The Redmi Note 9 Pro and Note 9 Pro Max are both pretty solid options in the mid-range segment offering a good balance of premium design, stable hardware, and smooth software experience.from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3jy6X8J
The Redmi Note 9 Pro and Note 9 Pro Max are both pretty solid options in the mid-range segment offering a good balance of premium design, stable hardware, and smooth software experience.
The Nokia 5.3 was officially unveiled earlier this year and should compete with various budget smartrphone in India from Xiaomi, Realme, Samsung and other.
Students return to school in Europe, with measures in place regarding social distancing and the wearing of masks to protect against the spread of coronavirus.
'Modi idli' posters have been put up in various parts of the city as part of giving wide publicity to the initiative, a brainchild of BJP propaganda cell state vice president Mahesh.
While the JEE-Mains is already considered as one of the toughest in the world to crack, netizens came out in support of students for appearing for the engineering entrance exam amid corona scare. Many shared their good wishes over microblogging site Twitter.
Facebook Inc said on Tuesday that it was preparing for Myanmar's general election in November by improving the detection and removal of hate speech and content that incites violence and preventing the spread of misinformation.
U.S. President Donald Trump's restrictions on China's Huawei Technologies Co Ltd [HWT.UL] have sparked widespread stockpiling of unsold product across the chip industry, and Washington's proposed aid to bolster the sector falls far short of what is needed to fill the gap, an analyst told Reuters.
Facebook Inc on Tuesday said it would stop Australians sharing news content on its platforms if a proposal to make it pay local media outlets for their content becomes law, further escalating tension with the Australian government.
Facebook Inc said on Tuesday that it was preparing for Myanmar's 2020 election scheduled for November by improving the detection and removal of hate speech and content that incites violence, and preventing the spread of misinformation.भारत में दिवाली का त्यौहार काफी शुभ होता है और ग्राहक आमतौर पर दिवाली या धनतेरस पर सभी बड़ी खरीदारी करते हैं। इसमें वाहन खरीद भी शामिल है, और कंपनियों की भी आमतौर पर इस समय बिक्री में भारी वृद्धि होती है। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, कार निर्माता आम तौर पर दिवाली के समय अपनी कुछ महत्वपूर्ण कार लॉन्च की शुरुआत करते हैं, जिससे वाहन को शुरुआती बिक्री में बढ़ावा मिलता है।
इस वर्ष भी फेस्टिव सीजन के दौरान बड़े पैमाने पर कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें नई-जनरेशन मॉडल के साथ-साथ पूरी तरह से नई कारें भी शामिल हैं। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पांच ऐसी कारों की लिस्ट तैयार की है, जो फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च होने वाली हैं...
1. किआ सोनेट

2. टोयोटा अर्बन क्रूजर

3. नेक्स्ट जनरेशन महिंद्रा थार

4. नेक्स्ट जनरेशन हुंडई i20

5. नेक्स्ट जनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो

ये भी पढ़ सकते हैं...
1. हुंडई और किआ को चुनौती देने भारत आ रही हैं जर्मन कंपनी की 7 कारें, देखें आपके लिए कौन सी बेहतर
Japanese American families who returned home after the war faced prejudice and discrimination. They had a hard time finding jobs, housing, and respect. Yet even in those difficult days, there were acts of kindness and generosity that gave them hope.
Joyce's family is forging ahead with a Thanksgiving holiday feast in Virginia and she plans to join them. They plan to set up plywood tables on sawhorses in a large garage so they can sit 6 feet apart where "it will be almost like camping."
Scelidosaurus was a 13-foot-long (4-meters-long), four-legged plant-eater covered in spiky, bony armor.
The report compared female-managed firms, which account for only about 13 percent of all large capitalization US mutual funds, against all-male firms, which comprise more than three-quarters of all funds
Facebook Inc will block news sharing on its platforms in Australia if a proposal to force the U.S. tech giant to share revenue with local media outlets for featuring their content becomes law, the firm said in a statement published on Tuesday.
Amazon.com relies on extensive worker surveillance to boost employee output and potentially limit unionization efforts around the United States, says a research paper issued on Monday by the Open Markets Institute.अक्सर कई लोग हमारा फोन मांग लेते हैं और जिस काम के लिए फोन लेते हैं उसे छोड़कर दूसरी चीजें (जैसे फोटो-वीडियो) खंगालने लगते हैं, ऐसे में अगर किसी को फोन देते वक्त यह डर बना रहता है कि कोई आपका पर्सनल डेटा न देख ले या आपका निजी डेटा किसी गलत हाथ में न लग जाए, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों या अन्य किसी व्यक्ति को बिंदास होकर फोन दे सकेंगे। आपके फोटो-वीडियो न सिर्फ सुरक्षित रहेंगे बल्कि आप जो ऐप खोल कर देंगे, दूसरा यूजर उसके अलावा कुछ भी एक्सेस नहीं कर पाएगा। अगर वो देखने की कोशिश भी करता है, तो तमाम कोशिशें करने के बाद थक-हार कर आपका फोन वापस लौटा देगा।
तो चलिए शुरू करते हैं....
1. सबसे पहले फोन की सेटिंग्स (Settings) में जाएं।

