हर 10 में से एक गेमर की आईडी, दांव पर लगे दुनियाभर के 25.5 लाख करोड़ रुपए
बिटली लिंक का उपयोग करते है स्कैमर्स
अमेजन भारत में अपने फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें जॉब पोस्टिंग टिप्स भी शामिल है। कंपनी ने इस प्रोग्राम की पहल बीते साल अमेरिका से की थी। उसका उद्देश्य कम्प्यूटर साइंस क्लास की मदद से छात्रों को कोडिंग और कम्प्यूटर के बारे में सिखाना है। वर्तमान में कंपनी अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम को लीड करने के लिए मैनेजर की हायरिंग कर रही है।
अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने इसी साल जनवरी में कहा था कि वे भारत में छोटे और मध्यम व्यवसायों को डिजिटल बनाने के लिए 1 बिलियन डॉलर (7,000 करोड़ रुपए से अधिक) का निवेश करेंगे। 21 वीं सदी में भारत-अमेरिका गठबंधन सबसे महत्वपूर्ण होगा।
बेंगलुरु में होगा हेडक्वार्टर
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन 2021 में भारत में फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम शुरू करने की योजना बना रही है। भारत में अमेजन फ्यूचर इंजीनियर के लिए रिसर्च चल रही है। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है। ये भारत से संबंधित छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमारे प्रोग्राम पर नजर रखेंगे। इसके लिए कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में होगा।
अमेजन द्वारा शेयर किए गए डेटा का मुताबिक, अमेरिका में 5,000 से अधिक स्कूलों और 550,000 से अधिक छात्रों तक अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम का विस्तार हो चुका है।
100 छात्रों को 7.32 लाख की स्कॉलरशिप मिलेगा
अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम का उद्देश्य हर साल ऐसे छात्रों का विकास करना होगा जो अंडर प्रजेंटेड और अंडर सर्व्ड हैं। इसके लिए 100 छात्रों को हर साल 10,000 डॉलर (करीब 732,000 रुपए) की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। कंपनी ने ये भी बताया कि जिन छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी उन्हें कॉलेज में पहले साल की पेड इंटर्नशिप भी दी जाएगी।
अमेजन देश में पहले ही 6.5 बिलियन डॉलर (लगभग 47,586 करोड़ रुपए) से अधिक का निवेश करने का कमिट कर चुकी है। जिसमें से इसी साल 1 बिलियन डॉलर के निवेश घोषणा कर दी है। अमेजन ने 2025 तक देश में कई लाख नौकरियां दिलाने की बात भी कही है।
अमेजन JEE रेडी लॉन्च कर चुकी
बीते साल जुलाई में अमेजन ने JEE रेडी ऐप लॉन्च किया था, जिसे हाल ही में अमेजन एकेडमी का नाम दिया गया है। यह भारतीय इंजीनियरिंग परीक्षा IIT-JEE की तैयारी करने में छात्रों की मदद करने के लिए बनाया गया है। यूनिसेफ के अनुसार, देश में 1.5 मिलियन से अधिक स्कूल और 250 मिलियन बच्चे हैं।
गूगल और माइक्रोसॉफ्ट भी इसी राह पर
अमेजन की तरह गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों भी लंबे समय से भारतीय छात्रों में रुचि दिखा रही हैं। फेसबुक ने इस साल की शुरुआत में एडुटेक स्टार्टअप अनएकेडमी में निवेश किया है। वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के साथ मिलकर छात्रों के लिए डिजिटल सेफ्टी और आग्युमेंटेड रियलिटी प्लेटफॉर्म भी दिया है।
यह साल ऑटो निर्माताओं के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है लेकिन नया साल बाइक प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। कोरोना के कारण लोगों का रुझान खुद के वाहन के प्रति बढ़ा है और ऐसे में बाइक्स की बढ़ी मांग से कंपनियां भी उत्साहित हैं। ऑटो कंपनियां 2021 की शुरुआत से ही इलेक्ट्रिक, क्रूजर समेत कई नई बाइक लॉन्च करने जा रही हैं।
इन अपकमिंग बाइक्स में से कुछ को कई बार रोड टेस्ट के दौरान भारतीयों सड़कों पर फर्राटे भरते देखा जा चुका है। अगर आप नए साल में बाइक का प्लान कर रहे हैं तो यहां हमने पांच अपकमिंग बाइक्स की लिस्ट तैयार की है, जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नीचे देखें लिस्ट...
हीरो AE 47 (Hero AE 47)
संभावित कीमत: 1.25 लाख रुपए
टीवीएस जेपेलिन-आर (TVS Zeppelin R)
संभावित कीमत: 1.15 लाख रुपए
टीवीएस फिएरो 125 (TVS Fiero 125)
संभावित कीमत: 70 हजार रुपए
फिंगरप्रिंट स्टार्टर में उंगली टच करते ही स्टार्ट होगी बाइक, चाबी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी
बजाज पल्सर आरएस 250 (Bajaj Pulsar RS 250)
संभावित कीमत: 1.2 लाख रुपए
बजाज अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर 250 को नए फीचर्स के साथ उतार सकती है। माना जा रह है कि यह पल्सर आरएस 250 होगी जिसके डिजाइन एलिमेंट्स आरएस 200 की तरह ही होंगे, लेकिन इसमें डोमिनार 250 का इंजन होगा। इस बाइक में एबीएस, एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा।
रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर (Royal Enfield 650 Cruiser)
संभावित शुरुआती कीमत: 3.5 लाख रुपए
रॉयल इनफिल्ड की बुलेट (क्लासिक 350) देश में में काफी लोकप्रिय है। अब कंपनी अपनी पकड़ और मजबूत बनाने के लिए ट्रू क्रूजर सेगमेंट में उतरने जा रही है। कंपनी रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर के नाम से नए साल में भारतीय बाजार में बाइक लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को कंपनी ने आरई 650 टि्वन प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया है। अगले साल पहली छमाही में कंपनी इस बाइक को लॉन्च कर सकती है।