
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3jy6X8J
भारत में दिवाली का त्यौहार काफी शुभ होता है और ग्राहक आमतौर पर दिवाली या धनतेरस पर सभी बड़ी खरीदारी करते हैं। इसमें वाहन खरीद भी शामिल है, और कंपनियों की भी आमतौर पर इस समय बिक्री में भारी वृद्धि होती है। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, कार निर्माता आम तौर पर दिवाली के समय अपनी कुछ महत्वपूर्ण कार लॉन्च की शुरुआत करते हैं, जिससे वाहन को शुरुआती बिक्री में बढ़ावा मिलता है।
इस वर्ष भी फेस्टिव सीजन के दौरान बड़े पैमाने पर कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें नई-जनरेशन मॉडल के साथ-साथ पूरी तरह से नई कारें भी शामिल हैं। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पांच ऐसी कारों की लिस्ट तैयार की है, जो फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च होने वाली हैं...
1. किआ सोनेट
2. टोयोटा अर्बन क्रूजर
3. नेक्स्ट जनरेशन महिंद्रा थार
4. नेक्स्ट जनरेशन हुंडई i20
5. नेक्स्ट जनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो
ये भी पढ़ सकते हैं...
1. हुंडई और किआ को चुनौती देने भारत आ रही हैं जर्मन कंपनी की 7 कारें, देखें आपके लिए कौन सी बेहतर
अक्सर कई लोग हमारा फोन मांग लेते हैं और जिस काम के लिए फोन लेते हैं उसे छोड़कर दूसरी चीजें (जैसे फोटो-वीडियो) खंगालने लगते हैं, ऐसे में अगर किसी को फोन देते वक्त यह डर बना रहता है कि कोई आपका पर्सनल डेटा न देख ले या आपका निजी डेटा किसी गलत हाथ में न लग जाए, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों या अन्य किसी व्यक्ति को बिंदास होकर फोन दे सकेंगे। आपके फोटो-वीडियो न सिर्फ सुरक्षित रहेंगे बल्कि आप जो ऐप खोल कर देंगे, दूसरा यूजर उसके अलावा कुछ भी एक्सेस नहीं कर पाएगा। अगर वो देखने की कोशिश भी करता है, तो तमाम कोशिशें करने के बाद थक-हार कर आपका फोन वापस लौटा देगा।
तो चलिए शुरू करते हैं....
1. सबसे पहले फोन की सेटिंग्स (Settings) में जाएं।
2. सेटिंग्स में जाने के बाद सिक्योरिटी (Security) पर क्लिक करें। नोट- कुछ फोन्स में यह Biomertrics And Security नाम से भी हो सकता है।
3. सिक्योरिटी में जाकर स्क्रीन पिनिंग (Screen Pinning) ऑप्शन देखें। नोट- कुछ फोन्स में स्क्रीन पिनिंग ऑप्शन, Others Security Settings में जाकर ढूंढा जा सकता है।
4. 'स्क्रीन पिनिंग' ऑप्शन ढूंढ पर उसे ऑन कर दें। साथ ही 'Lock The Device When Screen Pinning is Cancelled' या 'Ask For Patten Before Unpinning' ऑप्शन भी ऑन कर दें।
5. इसके बाद रिसेंट बटन को क्लिक कर, जिस ऐप को दिखना चाहते हैं, उसके आइकन पर या उसके सेटिंग पर क्लिक करें।
6. क्लिक करते ही पिन दिस ऐप (Pin This App) का ऑप्शन सामने आएगा, उस पर भी क्लिक करें।
7. पिन कर क्लिक करते ही 'स्क्रीन इज लॉक' का मैसेज दिखाई देगा। इसका मतलब यह है कि उस ऐप के अलावा अन्य व्यक्ति कुछ और नहीं कर पाएगा। बैक, मेन्यू समेत सभी बटन इन-एक्टिव हो जाएंगे। इस स्थिति में अगर कोई कॉल आता है वो वह बैक स्क्रीन पर बजता रहेगा, यूजर उसे रिसीव नहीं कर पाएगा। अगर फोन लॉक भी करता है, तो अनलॉक करने पर वापस उसे वहीं स्क्रीन दिखाई देगी।
इसे हटाने का तरीका क्या है
8. इस सेटिंग से बाहर निकलने के लिए, यूजर रिसेंट बटन और बैक बटन, दोनों को एक साथ दबाए। ऐसे करने से फोन लॉक स्क्रीन पर चला जाएगा। उसके बाद यूजर पैटर्न, पासवर्ड, पिनकोड (जिस भी तरीके से फोन लॉक किया हो) डालकर फोन अनलॉक कर सकेगा। ऐसे करने से फोन वापस मेन स्क्रीन पर चला जाएगा।
ये भी पढ़ सकते हैं....