2. सेटिंग्स में जाने के बाद सिक्योरिटी (Security) पर क्लिक करें। नोट- कुछ फोन्स में यह Biomertrics And Security नाम से भी हो सकता है।

3. सिक्योरिटी में जाकर स्क्रीन पिनिंग (Screen Pinning) ऑप्शन देखें। नोट- कुछ फोन्स में स्क्रीन पिनिंग ऑप्शन, Others Security Settings में जाकर ढूंढा जा सकता है।

4. 'स्क्रीन पिनिंग' ऑप्शन ढूंढ पर उसे ऑन कर दें। साथ ही 'Lock The Device When Screen Pinning is Cancelled' या 'Ask For Patten Before Unpinning' ऑप्शन भी ऑन कर दें।

5. इसके बाद रिसेंट बटन को क्लिक कर, जिस ऐप को दिखना चाहते हैं, उसके आइकन पर या उसके सेटिंग पर क्लिक करें।

6. क्लिक करते ही पिन दिस ऐप (Pin This App) का ऑप्शन सामने आएगा, उस पर भी क्लिक करें।

7. पिन कर क्लिक करते ही 'स्क्रीन इज लॉक' का मैसेज दिखाई देगा। इसका मतलब यह है कि उस ऐप के अलावा अन्य व्यक्ति कुछ और नहीं कर पाएगा। बैक, मेन्यू समेत सभी बटन इन-एक्टिव हो जाएंगे। इस स्थिति में अगर कोई कॉल आता है वो वह बैक स्क्रीन पर बजता रहेगा, यूजर उसे रिसीव नहीं कर पाएगा। अगर फोन लॉक भी करता है, तो अनलॉक करने पर वापस उसे वहीं स्क्रीन दिखाई देगी।
इसे हटाने का तरीका क्या है
8. इस सेटिंग से बाहर निकलने के लिए, यूजर रिसेंट बटन और बैक बटन, दोनों को एक साथ दबाए। ऐसे करने से फोन लॉक स्क्रीन पर चला जाएगा। उसके बाद यूजर पैटर्न, पासवर्ड, पिनकोड (जिस भी तरीके से फोन लॉक किया हो) डालकर फोन अनलॉक कर सकेगा। ऐसे करने से फोन वापस मेन स्क्रीन पर चला जाएगा।

