Sunday, September 13, 2020

Kia से Royal Enfield तक, भारत में इस महीने लॉन्च होंगे ये कार और बाइक

नई दिल्ली ऑटोमोबाइल बाजार के लिए सितंबर का महीना काफी गुलजार रहने वाला है। इस महीने कई नई कारों से लेकर बाइक तक बाजार में एंट्री करने वाली हैं। इसमें Kia, Skoda Toyota और Royal Enfield जैसे ब्रैंड्स शामिल है। तो आइए जानते हैं कौन से नए मॉडल्स की एंट्री इस महीने भारतीय बाजार में होने वाली है।

फेस्टिवल सीजन से पहले सभी बड़े ब्रैंड अपने नए मॉडल्स भारतीय बाजार में उतार रहे हैं। इसमें सिडैन, एसयूवी से लेकर क्लासिक बाइक्स तक शामिल हैं।


Kia से Royal Enfield तक, भारत में इस महीने लॉन्च होंगे ये कार और बाइक

नई दिल्ली

ऑटोमोबाइल बाजार के लिए सितंबर का महीना काफी गुलजार रहने वाला है। इस महीने कई नई कारों से लेकर बाइक तक बाजार में एंट्री करने वाली हैं। इसमें Kia, Skoda Toyota और Royal Enfield जैसे ब्रैंड्स शामिल है। तो आइए जानते हैं कौन से नए मॉडल्स की एंट्री इस महीने भारतीय बाजार में होने वाली है।



​रॉयल एनफील्ड की Meteor 350- 22 सितंबर
​रॉयल एनफील्ड की Meteor 350- 22 सितंबर

रॉयल एलफील्ड भी इस महीने भारत में अपनी Royal Enfield Meteor 350 लॉन्च करेगी। इस बाइक की कीमत 1.65 लाख रुपये से 1.85 लाख रुपये हो सकती है। भारत में यह बाइक 22 सितंबर को लॉन्च होगी।



​टोयोटा अर्बन क्रूजर
​टोयोटा अर्बन क्रूजर

टोयोटा अर्बन क्रूजर मारुति और टोयोटा के बीच पार्टनरशिप के तहत लॉन्च की जाएगी। यह कार मारुति की विटारा ब्रेजा का रिबैज्ड वर्जन है। कार की लॉन्चिंग डेट अभी तय नहीं है। इसकी कीमत 8.5 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है।



​स्कोडा रैपिड - 17 सितंबर
​स्कोडा रैपिड - 17 सितंबर

स्कोडा रैपिड भारत 17 सितंबर को लॉन्च होगी। इस कार की कीमत 8.5 लाख रुपये से 12.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। यह कार 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है।



​किआ सॉनेट- 18 सितंबर
​किआ सॉनेट- 18 सितंबर

किआ सॉनेट कंपनी की भारत में तीसरी कार है। इस कार को किआ भारत में 18 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। भारत में इस कार की कीमत 6.5 लाख रुपये से 12.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।





from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/3bVDT8l

No comments:

Post a Comment