पिछले हफ्ते जिओनी ने लंबे समय भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने लो बजट स्मार्टफोन जिओनी मैक्स के साथ बाजार में वापसी की। इसे खासतौर से बेसिक स्मार्टफोन लवर्स के लिए डिजाइन किया है, जो कम बजट में स्मार्टफोन का शौक पूरा करना चाहते हैं।
जिओनी के इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को कुछ नया मिलेगा या नहीं, और कीमत के हिसाब से ये स्मार्टफोन कितना पावरफुल है। इन सभी बातों को इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं...
जिओनी मैक्स की कीमत
सबसे पहले बात करते हैं फोन की कीमत की। कंपनी ने इसे सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 5999 रुपए है। यह ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में उपलब्ध है। इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
फोन में बेस्ट पार्ट क्या?
कीमत के हिसाब से इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो इसे अपने सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोन से बेहतर बना रहे हैं। जैसे की इसके कैमरा फीचर्, पावरफुल बैटरी, बड़ा डिस्प्ले।
1. सबसे पहले बात करते हैं डिस्प्ले की। फोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। जिसमें ड्यूड्रॉप कटआउट मिलता है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलता है। इस कीमत के अन्य स्मार्टफोन जैसे सैमसंग M01 कोर (कीमत: 6040 रुपए) में 5.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। हालांकि इसका क्लोज कॉम्पीटीटर टेक्नो स्पार्क गो (कीमत: 5599 रुपए) है, जो इससे 400 रुपए सस्ता है और इसमें भी 6.1 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है।
2. अब बात करते हैं इसकी बैटरी की। तो फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तो नहीं लेकिन बैटरी बैकअप अच्छा-खासा मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 28 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें 5000 एमएएच बैटरी मिलती है, जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। यानी फोन पावरबैंक का भी काम करेगा, इससे आप किसी अन्य फोन या लो पावर गैजेट जैसे नेकबैंड या ट्रूली वायरलेस इयरफोन को भी चार्ज कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में फोन से 24 घंटे गाने सुने जा सकते हैं या 9 घंटे से ज्यादा समय तक मूवी देखा जा सकती है या 42 घंटे तक लगातार बात की जा सकती है या 12 घंटे तक लगातार गेम खेले जा सकते हैं।
3. फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ बोकेह लेंस दिया हुआ है। साथ ही सेल्फी लेने का काम फ्रंट में मिलने वाला 5 मेगापिक्सल का लेंस करता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें महंगे फोन में मिलने वाला स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा कैमरा ऑडियो नोट, टाइम लैप्स, फेस ब्यूटी, एचडीआर मोड और बोकेह मोड सपोर्ट करता है।
4. स्टोरेज की बात करें तो, फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इसमें ऑन बोर्ड 32 जीबी का स्टोरेज और 2 जीबी की रैम मिल जाती है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिस पर पबजी जैसे हैवी तो नहीं लेकिन गेमिंग जरूर की जा सकती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर मिल जाता है। इसलिए कीमत के हिसाब से इसके फीचर्स को देखते हुए इसका फर्स्ट ओपिनियम बेहतर है।
ये भी पढ़ सकते हैं...
1. मोटो G9 बजट प्राइस टैग के साथ लॉन्च, 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा और पावरफुल बैटरी मिलेगी; जानिए कीमत के हिसाब से कितना पावरफुल है फोन?