ये भी पढ़ सकते हैं....
The flames licked the Bronze Age ruins near the tomb of Agamemnon, the king of Mycenae and leader of the Greek city-state forces during the Trojan War.
Past studies have shown the berry's extract may act as an inflammation inhibitor, which doctors believe could help prohibit the severe inflammatory response caused by the coronavirus.
Zoom Video Communications Inc raised its annual revenue forecast by more than 30% after comfortably beating quarterly estimates on Monday as it converts more of its huge free user base to paid subscriptions.
Highflying shares of Apple Inc and Tesla Inc surged again on Monday as stock splits took effect and attracted more buying from investors.
Facebook Inc said on Monday it is partnering with external researchers to examine the impact of the social media site on society during the 2020 U.S. presidential election.
The Moto G9 will rival the likes of Xiaomi Redmi Note 9 and Samsung Galaxy M21 in India.
Alia Bhatt and Mahesh Bhatt's recently released 'Sadak 2' has beaten KRK's 'Deshdrohi' to become the worst-rated Bollywood movie on IMDb.
They identified the areas of the brain responsible for the delicate balance between desiring gain and avoiding potential loss along the way.
PhonePe will offer the merchant partners a personalized store page on the PhonePe app. This will list everything including the products they sell, store timings and home delivery options. It will allow PhonePe users to discover stores near their location, and also contact the store directly.
The Australian operation of Chinese telecommunications equipment maker Huawei said on Monday it would end its sponsorship of a national rugby league team a year earlier than expected due to a downturn in its business.
The new Redmi 9 from Xiaomi is the latest budget offering from the company that competes against the Realme C12 and Samsung Galaxy M01s.
The last time asteroid 2011 ES4 flew by Earth, it was visible from ground for four days.
When the child leaves the house, the transmitter will cause a sound in the receiver which will indicate the child has moved out of the house. It is very useful for parents of young children and costs nearly Rs 1,000.
Samsung is making 16GB LPDDR5 RAM chips using the extreme ultraviolet (EUV) technology. This makes it the first memory module to be mass produced using this technology. Incidentally, 16GB is also the highest capacity in RAM availability for smartphones.
Bollywood Singer Neha Kakkar's name made it to the top of the merit list for admission to an undergraduate program at a Manikchak College on Friday.
At its closest approach, the asteroid will be 1.2 lakh km away. It means the asteroid will be closer to Earth than the Moon, which is 3.84 lakh km away from our home planet.
At a factory south of Japan's Toyota City, robots have started sharing the work of qualitycontrol inspectors, as the pandemic accelerates a shift from Toyota's vaunted "go and see" system which helped revolutionise mass production in the 20th century.पिछले हफ्ते जिओनी ने लंबे समय भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने लो बजट स्मार्टफोन जिओनी मैक्स के साथ बाजार में वापसी की। इसे खासतौर से बेसिक स्मार्टफोन लवर्स के लिए डिजाइन किया है, जो कम बजट में स्मार्टफोन का शौक पूरा करना चाहते हैं।
जिओनी के इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को कुछ नया मिलेगा या नहीं, और कीमत के हिसाब से ये स्मार्टफोन कितना पावरफुल है। इन सभी बातों को इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं...
जिओनी मैक्स की कीमत
सबसे पहले बात करते हैं फोन की कीमत की। कंपनी ने इसे सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 5999 रुपए है। यह ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में उपलब्ध है। इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

फोन में बेस्ट पार्ट क्या?
कीमत के हिसाब से इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो इसे अपने सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोन से बेहतर बना रहे हैं। जैसे की इसके कैमरा फीचर्, पावरफुल बैटरी, बड़ा डिस्प्ले।
1. सबसे पहले बात करते हैं डिस्प्ले की। फोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। जिसमें ड्यूड्रॉप कटआउट मिलता है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलता है। इस कीमत के अन्य स्मार्टफोन जैसे सैमसंग M01 कोर (कीमत: 6040 रुपए) में 5.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। हालांकि इसका क्लोज कॉम्पीटीटर टेक्नो स्पार्क गो (कीमत: 5599 रुपए) है, जो इससे 400 रुपए सस्ता है और इसमें भी 6.1 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है।

2. अब बात करते हैं इसकी बैटरी की। तो फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तो नहीं लेकिन बैटरी बैकअप अच्छा-खासा मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 28 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें 5000 एमएएच बैटरी मिलती है, जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। यानी फोन पावरबैंक का भी काम करेगा, इससे आप किसी अन्य फोन या लो पावर गैजेट जैसे नेकबैंड या ट्रूली वायरलेस इयरफोन को भी चार्ज कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में फोन से 24 घंटे गाने सुने जा सकते हैं या 9 घंटे से ज्यादा समय तक मूवी देखा जा सकती है या 42 घंटे तक लगातार बात की जा सकती है या 12 घंटे तक लगातार गेम खेले जा सकते हैं।

3. फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ बोकेह लेंस दिया हुआ है। साथ ही सेल्फी लेने का काम फ्रंट में मिलने वाला 5 मेगापिक्सल का लेंस करता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें महंगे फोन में मिलने वाला स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा कैमरा ऑडियो नोट, टाइम लैप्स, फेस ब्यूटी, एचडीआर मोड और बोकेह मोड सपोर्ट करता है।

4. स्टोरेज की बात करें तो, फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इसमें ऑन बोर्ड 32 जीबी का स्टोरेज और 2 जीबी की रैम मिल जाती है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिस पर पबजी जैसे हैवी तो नहीं लेकिन गेमिंग जरूर की जा सकती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर मिल जाता है। इसलिए कीमत के हिसाब से इसके फीचर्स को देखते हुए इसका फर्स्ट ओपिनियम बेहतर है।

ये भी पढ़ सकते हैं...
1. मोटो G9 बजट प्राइस टैग के साथ लॉन्च, 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा और पावरफुल बैटरी मिलेगी; जानिए कीमत के हिसाब से कितना पावरफुल है फोन?