ऑल्टो जापान में कंपनी की सबसे पुरानी कारों में से एक है। जापान में यह कार 1979 में लॉन्च हुई थी। कंपनी इस मॉडल को अभी तक 7 जेनेरेशन में अपडेट कर चुकी है। कंपनी इस पॉप्युलर कार का 8th जेनेरेशन मॉडल इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है।
नई दिल्ली
दिग्गज कार निर्माता कंपनी Suzuki अपने कई मौजूदा मॉडल्स के नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी आने वाले कुछ समय में Alto, WagonR और Vitara के नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लाएगी। ये सभी मॉडल कंपनी के घरेलू बाजार यानी जापान में काफी पॉप्युलर हैं।इन नई कारों की डिजाइन से लेकर फीचर्स तक बदलाव किया जाएगा।
जनवरी में लॉन्च हो सकती है नई विटारा
सुजुकी विटारा का 5th जेनेरेशन मॉडल जनवरी 2021 में लॉन्च हो सकता है। इस कार में नया हाईब्रिड पावरट्रेन, 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 48V माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट्स भी दी जी सकती है।
साल के अंत तक आ सकती है नई ऑल्टो
ऑल्टो जापान में कंपनी की सबसे पुरानी कारों में से एक है। जापान में यह कार 1979 में लॉन्च हुई थी। कंपनी इस मॉडल को अभी तक 7 जेनेरेशन में अपडेट कर चुकी है। कंपनी इस पॉप्युलर कार का 8th जेनेरेशन मॉडल इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है।
अगले साल आएगी नई वैगनआर
नेक्स्ट जेनेरेश वैगनआर भारत में दिसंबर 2021 में लॉन्च हो सकती है। मौजूदा समय में यह कार अपने 6th जेनेरेशन मॉडल में है। कंपनी अगले साल के अंत तक इस कार का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल पेश कर सकती है।
from Automobile News in Hindi ऑटोमोबाइल न्यूज, Auto Industry News https://ift.tt/32qH2u4
No comments:
Post a Comment